बाइक #चोर गिरोह का #एसआईटी टीम ने किया #उद्भेदन - दबोचे गए #बाइक सहित #आधा दर्जन शातिर चोर #एसआईटी में 14 #अधिकारी शामिल # शिवहर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हमेशा #चौकस है, एसडीपीओ #सुशील कुमार ***************************** शिवहर/बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी थी जिसके बाद एक्शन में आई शिवहर पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में अंचल अधिकारी तरियानी रणधीर कुमार सिंह सहित 14 पुलिस अधिकारियों की एक एसआईटी गठित की जिसने ताबड़तोड़ छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया है। इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि टीम ने 31 दिसंबर 2024 को 06 मोटरसाइकिलें बरामद की। पुनः गुप्त सूचना के आधार पर औरा-पहाड़पुर के बीच चौर के क्षेत्रों में हुई छापामारी में अमित कुमार उर्फ ध्रुव कुमार पिता स्व. रामग्यान सिंह सा.-चक हुसैनपुर, थाना-रून्नी सैदपुर, जिला-सीतामढी , करूणेश कुमार पिता रत्नेश राय, सा०-पहाड़पुर, थाना-तरियानी, जिला-शिवहर, अर्जुन कुमार, पिता रामचन्द्र राय, सा. तुर्की खरारू, थाना-मीनापुर, जिला-मुजफ्फरपुर, सुषीन्द्र कुमार, पिता शिवबालक राय, सा. सोनवरसा,थाना-तरियानी, जिला-शिवहर , रामउदेश कुमार उर्फ चंदन पिता शिवरतन राउत सा. चोरौत थाना-चोरौत जिला-सीतामढी के पास से अलग-अलग स्थानों जैसे पहाड़पुर औरा चौर आदि से चोरी की पाँच मोटरसाईकिलें बरामद की गई है। वहीं इनका साथी मणिभूषण कुमार उर्फ मणि पिता राजेश राय सा. सोनबरसा, थाना-तरियानी जिला शिवहर भागने में सफल रहा।उपरोक्त निरुद्ध किए गए व्यक्तियों की निशानदेही पर ग्राम परशुरामपुर थाना परसौनी जिला सीतामढी, ग्राम थाना-चोरौत जिला चोरी के पाँच मोटरसाईकिल एवं एक बाइक विखंडित अवस्था में बरामद किया गया है। साथ ही ग्राम चोरौत थाना चोरौत जिला सीतामढ़ी से संजय मंडल पिता चन्देश्वर सा. मधवापुर मटिहानी, थाना-मधवापुर, जिला-मधुबनी को निरुद्ध किया गया। वहीं शत्रुधन साह, सा. परशुरामपुर थाना- परसौनी जिला-सीतामढ़ी (कबाड़ / गैरेज संचालक) भागने में सफल रहा। इसी क्रम में उपरोक्त निरूद्ध किए गए व्यक्तियों के निशानदेही पर पिपराही थाना अन्तर्गत शंकरपुर बिंदी मे छापामारी की गई जहाँ से विभिन्न कांडों में वांछित विजय राय पिता कपल राय को निरूद्ध किया गया जिसके पास से चोरी का एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया।इस प्रकार एसआईटी द्वारा की गई छापामारी में कुल सात मोटरसाईकिल एवं पाँच क्षतिग्रस्त मोटरसाईकिल तथा कुल सात व्यक्तियों को निरूद्ध किया गया वहीं दो व्यक्ति भागने में सफल रहे। छापामारी दल-अंचल निरीक्षक तरियानी रंधीर कुमार सिंह,थानाध्यक्ष तरियानी विनय प्रसाद, थानाध्यक्ष श्यामपुर भटहा सुनिल कुमार,थानाध्यक्ष तरियानी छपरा रोहित कुमार, थानाध्यक्ष हिरम्मा, सुबोध कुमार मेहता शामिल रहे।इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर तकनिकी साक्ष्य एवं अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। डीएसपी सुशील कुमार ने कहा कि शिवहर पुलिस हमेशा आपके साथ है,अपराधियों पर नकेल के लिए पुलिस हमेशा चौकस है। द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट
बाइक #चोर गिरोह का #एसआईटी टीम ने किया #उद्भेदन - दबोचे गए #बाइक सहित #आधा दर्जन शातिर चोर #एसआईटी में 14 #अधिकारी शामिल # शिवहर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हमेशा #चौकस है, एसडीपीओ #सुशील कुमार ***************************** शिवहर/बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी थी जिसके बाद एक्शन में आई शिवहर पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में अंचल अधिकारी तरियानी रणधीर कुमार सिंह सहित 14 पुलिस अधिकारियों की एक एसआईटी गठित की जिसने ताबड़तोड़ छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया है। इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि टीम ने 31 दिसंबर 2024 को 06 मोटरसाइकिलें बरामद की। पुनः गुप्त सूचना के आधार पर औरा-पहाड़पुर के बीच चौर के क्षेत्रों में हुई छापामारी में अमित कुमार उर्फ ध्रुव कुमार पिता स्व. रामग्यान सिंह सा.