Shuru
Apke Nagar Ki App…
चंबल घाट पर पीपो के पुल पर रेलिंग लगने का कार्य शुरू कर्मचारियों द्वारा तेज गति से कार्य चलता हुआ कर्मचारियों के अनुसार 25 दिसंबर को सुबह होगा आवागमन शुरू
सुनील वर्मा
चंबल घाट पर पीपो के पुल पर रेलिंग लगने का कार्य शुरू कर्मचारियों द्वारा तेज गति से कार्य चलता हुआ कर्मचारियों के अनुसार 25 दिसंबर को सुबह होगा आवागमन शुरू
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक स्लग :-24 घंटे में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, एंकर :-थाना एलाऊ पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को महज़ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध चाकू भी बरामद कर लिया है। बी ओ :-पुलिस के अनुसार, 21 दिसंबर 2025 की रात थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी रविन्द्र सिंह के सिर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला किया गया था। गंभीर रूप से घायल रविन्द्र सिंह को जिला अस्पताल मैनपुरी ले जाया गया, जहां से सैफई रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई उमाशंकर पुत्र लज्जाराम की तहरीर पर थाना एलाऊ में मु.अ.सं. 417/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देश पर टीम गठित की गई। मैनपुरी–किशनी मार्ग पर मोक्षधाम जाने वाली सड़क के पास से रोबिन पुत्र नन्हे निवासी ग्राम बहादुरपुर, उम्र लगभग 36 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। *बाइट :- अरुण कुमार सिंह एसपी सिटी मैनपुरी*1
- ब्रेकिंग न्यूज़ वीडियो वायरल हो रहा है तेजी के साथ यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग,बस जलकर हुई खाक, यात्रियों ने बस से कूदकर बचाई अपनी जान। आग लगने के कारणों अभी पता शार्ट सर्किट होने की आशंका। कड़ी मसक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस की घटना।1
- कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव में अधिवक्ताओं का उत्साह, कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान जारी1
- क्षेत्र के भदेही माइनर के नगला झबरा में हुई खंदी,खंदी होने से सौ बीघा फसल हुई जलमग्न,परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन किशनी। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भदेही के नगला झबरा व नगला गोकुल के बीच माइनर में मांगलवार सुबह 7 बजे खंदी हो गई। जिस कारण किसानों की सौ बीघा फसल जलमग्न हो गई।जानकारी पर कड़ाके की ठंड में किसान खेतों पर दौड़े और खंदी को बंद करने की कोशिश की पर सफलता न मिलने पर किसानों में सफाई के नाम पर खाना पूर्ति का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया तथा डीएम से खंदी बंद करवाने की मांग की है।बाद में जेई ने जीसीबी मशीन से खंदी को बंद करवाया। ग्राम पंचायत भदेही के पास गांव नगला झबरा व नगला गोकुल के पास से एक माइनर निकलता है।ग्रामीण प्रवल प्रताप,रामअवतार शाक्य,रुपेश, धनपाल, राजपाल,कैलाश, दिनेश,शीशपाल,आदि ने बताया कि खंदी होने का पहला कारण नहर विभाग द्वारा नगला गोकुल के पास एक पुलिया के निर्माण करवाया गया है जिसमें पानी की सतह से ऊपर ढोल डाले गए है जिसके चलते पानी पास नही होता है व जेई द्वारा अभी हाल में ही माइनर की सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करके मौके के फोटो खींच लिए गए। जबकि माइनर की ठीक से सिल्ट सफाई नहीं कराई गई।मौके पर ग्रामीणों ने विरोध भी किया पर जेई ने कोई सुनवाई नहीं की और चले गए।किसानों को जो शंका थी मंगलवार की सुबह वही हो गया। माइनर में पानी आया तो माइनर में खंदी हो गई।जिस कारण किसानों की सौ बीघा फसल जिसमे आलू की 50 बीघा व 50 बीघा गेंहू जलमग्न हो गए।जानकारी होते ही किसान कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच खंडी को बंद करने के लिए दौड़ पड़े।ग्रामीणों ने नहर विभाग के जेई को फोन लगाकर जानकारी भी देनी चाही पर उनका फोन रिसीव नहीं किया गया।परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से लापरवाह जेई के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए फसल नुकसान के मुआवजा की मांग की है।वहीं जानकारी पर जेई संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर माइनर में हुई खंदी को जेसीबी मशीन से बंद करवाया। जेई संजय सिंह का कहना है कि खंदी होने के बाद ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे सिल्ट सफाई न करने का आरोप बेबुनियाद है।पुलिया में पानी की सतह से ऊंचे ढोल पड़े होने की वह जांच करवाकर कार्यवाही करेंगे। फोटो1
