मधुबनी जिला के बाबूबरही भारतीय जनता पार्टी मंडल द्वारा हनुमान मंदिर पीढ़ी के प्रांगण में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती समारोह मनाया गया जिस उपलक्ष में स्वच्छता कार्यक्रम साथही उनके तेल्य चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। रणधीर खन्ना ने बताया करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुरुष, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, सुशासन की प्रतिमूर्ति, 'भारत रत्न', पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन करता हूँ। श्रद्धेय अटल जी ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना से लेकर करोड़ों कार्यकर्ताओं को गढ़ते हुए राष्ट्रवाद की चेतना जागृत की। देश के प्रधानमंत्री रहते हुए उनके कार्यकाल में पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में भारत की विजय से विश्व पटल पर भारत की सामरिक शक्ति का साक्षात्कार हुआ। राष्ट्रोत्थान, सुशासन और गरीब कल्याण के उनके महान विचार और कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ निर्माण के संकल्प को सदैव नई ऊर्जा प्रदान करते रहेंगे। सादर नमन । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य रणधीर खन्ना, मंडल अध्यक्ष रामचंद्र मिश्र भवन की झा ध्रुव शर्मा शत्रुघ्न तिवारी जयंत दास ललन ठाकुर संतोष मेहता कुलदीप मिश्रा राजेंद्र तिवारी अमरनाथ ठाकुर एवं रामानंद मिश्रा अरुण ठाकुर मौजूद रहे
मधुबनी जिला के बाबूबरही भारतीय जनता पार्टी मंडल द्वारा हनुमान मंदिर पीढ़ी के प्रांगण में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती समारोह मनाया गया जिस उपलक्ष में स्वच्छता कार्यक्रम साथही उनके तेल्य चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। रणधीर खन्ना ने बताया करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुरुष, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, सुशासन की प्रतिमूर्ति, 'भारत रत्न', पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन करता हूँ। श्रद्धेय अटल जी ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना से लेकर करोड़ों कार्यकर्ताओं को गढ़ते हुए राष्ट्रवाद की चेतना जागृत की। देश के प्रधानमंत्री रहते हुए उनके कार्यकाल में पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में भारत की विजय से विश्व पटल पर भारत की सामरिक शक्ति का साक्षात्कार हुआ। राष्ट्रोत्थान, सुशासन और गरीब कल्याण के उनके महान विचार और कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ निर्माण के संकल्प को सदैव नई ऊर्जा प्रदान करते रहेंगे। सादर नमन । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य रणधीर खन्ना, मंडल अध्यक्ष रामचंद्र मिश्र भवन की झा ध्रुव शर्मा शत्रुघ्न तिवारी जयंत दास ललन ठाकुर संतोष मेहता कुलदीप मिश्रा राजेंद्र तिवारी अमरनाथ ठाकुर एवं रामानंद मिश्रा अरुण ठाकुर मौजूद रहे
- Darbhanga की GD Goenka Healthcare Academy को मिला Emerging Academy Award, मिथिला के लिए गौरव का पल! #DarbhangaNews #darbhangamithila #darbhangadiaries #ViralVibes #NewsUpdate #BigUpdate #GDGoenka #healthcare #EmergingAward #paramedical #paramedicstudent #awardwinner #awards #darbhanga_mithila #darbhanga_entertainment #gdgoenkahealthcareacademy1
- अंचल कार्यालय का खेल समझे अभिजीत से, कैसे दौड़ाने के बाद किया जाता है डिमांड? #BiharNews #followers #darbhanga #बिहार #darbhanga_mithila #दरभंगा #NagarNigam #darbhangadiaries #DarbhangaNews #NewsUpdate #lnmu_darbhanga #newsupdate #mithila #Bihar #Keoti #CrimeNews #बहादुरपुर #breakingnews1
- मधुबनी में सनसनी: पिता-पुत्र ने माधव झा को लाठी से पीटकर किया गंभीर रूप से घायल।1
