Shuru
Apke Nagar Ki App…
बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लेंझाखार के पास एक बाइक सवार व्यक्ति सड़क हादसे में घायल हो गया था इसके बाद व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था तत्पश्चात व्यक्ति घटना स्थल से अपने बाइक को महीना भर से अपने कब्जे में नहीं लिया था लावारिस हालत में पड़े देखा चोरों ने मौके का फायदा उठाकर बाइक की कई पार्ट्स को चोरी कर लिया जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने बोड़ला थाना पुलिस को दी बोड़ला थाना पुलिस मंगलवार की दोपहर 12:00 की आसपास घटनास्थल मौके पर पहुंचकर लावारिस हालत में पड़े बाइक को अपनी कब्जे में लेकर थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया है।
Jeevan Yadav
बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लेंझाखार के पास एक बाइक सवार व्यक्ति सड़क हादसे में घायल हो गया था इसके बाद व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था तत्पश्चात व्यक्ति घटना स्थल से अपने बाइक को महीना भर से अपने कब्जे में नहीं लिया था लावारिस हालत में पड़े देखा चोरों ने मौके का फायदा उठाकर बाइक की कई पार्ट्स को चोरी कर लिया जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने बोड़ला थाना पुलिस को दी बोड़ला थाना पुलिस मंगलवार की दोपहर 12:00 की आसपास घटनास्थल मौके पर पहुंचकर लावारिस हालत में पड़े बाइक को अपनी कब्जे में लेकर थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया है।
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- बेमेतरा जिले में 15 नवंबर से धान खरीदी का महापर्व शुरू हो चुका है इस प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने और बिचौलियों पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने सख्त तेवर अपनाए हैं। उन्होंने राजस्व, मंडी और खाद्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जिले की सीमाओं या किसी भी संग्रहण केंद्र पर अवैध धान का प्रवेश न हो पाए इसी कड़ी में प्रशासन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां गाडाडीह में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध धान जप्त किया गया है परपोडी थाना मे गाडी को खडा किया गया है।बेमेतरा प्रशासन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गाडाडीह में एक कोठार (खलिहान) में बड़े पैमाने पर धान खाली किया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी पिंकी मनहर और जिला खाद्य अधिकारी ओंकार ठाकुर के नेतृत्व में तत्काल एक संयुक्त टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया गया राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की इस संयुक्त टीम ने गाडाडीह में दबिश दीकार्रवाई के दौरान वहां वाहन क्रमांक CG 07 BP 9327 में लदा हुआ धान मिला। जांच करने पर कुल 611 कट्टा धान बरामद हुआ,दुर्ग से जो दीप भुवाल (निवासी गाड़ाडीह) के कोठार में उतारा जा रहा था धान के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे धान को जप्त कर लिया इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में साजा तहसीलदार उस्यानी मानकर, नायब तहसीलदार उमेश लहरी, खाद्य निरीक्षक अमित तिवारी और मंडी विभाग से तौफीक मेमन मुख्य रूप से शामिल रहे प्रशासन की इस सक्रियता से अवैध धान का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है जिले में धान खरीदी के दौरान निगरानी और सख्त कर दी गई हैं।1
- खैरागढ़ में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान, NCC कैडेट्स ने निभाई अहम भूमिका, 21 जनवरी बुधवार को सुबह 8 बजे जिला पुलिस मुख्यालय खैरागढ़ से प्राप्त मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला केसीजी पुलिस द्वारा खैरागढ़ शहर में विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में NCC के कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के तहत खैरागढ़ के प्रमुख सड़कों और चौक चौराहों पर वाहन चालकों को रोककर सड़क सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी गई। NCC कैडेट्स और पुलिसकर्मियों ने मिलकर चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग जैसे जरूरी नियमों के बारे में समझाया। इस दौरान बैनर और पोस्टर भी वितरित किए गए, जिन्हें वाहनों पर चस्पा कर लोगों को सतत रूप से सड़क सुरक्षा संदेश दिया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ इस अभियान में भाग लेकर समाज को सुरक्षित यातायात के प्रति प्रेरित किया। जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।1
- बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक कि अनुशंसा पर 45 करोड़ से अधिक कि लागत से निर्मित होने वाले सल्फा मोतीमपुर धूमा अमलडीहा मार्ग को मिली स्वीकृति आज मंगलवार की शाम 6:40 पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक कि अनुशंसा पर जिला मुंगेली के सल्फा- मोतीमपुर, धुमा अमलडीहा में 45 करोड़ 25 लाख रु के अधिक कि लागत में निर्मित होने वाले सड़क कि स्वीकृति साय सरकार ने दे दी है जिसकी लम्बाई लगभग 22.50 किमी होगी। श्री कौशिक ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय दूरस्थ और संपर्क-विहीन बसावटों को बारहमासी सड़क सुविधा प्रदान करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।उन्होंने बताया कि लम्बे समय से जर्जर सड़कों के कारण जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए इनका निर्माण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल था। कौशिक ने जोर देकर कहा कि सड़कें विकास की धुरी होती हैं और इनके निर्माण से क्षेत्र में प्रगति आएगी। उन्होंने कहा कि स्वीकृतियां मिलने से न केवल ग्रामीण मार्ग बेहतर और आवागमन में सुगमता आएगी बल्कि स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाओं तक पहुंच भी तेजी से होगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि साय सरकार का संकल्प है कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ग्राम तक सुरक्षित, सुदृढ़ और सर्व मौसम सड़क संपर्क सुनिश्चित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और जन-कल्याण को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए। हम बिल्हा विधानसभा के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं । हमारा लक्ष्य हर गांव को मुख्यधारा से जोड़ना और वहां शहरों जैसी सुविधाएं पहुंचाना है। हमारी सरकार हर स्तर पर हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. प्रदेश का ऐसा कोई कोना नहीं है जहाँ पर विकास की किरणे न पहुँची हों। भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।1
- मानव शरीर का नर्वस सिस्टम एक अदृश्य लेकिन सबसे शक्तिशाली कंट्रोल नेटवर्क है। अरबों न्यूरॉन्स और नसें बिजली जैसे संकेतों से शरीर को चलाती हैं। सांस लेना, चलना, सोचना या महसूस करना,हर क्रिया इसी सिस्टम के आदेश पर होती है। दिमाग इसका कमांड सेंटर है, जबकि नसें हर संदेश को पूरे शरीर तक पहुँचाती हैं। यही सिस्टम जीवन को संतुलन और नियंत्रण देता है। #viral #explore #science #biology #nervoussystem #brain #neurons #neurobiology #bodycontrol #knowledge #trending1
- .आकृति फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे जूते–मोजे, खिल उठे नौनिहाल आकृति फाउंडेशन द्वारा समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए जरूरतमंद स्कूली बच्चों को जूते एवं मोजे वितरित किए गए। यह कार्यक्रम दुर्ग के सिकोला भाठा पटरीपार क्षेत्र स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लगभग 55 विद्यार्थियों को जूते–मोजे प्रदान किए गए। कार्यक्रम विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती एलिजाबेथ राय एवं प्रधानपाठक श्रीमती लता देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। विशेष रूप से उपस्थित डॉ. विजय कुमार गुप्ता — मोटिवेशनल स्पीकर एवं वरिष्ठ साहित्यकार ने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए शिक्षा को जीवन की सबसे बड़ी शक्ति बताया। फाउंडेशन की सक्रिय सदस्य दीपमाला सिन्हा की पहल पर यह सेवा कार्य संभव हो सका, वहीं रोहिताश सिंह भुवाल सहित अन्य सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।1
- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने युवक को हथबंद-भाटापारा रेलवे ट्रैक के पास तलवार से काट डाला। सिर कलम कर दिया। धड़ को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिए, जबकि सिर को दूसरी जगह ले जाकर गाड़ दिया, ताकि सबूत न मिल पाए। मामला हथबंद थाना क्षेत्र का है। .1
