कुरारा में यूरिया खाद महंगे दामों पर बेची जा रही::लक्ष्मी फर्टिलाइजर फर्म का वीडियो वायरल, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश कुरारा कस्बे में यूरिया खाद निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बेचे जाने का मामला सामने आया है। लक्ष्मी फर्टिलाइजर फर्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किसानों ने मनमानी कीमत वसूलने का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में किसानों ने आरोप लगाया है कि फर्म उन्हें मानक से अधिक दामों पर यूरिया खाद उपलब्ध करा रही है। किसानों का कहना है कि सरकारी समितियों में खाद न मिलने के कारण उन्हें घंटों इंतजार और भटकने के बाद मजबूरी में निजी डीलरों से महंगे दामों पर यूरिया खाद खरीदनी पड़ रही है। यह मामला कुरारा कस्बे में सरकारी अस्पताल के सामने स्थित लक्ष्मी फर्टिलाइजर फर्म से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोप है कि सरकारी दर तय होने के बावजूद किसानों से अतिरिक्त रकम वसूली जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद किसानों में नाराजगी है। उन्होंने कृषि विभाग से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सदर एसडीएम केडी शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है और जांच के लिए कृषि अधिकारी को भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
कुरारा में यूरिया खाद महंगे दामों पर बेची जा रही::लक्ष्मी फर्टिलाइजर फर्म का वीडियो वायरल, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश कुरारा कस्बे में यूरिया खाद निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बेचे जाने का मामला सामने आया है। लक्ष्मी फर्टिलाइजर फर्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किसानों ने मनमानी कीमत वसूलने का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में किसानों ने आरोप लगाया है कि फर्म उन्हें मानक से अधिक दामों पर यूरिया खाद उपलब्ध करा रही है। किसानों का कहना है कि सरकारी समितियों में खाद न मिलने के कारण उन्हें घंटों इंतजार और भटकने के बाद मजबूरी में निजी डीलरों से महंगे दामों पर यूरिया खाद खरीदनी पड़ रही है। यह मामला कुरारा कस्बे में सरकारी अस्पताल के सामने स्थित लक्ष्मी फर्टिलाइजर फर्म से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोप है कि सरकारी दर तय होने के बावजूद किसानों से अतिरिक्त रकम वसूली जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद किसानों में नाराजगी है। उन्होंने कृषि विभाग से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सदर एसडीएम केडी शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है और जांच के लिए कृषि अधिकारी को भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
- 🗣️ “यूपी में गरीब की सुनवाई नहीं होती, सर…” डिप्टी सीएम के सामने एक शख्स ने बेझिझक खोल दी पोल ⚡ सिस्टम पर सीधा सवाल, जवाब सुनकर हर कोई रह गया सन्न 🤐 📹 वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल..!! #UPNews #ViralVideo #GroundReality #PoorVoice #UPGovernment #SocialMediaViral1
- कानपुर रेपकांड में आया नया मोड़ #justiceforuniform .. 🚨 अपने समाज में किसी मर्द की जिंदगी बर्बाद करनी हो तो उसे किसी लड़की द्वारा झूठे आरोप लगाकर फंसा दो चाहे वो खुद पुलिसवाला ही क्यों न हो... कोई नहीं बचा सकता 🚨 🚨 क्या रात में चोरी रोकने के लिए दरोगा जी द्वारा गश्त करने की वजह ही से उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है ? 🚨 🚨 क्या कैमरा के सामने रोकर कुछ भी फर्जी आरोप लगाकर किसी भी सम्मानित व्यक्ति का करियर बर्बाद करना इतना आसान हो गया है ?🚨 🚨 बिना सच्चाई का पता लगाए किस तरह से झूठी खबरें फैलाई गई जिससे एक पुलिसवाले व उनके परिवार की जिंदगी बर्बाद हो गई 🚨 🚨 क्या नए भर्ती हुए दरोगा जिसे महिला संबंधित हर कानून का बखूबी ज्ञान है, जो रोज ऐसे मामलों को देख रहा हो, जिसका पहला चार्ज हो वो अपने ही क्षेत्र में ऐसी करतूत करेगा?