- #गश्ती मे बड़ा एक्शनः नशे मे गुटबाजी करते आरोपी गिरफ्तार1
- https://www.facebook.com/share/v/1ZiSVDybVe/ परिहार ब्लॉक क्षेत्र के बराही गांव में गंगा सागर पोखर के समीप राजकिशोर साह के एक टाट फूस के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में उक्त घर में लगे 2 थ्रेसर मशीन सहित अन्य सामान जल गया। हालांकि, ग्रामीणों की तत्परता और सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची सुरसंड थाना से बड़ी गाड़ी फायर ब्रिगेड की टीम चालक मो सिराज अहमद, सिपाही चंदन कुमार और परिहार थाना से फायर ब्रिगेड चालक मौसम कुमार, सिपाही रविकांत कुमार ने आग पर काबू पा लिया, परिहार थाना पुलिस भी गश्ति करते हुए सूचना पर पहुंची, प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई जनहानि नहीं हुई है।1
- You said: सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर बेहरवा में लगने वाला यज्ञ के कलश यात्रा के दौरान एक बच्चे की मौत ट्रैक्टर के नीचे आने से Create new type story ChatGPT said: कलश यात्रा बनी मातम की यात्रा, ट्रैक्टर ने बुझाई मासूम की जिंदगी सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर बेहरवा में आयोजित यज्ञ की कलश यात्रा उस वक्त मातम में बदल गई, जब श्रद्धा और उल्लास के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। कलश यात्रा के दौरान अचानक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यात्रा पूरे धूमधाम से निकल रही थी। महिलाएं सिर पर कलश लिए चल रही थीं और आगे-पीछे श्रद्धालुओं की भीड़ थी। इसी बीच सड़क से गुजर रहा ट्रैक्टर भीड़ में घुस गया। अफरातफरी के बीच बच्चा ट्रैक्टर के नीचे आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही जान चली गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए कार्यक्रम रोक दिया और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दर्दनाक घटना ने यज्ञ जैसे पावन आयोजन पर गहरा साया डाल दिया। गांव में शोक की लहर है और हर आंख नम है। प्रशासन ने हादसे की जांच और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।1
- सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार पीएमएसके प्राचार्ज एवं राज नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर निरंजन कुमार जायसवाल के संयुक्त अध्यक्षता में पैरामेडिकल ई सी जी प्रशिक्षण संस्थान बलाट रामपति मधुबनी के 23 /24 बैच प्रशिक्षित छात्र एवं छात्राओं द्वारा 24/ 26 बैच के प्रशिक्षु को एक कार्यक्रम के तहत स्वागत किया गया जिसमें निम्न पदाधिकारी उपस्थित थे सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार एवं सीएमएस के प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार जायसवाल को पाग दुपट्टा लेकर स्वागत किया। गया बताते चलें कि एएनएम स्कूल के प्राचार्य पुष्पा कुमारी सभा में उपस्थित थी को स्वागत किया गया जीएनएम स्कूल लिपिक धर्मेंद्र कुमार देव सीएससी स्थापना लिपिक अविनाश कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर के बीसीएम विजेंद्र कुमार, फैयाज अहमद उपस्थित थे।पैरामेडिकल के स्थापना लिपिक एवं प्रशिक्षु छात्र 23/25 के छात्र-छात्राओं द्वारा इस कार्यक्रम का समापन किया गया ।धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर हरेंद्र कुमार सिविल सर्जन मधुबनी के द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर नामांकित छात्रों को प्रोत्साहित किया गया।1
- ठंड में सस्ती खरीदारी का सुपर मौका! Darbhanga में लगा शिमला उलेन मेला, गिफ्ट ही गिफ्ट! देखिए #darbhanga_mithila #DarbhangaNews #darbhanga_entertainment #darbhangamithila #darbhangadiaries #ViralVibes #NewsUpdate #winterclothes #winterseason #wintervibes #winterfashion #wintercollection1
- जयनगर रेलमार्ग1