-चक हुसैनपुर, थाना-रून्नी सैदपुर, जिला-सीतामढी , करूणेश कुमार पिता रत्नेश राय, सा०-पहाड़पुर, थाना-तरियानी, जिला-शिवहर, अर्जुन कुमार, पिता रामचन्द्र राय, सा. तुर्की खरारू, थाना-मीनापुर, जिला-मुजफ्फरपुर, सुषीन्द्र कुमार, पिता शिवबालक राय, सा. सोनवरसा,थाना-तरियानी, जिला-शिवहर , रामउदेश कुमार उर्फ चंदन पिता शिवरतन राउत सा. चोरौत थाना-चोरौत जिला-सीतामढी के पास से अलग-अलग स्थानों जैसे पहाड़पुर औरा चौर आदि से चोरी की पाँच मोटरसाईकिलें बरामद की गई है। वहीं इनका साथी मणिभूषण कुमार उर्फ मणि पिता राजेश राय सा. सोनबरसा, थाना-तरियानी जिला शिवहर भागने में सफल रहा।उपरोक्त निरुद्ध किए गए व्यक्तियों की निशानदेही पर ग्राम परशुरामपुर थाना परसौनी जिला सीतामढी, ग्राम थाना-चोरौत जिला चोरी के पाँच मोटरसाईकिल एवं एक बाइक विखंडित अवस्था में बरामद किया गया है। साथ ही ग्राम चोरौत थाना चोरौत जिला सीतामढ़ी से संजय मंडल पिता चन्देश्वर सा. मधवापुर मटिहानी, थाना-मधवापुर, जिला-मधुबनी को निरुद्ध किया गया। वहीं शत्रुधन साह, सा. परशुरामपुर थाना- परसौनी जिला-सीतामढ़ी (कबाड़ / गैरेज संचालक) भागने में सफल रहा। इसी क्रम में उपरोक्त निरूद्ध किए गए व्यक्तियों के निशानदेही पर पिपराही थाना अन्तर्गत शंकरपुर बिंदी मे छापामारी की गई जहाँ से विभिन्न कांडों में वांछित विजय राय पिता कपल राय को निरूद्ध किया गया जिसके पास से चोरी का एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया।इस प्रकार एसआईटी द्वारा की गई छापामारी में कुल सात मोटरसाईकिल एवं पाँच क्षतिग्रस्त मोटरसाईकिल तथा कुल सात व्यक्तियों को निरूद्ध किया गया वहीं दो व्यक्ति भागने में सफल रहे। छापामारी दल-अंचल निरीक्षक तरियानी रंधीर कुमार सिंह,थानाध्यक्ष तरियानी विनय प्रसाद, थानाध्यक्ष श्यामपुर भटहा सुनिल कुमार,थानाध्यक्ष तरियानी छपरा रोहित कुमार, थानाध्यक्ष हिरम्मा, सुबोध कुमार मेहता शामिल रहे।इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर तकनिकी साक्ष्य एवं अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। डीएसपी सुशील कुमार ने कहा कि शिवहर पुलिस हमेशा आपके साथ है,अपराधियों पर नकेल के लिए पुलिस हमेशा चौकस है। द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट
- एसीपी का लाभ नहीं मिलने पर चौकीदार दफादार संघ नाराज1
- #bihar तरियानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का किया उद्भेदन।1
- तरियानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता बाइक चोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार1
- Plural Infusion kya hai1
- पंचायत समिती रजनीश कुमार की ओर से आप सभी को मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं1
- Are ke Don Don Get ready, MotoGP fans! The 2024 season is about to kick off, and this year is shaping up to be exceptional! 🎉 More races, aviral new track, and #MICHELINPower tires are set to take the to a whole new level With even more grip and consistency, we’re gearing up for some truly exciting and thrilling action on the track Let the action beexcitementgin trendingreels #viral 🇫🇷 🏍️ Fans de MotoGP, préparez-vous ! La saison 2024 est sur le point de démarrer, et cette année s’annonce exceptionnelle ! 🎉 Plus de courses, un nouveau circuit et des pneus #MICHELINPower prêts à faire monter l’excitation d’un cran Avec encore plus d’adhérence et de constanc1
- Dosti1
- चौधरी तिलकुट भंडार शिवहर1