🚨 कुछ सवाल जिनका जवाब जनता को जानने का हक है दरोगा अमित अपनी गाड़ी से आरपीएफ इंस्पेक्टर से मिलने गए थे रात में। उसके बाद वो अपनी गाड़ी से और शिवबरन अपनी बाईक से वापस चला गया तो फिर लड़की को खेत में ले जाने का आरोप कैसे लगाया जा रहा है ? जब दरोगा अमित व शिवबरन खड़े थे तो लड़की का भाई शराब के नशे में लड़की को ढूंढते हुए आया और बहन को ढूंढने की बात कहकर दरोगा जी की गाड़ी में खुद टार्च मारकर चेक किया तब कोई लड़की नहीं थी फिर क्यों बाद में कैमरा के सामने झूठा आरोप लगा रहा था ? गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि *लड़की को किसी अन्य लड़के के साथ परिवारवालों ने देख लिया था। इसे दबाने के लिए और दरोगा अमित को पुरानी रंजिश के कारण फंसाने के लिए लड़की पर दबाव डालकर कहानी बनाई गई। रात में लड़की का भाई यह चेक करने आया था कि दरोगा जी और शिवबरन साथ में हैं या नहीं। जब उसे स्पष्ट हो गया तब जाकर उसने झूठी कहानी बनाई। लड़की खुद सुबह दरोगा जी को नहीं पहचान रही है !!!! तो बाद में फिर आरोप किसके दबाव में लगा रही है? पीड़िता यह तक नहीं बता पा रही कि वह किस जगह शौच करने गई हुई थी। और इतने कोहरे में रोड पर से खेत में किसी को देख पाना संभव नहीं है। यह भी संदेह पैदा करता है। जिस जगह से लड़की को उठाना बताया जा रहा है उसके आसपास घर हैं लेकिन किसी ने भी चीखने चिल्लाने की आवाज नहीं सुनी !!! जहां गाड़ी रोककर लड़की को रेलवे लाइन पर ले जाना बताया जा रहा है वहां कैमरा होने के बावजूद किसी भी गाड़ी के रुकने की कोई वीडियो नहीं है !!!! लड़की ने बार बार पूछताछ में अपने बयान बदले हैं जिससे स्पष्ट होता है कि झूठी कहानी बनाई गई है। बाकी आप सब समझदार हैं। लड़की द्वारा रोकर झूठे आरोप लगाकर कितनी ज़िंदगियों को बर्बाद होते देखा गया है लेकिन सच से किसी को मतलब नहीं। एक दरोगा की ज़िंदगी और सही। जब दरोगा नहीं बच पाए तो आम आदमी का क्या होगा1
- बांदा में कांग्रेसियों का मनरेगा बचाओ संग्राम | केंद्र सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल1
- बादां जनपद के बिकास खंड प्रॉपर बेबेरु के बांदा जनपद के बिकास खंड तिंदवारी ग्रामीण अमली कौर से लडकी पक्ष ने तोडा शादी जो बरात थी 12,फरवरी 2026को,थी लड़की के पिता अचानक 5,12,2025को,सरकार से लाभ लेने के लिए समुह मे रजिसटेसन करवाया था बबेरू समुह से शादी करना चाहता था लेकिन हमारे लडके परदेश मे होने के कारण हम नही पहुच पाऐ इस लिए आज दिनांक 11 01, 20👌6को,अमली कौर से अपनी लडकी का रिसता तोडा साशी पुत्री राममिलन, बबेरू आलहा पुत्र,,कललू अमली कौर4
- बांदा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह मनाया गया जिसमें नजर बाग में हुई चोरी का खुलासा में पुलिस व एसओजी टीम को साल हुआ स्मृति चिन्ह देकर मनोबल बढ़ाया गया लेकिन महिला शक्ति में नाराजगी दिखी ? बाद में मनाया गया.. किया गया1
- जंबूरी मैदान में किसानों का महाजुटान, ट्रैक्टर रैली और तकनीक से बदली खेती की तस्वीर . . .1
- भीषण ठंड के बीच सड़क जैसी बुनियादी सुविधा की मांग को लेकर अनशन पर बैठे ग्रामीणों को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कंबल वितरित कर सहयोग दिया मौदहा विकासखंड अंतर्गत गउघाट छानी पर सरसदवा डेरा का है जहां आजादी के बाद से अब तक सड़क जैसी मूलभूत सुविधा नहीं पहुंच पाई हैं इसी मांगों को लेकर ग्रामीण बीते 5 जनवरी से अनशन पर बैठे हुए हैं गौरतलब है कि इससे पहले भी ग्रामीणों ने अनशन किया था जिसे तत्कालीन उप जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी से वार्ता कर सड़क निर्माण का आश्वासन देकर समाप्त कराया था1
- कानपुर नगर निगम में BJP की सियासी जंग तेज, स्वाभिमान के नाम पर पार्षद का बड़ा विरोध, सिर मुंडवाने पहुंचे गेट तक कानपुर नगर निगम में बीजेपी की महापौर और पार्षदों के बीच टकराव एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है। रविवार को पार्षद पवन गुप्ता नगर निगम कार्यालय के गेट पर सिर मुंडवाने पहुंचे, जिससे सियासी माहौल गरमा गया। ⚡ हालांकि, संगठन से फोन आने के बाद उन्होंने यह कदम रोक दिया, पवन गुप्ता का कहना है, 🗣️ “सदन में मेरे स्वाभिमान की हत्या हुई है, इसलिए यह फैसला लिया था।” 👉 यह घटनाक्रम बीजेपी के अंदर असंतोष, गुटबाजी और बढ़ते राजनीतिक तनाव की ओर इशारा कर रहा है। #KanpurNews #KanpurNagarNigam #BJP #PoliticalTension #Corporator #MayorVsCorporator #UPPolitics #BreakingNews1
- कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश कानपुर के बिकरू कांड कि खुशी दुबे1