- *• जिला बेमेतरा, थाना परपोडी पुलिस टीम की कार्यवाही।* *• पत्नी की संदिग्ध मौत प्रकरण में आरोपी पति गिरफ्तार।* ----------------------------------- *थाना परपोडी में* मर्ग सदर धारा 194 बीएनएसएस कायम किया गया है मर्ग सदर में मृतिका दमयन्ति सिन्हा के मायके पक्ष और अन्य लोगो से पुछताछ कर बयान लिया गया। जिसमें बताये कि 19 सितम्बर 2025 को दमांद किशुन सिन्हा फोन कर बताया है कि दमयन्ति सिन्हा को उल्टी दस्त हो रहा है। तबियत ज्यादा शराब हो गयी है। जिसको डॉक्टर के पास दिखवाया हूं। बताया तब जानकारी होने पर मासूलगोदी आने के लिये निकले थे। रास्ते में किशुन सिन्हा को फोन कर पूछा तब बताया कि दमयन्ति को परपोडी के प्राईवेट अस्पताल में ईलाज हेतू लाया हूँ। दमयन्ति सिन्हा बेहोसी की हालत में थी कुछ देर बाद दमयन्ति को परपोडी से रिफर कराकर एंबुलेंस से उपचार हेतु भिलाई के अस्पताल लेकर गये जहां दमयन्ति की मृत्यु हो गई। *मर्ग सदर जांच में मृतिका* दमयन्ति सिन्हा के मायके पक्ष और अन्य लोगो से पुछताछ कर बयान लिया गया। पीएम रिपोर्ट, परिजनों के बयान एवं अन्य साक्ष्य के अनुसार आरोपी किशुन सिन्हा के द्वारा दमयन्ति सिन्हा को दिनांक 19.09.2025 के सुबह एवं उसके पहले रात्रि में मारपीट करने से शरीर में कई जगह गंभीर चोट आने से मृत्यु होना तथा किशुन सिन्हा के द्वारा परिजनों को उल्टी दस्त होने की झूठी बात बता कर षडयंत्र पूर्वक गुमराह करना तथा साक्ष्य छुपाने हेतू उल्टी दस्त होने से मृत्यु होने की बात बोल कर साक्ष्य छुपाना पाये जाने से आरोपी किशुन सिन्हा के विरूद्ध अपराध सदर धारा 103 (1) 238, 61(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *घटना की जानकारी* वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक अलील चंद को थाना स्टाफ के साथ प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में लगाया गया। *प्रकरण में विवेचना के दौरान* आरोपी किशुन सिन्हा उम्र 37 वर्ष, निवासी मासुलगोंदी थाना परपोडी जिला बेमेतरा को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना अपराध करना स्वीकार किया। *आरोपी* किशुन सिन्हा पिता प्यारेलाल सिन्हा उम्र 37 वर्ष, निवासी मासुलगोंदी थाना परपोडी जिला बेमेतरा को दिनांक 18.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। *इस संपूर्ण कार्यवाही में* थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक अलील चंद, सहायक उप निरीक्षक पुरूषोत्तम कुलार्य, प्रधान आरक्षक येमन बघेल, डामेश्वर सिंह, आरक्षक पियुष सिंह, राहुल सिंह सहित थाना परपोडी के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।1
- खैरागढ़ में विकसित भारत जी राम जी अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित, 20 जनवरी मंगलवार को दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि खैरागढ़ में विकसित भारत जी राम जी जनजागरण अभियान के तहत जिला भाजपा कार्यालय खैरागढ़ में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता जगन्नाथ पाणिग्रही ने कहा कि यह अभियान 2 हजार 47 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में संगठन की मजबूती, गांवों के विकास और अभियान के तहत 125 दिनों के रोजगार पर चर्चा हुई। बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने नितिन नबीन जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर दी शुभकमनाएं आज मंगलवार की शाम 4:40 पर बिल्हा विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने श्री नितिन नबीन को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में बनाए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि श्री नबीन की अटूट निष्ठा, समर्पण, कार्यकुशलता और व्यापक अनुभव से निश्चित ही संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्री नबीन ने भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार में प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी के रूप में संगठन के हर दायित्व को पूरी निष्ठा और सफलता से निभाया है। निश्चित ही उनके जनता के बीच लम्बे समय से कार्य करने का अनुभव संगठन को मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनका संगठनात्मक अनुभव, कार्य कुशलता एवं समर्पण पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सशक्त बनाएगा। वे विश्व कि सबसे बड़ी संगठन पार्टी को गति प्रदान करते हुए राष्ट्र सेवा के संकल्प को और अधिक मजबूत करेंगे।1