कल होगी शाम को पांडालो में शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना:बिराजमान होगी माता की प्रतिमाऐ हजारों लोग भी अपने घरों में करेंगे कलश स्थापना निवाली,बडवानी, 21 सितंबर सोमवार, (सुनील सोनी)नवरात्रि को लेकर लोगों में भारी उत्साह छाया हुवा है लोगों ने शक्ति की भक्ति के लिये अपने अपने घरों में साफ़ सफाई कर लीप पोत कर संवार दिया है और सारी तैयारी पुर्ण कर ली है वही नगर में लगभग बीस स्थानों पर गरबा के पांडाल लगाये जायेगें मंडल वाले भी अपने पांडालो को अच्छे से सजाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं अपने पांडाल को सबसे अच्छा दिखाना चाहते हैं मंडलों ने पुलिस थाने पर अपने अपने मंडलो के नाम व प्रमुख कार्यकर्ताओं के नाम की सुची दी है थाने पर सभी को कहा गया है अश्लीलता पुर्ण गाने नहीं बजाये केवल धार्मिक गानो पर ही नृत्य व गरबा करे साथ ही बिजली का अस्थायी कनेक्शन ले, पांडाल में रात को जवाबदार लोग सोवे, रात में पांडाल को पुरी तरह से सुरक्षित रूप से बंद करे, गरबा खेलने के दौरान भीड़ में अपने वालियंटर नियुक्त करे जिन्हें बेज लगाये, किसी प्रकार की गड़बड़ी लगने पर पुलिस को सुचना दे वही पुलिस थाना प्रभारी आरके लौवंशी ने असमाजिक तत्वों को चेतावनी दी है कि किसी प्रकार कि छेड़छाड़ नहीं करे पुलिस केमरे से लगातार नजर रखेगी भीड़ में तेज गति से वाहन नहीं चलाये जिन मंडल वालों ने नगर के बाहर अन्य शहरों की दुकानों पर माताजी की मुर्तिया बुक करवाई है वे लोग कल खेतिया, महाराष्ट्र के नंदुरबार, शाहदा शिरपुर से ढोल ढमाको के साथ माताजी की अगवानी करेंगे व गरबा करते हुवे अपने अपने पांडाल मे लेजाकर शुभ मुहूर्त में विधी विधान के साथ ब्राह्मण से पूजन करवा कर कलश की स्थापना करेंगे इसके बाद गरबा खेलने का कार्य बच्चों व्दारा किया जायेगा वही मंडल वाले अपने कार्यकर्ताओं को नृत्य का प्रशिक्षण दे रहे हैं आज रात में वो लोग भी अपनी कला को परखेंगे पन्द्रह दिनों की रीमझीम बरसात व दो दिनों से दो दो घंटे हो रही बड़ी बरसात से जनता परेशान हो गई है प्रार्थना कर रहे है कि दिन में जरूर बरसे परंतु रात में गरबा खेलने के लिए पानी खुल जाये तो अच्छा हो नवरात्रि मे बिजली की लडीयो व फुलो से तीनों गुंबदों, मेहराब खंबो कंगुरो को मंदीर को सजाया गया है साथ ही फुलों का भरपूर उपयोग किया गया है और आवश्यकता अनुसार फुलो का उपयोग किया जाता रहेगा मंदीर परीसर किव आसपास सफाई की गई है वही महाअष्टमी पर हवन होगा व हवन के बाद कन्या भोज होगा तथा प्रतिदिन नवरात्रि के दौरान मोहल्ले की महीलाऐ व बालिकाये कुछ देर तक गरबा खेलने का कार्य करेंगे वही नगर के गुमडीया रोड स्थित नवनिर्मित दुर्गा मंदीर के सेवक जितेन्द्र पिपलोदे ने बताया की नवरात्रि मे बिजली की लडीयो व फुलो से तीनों गुंबदों, मेहराब खंबो कंगुरो को मंदीर को सजाया गया है साथ ही फुलों का भरपूर उपयोग किया गया है और आवश्यकता अनुसार फुलो का उपयोग किया जाता रहेगा मंदीर परीसर किव आसपास सफाई की गई है वही महाअष्टमी पर हवन होगा व हवन के बाद कन्या भोज होगा तथा प्रतिदिन नवरात्रि के दौरान मोहल्ले की महीलाऐ व बालिकाये कुछ देर तक गरबा खेलने का कार्य करेंगे