- संवाददाता- मंडल ब्यूरो चीफ राजीव कुमार सिंह सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश किसान मसीहा की जयंती पर गूंजी 'किसान आयोग' की मांग, भारतीय हलधर किसान यूनियन ने भरी हुंकार किरावली (आगरा)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के सच्चे मार्गदर्शक स्वर्गीय श्री चौधरी चरण सिंह जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर आज, 23 दिसंबर 2025 को 'भारतीय हलधर किसान यूनियन' द्वारा किरावली अनाज मंडी स्थित उनकी प्रतिमा पर "किसान दिवस" का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों और क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने चौधरी साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। किसान आयोग और ग्रामीण विकास के लिए उठी आवाज श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए युवा जिला अध्यक्ष लवकेश सोलंकी ने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने सरकार से 'किसान आयोग' तथा 'ग्रामीण न्याय एवं विकास समिति' के गठन की पुरजोर मांग की। सोलंकी ने कहा, "चौधरी चरण सिंह जी का सपना तभी साकार होगा जब किसान आर्थिक रूप से स्वतंत्र होगा। किसान आयोग का गठन आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य और न्याय मिल सके।" संगठन की एकजुटता और संकल्प कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोपाल सिकरवार और राष्ट्रीय सचिव ब्रह्मदेव इंदौलिया ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। प्रदेश अध्यक्ष कृष्णगोपाल भदौरिया और जिला अध्यक्ष अशफाक अली ने किसानों को एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि यूनियन किसानों के हक की लड़ाई सड़कों से लेकर शासन तक लड़ती रहेगी। प्रमुख रूप से रहे उपस्थित इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्नलिखित पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक सम्मिलित रहे: संगठन पदाधिकारी: युवा मुख्य महासचिव विवेक सोलंकी, श्री ललितेश जी, सियाराम सोलंकी, तहसील अध्यक्ष होम सिंह चाहर। मीडिया प्रभारी: प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव कुमार सिकरवार एवं जिला मीडिया प्रभारी बहादुर सिंह। गणमान्य जन: ओमकार सिंह, ओमवीर सिंह जी, वरिष्ठ नेता श्री भीष्मपाल सिंह जी एवं पूर्व प्रधान श्री महावीर सिंह जी। कार्यक्रम के अंत में सभी किसान भाइयों ने संकल्प लिया कि वे चौधरी चरण सिंह जी के आदर्शों पर चलकर कृषि प्रधान भारत की उन्नति में अपना योगदान देंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय किसान भाई मौजूद रहे और 'किसान एकता जिंदाबाद' के नारों से मंडी परिसर गूंज उठा। पत्रकार ब्यूरो चीफ, डिस्ट्रिक्ट हैंड,प्रैस रिपोर्टर राजीव कुमार सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश 🙏 🇮🇳 🚩 ✍️ अखबार समृद्ध भारत हिंदी दैनिक समाचार पेपर जबलपुर मध्य प्रदेश 9756737560 = 94588754224
- Post by उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश1
- मैनपुरी में एक दबंग ने दो भाइयों और एक बहन पर खौलती चाय फेंक दी। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के क्रिश्चियन तिराहा स्थित सतनाम कलेक्शन बाजार के पास हुई। बिछिया गांव निवासी सरबजीत (18), माधुरी और संजीव कश्यप शहर के क्रिश्चियन तिराहा स्थित सतनाम कलेक्शन बाजार आए थे। वहां पहले से मौजूद किशन पुत्र रघुवीर और उसके साथियों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर पास ही बन रही चाय का भगोना उठाकर तीनों भाई-बहनों पर डाल दिया गया। खौलती चाय गिरने से सरबजीत, माधुरी और संजीव के चेहरे झुलस गए। तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। संजीव ने बताया कि मामूली कहासुनी के बाद ही यह घटना हुई। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का भी दौरा किया। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि यह मामला मारपीट से जुड़ा है। मारपीट के दौरान ही खौलती चाय परिवार के सदस्यों पर डाली गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।2
- ◆ राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई में महिला हुई बेहोश, मचा हड़कंप ★ न्याय की आस लेकर पहुंची पीड़िता आयोग के सामने गिरी बेसुध ✦ सर्किट हाउस में चल रही जनसुनवाई बीच में रुकी, महिला की बिगड़ी हालत ➤ 2023 से लंबित मुकदमे का दर्द, आयोग के सामने बेहोश हुई महिला ❖ लंबे समय से न्याय न मिलने से अवसाद में थी पीड़िता ⚠ तीन दिन से भूखी महिला आयोग की जनसुनवाई में बेहोश ✪ अध्यक्ष बबीता चौहान ने दिखाई मानवीय संवेदनशीलता, खुद पिलाया ORS ➠ महिला आयोग अध्यक्ष ने तत्काल 108 बुलवाकर पीड़िता को अस्पताल भेजा ◆ एम्बुलेंस आने तक सर्किट हाउस गेट पर खड़ी रहीं बबीता चौहान ★ घरेलू हिंसा के मामलों की भरमार, जनसुनवाई में खुली हकीकत ✦ बांग्लादेश मुद्दे पर बोलीं बबीता चौहान, सरकार लेगी संज्ञान1
- लड़की की शादी में सरकार देगी एक लाख रुपए 60 हज़ार रुपए लड़की के अकाउंट में ।1