अस्पताल परिसर से कट गए प्रतिबंधित पेड़ जिम्मेदार विभाग बने रहे मौन बिलग्राम(हरदोई) नववर्ष के नवप्रभात पर पुराने सरकारी अस्पताल में चला पकरिया के हरे पेड़ पर आरा जिम्मेदार रहे मौन वन विभाग ने भी बनाए रखी चुप्पी,कोतवाली पुलिस की सरपरस्ती से चौराहा बस स्टैंड से गुजर गई लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली लोग अचंभित बिलग्राम नगर की सदर बाजार स्थिति पुराने सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग में लगातार दूसरे दिन अवैध लकड़ी माफियाओं द्वारा यूके लिप्टिस के पेड़ों की कटान की आड़ में प्रतिबंधित पकरिया के पेड़ों पर जमकर आरा चलाते रहे।जब बुधवार को कुछ लोग उधर से निकले तो लकड़ी माफियाओं द्वारा कुल्हाड़ी व इलेक्ट्रॉनिक आरा मशीन से पेड़ कटान देखकर वीडियो बनाया जाने लगा तो लकड़ककट्टों ने बताया कि इस परिसर में रहने वाले सीएचसी अस्पताल के ईसीजी टेक्नीशियन जो बाबू का कार्यभार देख रहे हैं वह यह कटान करवा रहे हैं।जिसकी शिकायत अधीक्षक से की गई तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा न ही वन विभाग के क्षेत्रीय रेंजर ओमप्रकाश ने फोन उठाया उसके बाद मामले की जानकारी सम्बंधित विभागों के ट्विटर एक्स हैंडल पेज पर की गई।फिर पूरे मामले पर हरदोई पुलिस ने बिलग्राम पुलिस को आदेशित करते हुए वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाई करने की बात कही।लेकिन वह विभाग ने हमेशा से ही खाऊ कमाऊ नीति का उपयोग करते हुए किसी भी कर्मचारी को मौके पर नहीं भेजा।जिसके चलते कोई तहरीर न मिलने के कारण बिलग्राम पुलिस थाने के अंदर कार्यरत रही।वहीं लकड़ी माफियाओं ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर लकड़ी लादकर सांडी रोड से थाने के सामने चौराहा बस स्टैंड से होते हुए हरदोई रोड पर निडरतापूर्वक अपने कार्य को अंजाम देकर अपने ठिकाने के लिए निकल गए।पूरे मामले पर सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि मामला मेरे सज्ञान में नही है
अस्पताल परिसर से कट गए प्रतिबंधित पेड़ जिम्मेदार विभाग बने रहे मौन बिलग्राम(हरदोई) नववर्ष के नवप्रभात पर पुराने सरकारी अस्पताल में चला पकरिया के हरे पेड़ पर आरा जिम्मेदार रहे मौन वन विभाग ने भी बनाए रखी चुप्पी,कोतवाली पुलिस की सरपरस्ती से चौराहा बस स्टैंड से गुजर गई लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली लोग अचंभित बिलग्राम नगर की सदर बाजार स्थिति पुराने सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग में लगातार दूसरे दिन अवैध लकड़ी माफियाओं द्वारा यूके लिप्टिस
के पेड़ों की कटान की आड़ में प्रतिबंधित पकरिया के पेड़ों पर जमकर आरा चलाते रहे।जब बुधवार को कुछ लोग उधर से निकले तो लकड़ी माफियाओं द्वारा कुल्हाड़ी व इलेक्ट्रॉनिक आरा मशीन से पेड़ कटान देखकर वीडियो बनाया जाने लगा तो लकड़ककट्टों ने बताया कि इस परिसर में रहने वाले सीएचसी अस्पताल के ईसीजी टेक्नीशियन जो बाबू का कार्यभार देख रहे हैं वह यह कटान करवा रहे हैं।जिसकी शिकायत अधीक्षक से की
गई तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा न ही वन विभाग के क्षेत्रीय रेंजर ओमप्रकाश ने फोन उठाया उसके बाद मामले की जानकारी सम्बंधित विभागों के ट्विटर एक्स हैंडल पेज पर की गई।फिर पूरे मामले पर हरदोई पुलिस ने बिलग्राम पुलिस को आदेशित करते हुए वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाई करने की बात कही।लेकिन वह विभाग ने हमेशा से ही खाऊ कमाऊ नीति का उपयोग करते हुए किसी
भी कर्मचारी को मौके पर नहीं भेजा।जिसके चलते कोई तहरीर न मिलने के कारण बिलग्राम पुलिस थाने के अंदर कार्यरत रही।वहीं लकड़ी माफियाओं ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर लकड़ी लादकर सांडी रोड से थाने के सामने चौराहा बस स्टैंड से होते हुए हरदोई रोड पर निडरतापूर्वक अपने कार्य को अंजाम देकर अपने ठिकाने के लिए निकल गए।पूरे मामले पर सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि मामला मेरे सज्ञान में नही है
- 99153313826Civil Lines, Central Delhi🙏2 days ago
- आज तक कितनी बेज्जती नहीं सुनी1
- 🚩🚩जय श्री राम🚩🚩1
- ☠️🗿1
- ##राजधानी ##दिल्ली में वाहन चालकों की बड़ी परेशानी कारण कोहरे का कहर###अचानक से लौटे कौहरे ने कम की1
- 🦁 B H A T I 🦁 sandy_bhati0071
- 🎉 Exciting news for all event planners and corporate gifting enthusiasts! 🎁 Our customized sweet boxes are now available at shahunsweets in Krishna Nagar, East Delhi Perfect for festival events, corporate events, and any special occasion Our team will work closely with you to create a personalized and memorable sweet box that will leave a lasting impression on your guests Hurry and place your order now!1
- Post by Denesh Sharma Sharma1
- वायरल वीडियो डॉ. मनमोहन सिंह जी हमेशा याद किए जाएंगे। श्रद्धांजलि नई दिल्ली1