कल होगी शाम को पांडालो में शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना:बिराजमान होगी माता की प्रतिमाऐ हजारों लोग भी अपने घरों में करेंगे कलश स्थापना निवाली,बडवानी, 21 सितंबर सोमवार, (सुनील सोनी)नवरात्रि को लेकर लोगों में भारी उत्साह छाया हुवा है लोगों ने शक्ति की भक्ति के लिये अपने अपने घरों में साफ़ सफाई कर लीप पोत कर संवार दिया है और सारी तैयारी पुर्ण कर ली है वही नगर में लगभग बीस स्थानों पर गरबा के पांडाल लगाये जायेगें मंडल वाले भी अपने पांडालो को अच्छे से सजाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं अपने पांडाल को सबसे अच्छा दिखाना चाहते हैं मंडलों ने पुलिस थाने पर अपने अपने मंडलो के नाम व प्रमुख कार्यकर्ताओं के नाम की सुची दी है थाने पर सभी को कहा गया है अश्लीलता पुर्ण गाने नहीं बजाये केवल धार्मिक गानो पर ही नृत्य व गरबा करे साथ ही बिजली का अस्थायी कनेक्शन ले, पांडाल में रात को जवाबदार लोग सोवे, रात में पांडाल को पुरी तरह से सुरक्षित रूप से बंद करे, गरबा खेलने के दौरान भीड़ में अपने वालियंटर नियुक्त करे जिन्हें बेज लगाये, किसी प्रकार की गड़बड़ी लगने पर पुलिस को सुचना दे वही पुलिस थाना प्रभारी आरके लौवंशी ने असमाजिक तत्वों को चेतावनी दी है कि किसी प्रकार कि छेड़छाड़ नहीं करे पुलिस केमरे से लगातार नजर रखेगी भीड़ में तेज गति से वाहन नहीं चलाये जिन मंडल वालों ने नगर के बाहर अन्य शहरों की दुकानों पर माताजी की मुर्तिया बुक करवाई है वे लोग कल खेतिया, महाराष्ट्र के नंदुरबार, शाहदा शिरपुर से ढोल ढमाको के साथ माताजी की अगवानी करेंगे व गरबा करते हुवे अपने
अपने पांडाल मे लेजाकर शुभ मुहूर्त में विधी विधान के साथ ब्राह्मण से पूजन करवा कर कलश की स्थापना करेंगे इसके बाद गरबा खेलने का कार्य बच्चों व्दारा किया जायेगा वही मंडल वाले अपने कार्यकर्ताओं को नृत्य का प्रशिक्षण दे रहे हैं आज रात में वो लोग भी अपनी कला को परखेंगे पन्द्रह दिनों की रीमझीम बरसात व दो दिनों से दो दो घंटे हो रही बड़ी बरसात से जनता परेशान हो गई है प्रार्थना कर रहे है कि दिन में जरूर बरसे परंतु रात में गरबा खेलने के लिए पानी खुल जाये तो अच्छा हो नवरात्रि मे बिजली की लडीयो व फुलो से तीनों गुंबदों, मेहराब खंबो कंगुरो को मंदीर को सजाया गया है साथ ही फुलों का भरपूर उपयोग किया गया है और आवश्यकता अनुसार फुलो का उपयोग किया जाता रहेगा मंदीर परीसर किव आसपास सफाई की गई है वही महाअष्टमी पर हवन होगा व हवन के बाद कन्या भोज होगा तथा प्रतिदिन नवरात्रि के दौरान मोहल्ले की महीलाऐ व बालिकाये कुछ देर तक गरबा खेलने का कार्य करेंगे वही नगर के गुमडीया रोड स्थित नवनिर्मित दुर्गा मंदीर के सेवक जितेन्द्र पिपलोदे ने बताया की नवरात्रि मे बिजली की लडीयो व फुलो से तीनों गुंबदों, मेहराब खंबो कंगुरो को मंदीर को सजाया गया है साथ ही फुलों का भरपूर उपयोग किया गया है और आवश्यकता अनुसार फुलो का उपयोग किया जाता रहेगा मंदीर परीसर किव आसपास सफाई की गई है वही महाअष्टमी पर हवन होगा व हवन के बाद कन्या भोज होगा तथा प्रतिदिन नवरात्रि के दौरान मोहल्ले की महीलाऐ व बालिकाये कुछ देर तक गरबा खेलने का कार्य करेंगे
- आज दोपहर 2 बजे से 🙏👍1
- *👉 इंदौर के बेटमा में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित---✍️* *👉 लोगों ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे✍️* *👉 देखें खबर ab न्यूज़ पर✍️* *👉 टीम प्रेस क्लब बेटमा ✍️*1
- Post by Mo.Shahid Lala1
- *MMS NEWS24* *एमडी ड्रग पकड़ा।। मध्य प्रदेश और राजस्थान में करते थे सप्लाई।। पुलिस ने इस तरह पकड़ा अपराधी* https://youtu.be/ur9r2pL8iNA?si=cMAQQRocev4PlSRz https://www.facebook.com/share/v/1DRFcGzEby/ https://www.instagram.com/reel/DSXVd9QjOJp/?igsh=NDZna3k0aGtiZXV01
- जिले में जल सरंक्षरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को किया पुरस्कृत आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- आगरा जिले के खेरागढ़ कस्बे में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कपास से लदे एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रक में लदा पूरा कपास जलकर राख हो गया।1
- श्री राम जन्मभूमि / अयोध्या 🛕 आज प्रातः 🌅 दर्शन। जय श्री राम 🙏1
- पेंशनर्स ने शाजापुर कलेक्ट्रेट में किया जंगी प्रदर्शन, सरकार को चेताया- हक नहीं मिला तो चुप नहीं बैठेंगे शाजापुर। उम्र के जिस पड़ाव पर लोग आराम की उम्मीद करते हैं, वहां बुधवार को अपने हक और सम्मान के लिए बुजुर्गों ने ऐसी हुंकार भरी कि कलेक्ट्रेट परिसर गूंज उठा। मौका था पेंशनर्स डेश् का, जब प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा शाजापुर के बैनर तले जिलेभर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर ऐतिहासिक और जंगी प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित पेंशनर्स ने जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी की और शासन को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि उनकी जायज मांगें नहीं मानी गईं, तो वे चुप नहीं बैठेंगे। प्रदर्शन के उपरांत पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव म.प्र. शासन के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्केल को सौंपा। वरिष्ठता को सलाम, 75 पार के साथियों का हुआ सम्मान आंदोलन के बीच सम्मान की एक भावुक तस्वीर भी देखने को मिली। एसोसिएशन ने अपने उन साथियों का सम्मान किया जिन्होंने जीवन के 75 बसंत देख लिए हैं। एसडीएम मनीषा वास्केल ने इन वयोवृद्ध पेंशनर्स को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और उनके दीर्घायु जीवन व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम में फतेहसिंह जाट, गोपाल स्नेही, राजेन्द्र पाठक, कृष्णा तिवारी, विनोद शितुत, नंदकिशोर सोलंकी, शिवसिंह, रमेशचन्द्र शर्मा, माखनसिंह परमार, श्रीकृष्ण शर्मा, पदमा श्रीवास्तव, कैलाश नारायण शर्मा, रमेश चन्द्र गुप्ता, के.पी. मिश्रा, मनोरमा चावड़ा और मनोहर लाल शर्मा का सम्मान हुआ। *ज्ञापन में गूंजी ये 5 प्रमुख मांगें* एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से शासन के समक्ष अपनी मांगे रखी कि जिला स्तर पर पेंशन कार्यालय को बंद करने की कवायद पर रोक लगाई जाए, केंद्र सरकार के समान जुलाई 2025 से 3 प्रतिशत राहत राशि एवं एरियर का तत्काल भुगतान किया जाए, 1 जुलाई 2019 से जून 2025 तक की महंगाई राहत की अवशेष राशि का भुगतान हो, जिला स्तर पर पेंशनर्स फोरम गठित कर नियमित बैठकें की जाएं, बिजली बोर्ड के पेंशनर्स को भी राज्य कर्मचारियों की तरह जिला पेंशन कार्यालय के माध्यम से पेंशन व स्वत्वों का भुगतान हो, साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों के अर्जित अवकाश प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हो। सैकड़ों पेंशनर्स ने दिखाई एकजुटता प्रदर्शन के दौरान संरक्षक टी.आर. सिसोदिया, राजेन्द्र शर्मा, दीवान सिंह यादव, संतोष सचान, जिला महामंत्री तिलोक चन्द्र भालोट, जिला सचिव कीरत सिंह बुंदेला, उपाध्यक्ष हरीष ठोमरे, अनिल शर्मा, शिवाजी सोनी, पुलिस प्रकोष्ठ अध्यक्ष भगवान पुरी गोस्वामी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मधुकान्ता दवे, पी.एच.ई. समिति अध्यक्ष बी.एल. मेहता, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष संजय अष्ठाना, बहादुर सिंह गौर, सत्येन्द्र दीक्षित, डॉ. राम सहाय जाटव, दिलशाद खान, शकीर अहमद, अब्दुल वकील खान, मजहर वारसी, अशोक खतेडि़या, सलीम खां मंसूरी, महेश त्रिवेदी, चन्दर सिंह परमार सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद थे।3
- राज्य सफ़ाई कर्मचारी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष करोसिया ने जावरा नगर पालिका परिषद पर ली बैठक, सफ़ाई कर्मचारियों कि समस्याओं के निवारण के लिए सीएमओ को दिए दिशा निर्देश1