Shuru
Apke Nagar Ki App…
फर्रुखाबाद थाना कायमगंज ब्यूरो रिपोर्ट शमशाबाद में देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम उड़े चांदी के जेवरात
द कहर न्यूज़ एजेंसी
फर्रुखाबाद थाना कायमगंज ब्यूरो रिपोर्ट शमशाबाद में देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम उड़े चांदी के जेवरात
- Ajeet KumarKaimganj, Farrukhabad😂on 25 August
- खे तीAliganj, Etah😂on 23 August
More news from Shahjahanpur and nearby areas
- nabhi mein Tel lagane se kuchh bimariyan dur hoti hai1
- शाहजहांपुर टाउन हाल में अव्यवस्था चरम पर । हॉकी क्लब तिराहे से लेकर संकट मोचन मंदिर तक व्यापारियों की दुकानों के सामने सड़क खोदकर छोड़ दी गई है। पिछले 5 दिनों से कार्य करने वाले कर्मचारी लापता हैं। ➡️ दुकानों के सामने गड्ढे ➡️ व्यापार पूरी तरह ठप ➡️ पैदल व वाहन आवागमन बाधित ➡️ व्यापारियों में बढ़ता आक्रोश बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए सड़क खोद देना और फिर काम बंद कर देना किसकी जिम्मेदारी है? व्यापारियों का कहना हैं। यदि जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन को मजबूर होंगे। जिला प्रशासन व नगर निगम तत्काल संज्ञान ले।1
- जिलाधिकारी ने सीएचसी जरियनपुर का किया औचक निरीक्षण ग्रामीण क्षेत्रों में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश1
- ग्राम मनिकापुर में 21/12/25 विद्युत कैंप बिजली बिल जमा करने हेतु लगाया गया जब उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा करने गए तो उनके बिल ज्यादा आया तो उपभोक्ता ने बिल ज्यादा आने का कारण पूछा तो विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उसे बिल का संशोधन करने की वजह उपभोक्ता से बदतमीजी की और बोले कि जहां कंप्लेंट करनी है करिए मैं बिल में संशोधन नहीं करूंगा उपभोक्ता ने बार-बार रिक्वेस्ट की सर इस दिल को ठीक करिए लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ता की एक नहीं सुनी1
- रिपोर्ट सचिन मिश्रा की। जनपद बरेली के ब्लॉक मुख्यालय पर हुई सफाई कर्मचारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक।1
- *कोतवाली शाहाबाद गेट के सामने भोजपुरी गाने पर युवती ने बनाई रील, फिर चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठ कर भी युवती ने बनाई रील।।।* _जागो न्यूज हरदोई उ.प्र._ *हरदोई* । शाहाबाद कोतवाली के सामने एक युवती का चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर रील बनाने का वीडियो सामने आया है। करीब 45 सेकंड के इस वीडियो में युवती पहले कोतवाली गेट के सामने भोजपुरी गाने पर रील बनाती दिखती है, फिर सड़क पर चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर पोज देती है। इस घटना ने कानून-व्यवस्था और यातायात नियमों के उल्लंघन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पूरी घटना शाहाबाद कस्बे के व्यस्त बाजार और सड़क पर हुई, जहां लोगों की आवाजाही के बीच युवती ने यह स्टंट किया। वीडियो में दिख रहा है कि चलती स्कॉर्पियो एक मिठाई की दुकान के सामने से गुजरती है और युवती बोनट पर बैठकर बेखौफ होकर पोज देती रहती है। वीडियो के एक अन्य हिस्से में युवती एक बाग में एयरगन दिखाते हुए भी नजर आती है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। लोगों ने इसे पुलिस की मौजूदगी में नियमों का खुला उल्लंघन बताया और शाहाबाद पुलिस तथा यातायात विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि कोतवाली के ठीक सामने ऐसी घटना कैसे हो गई और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसे क्यों नहीं रोका।फिलहाल, वीडियो में दिख रही युवती की पहचान और उसके निवास स्थान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मामला सामने आने के बाद हरदोई पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक बयान जारी किया गया है। पुलिस ने बताया है कि इस प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यह वीडियो जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग अब यह जानने को उत्सुक हैं कि इस वायरल रील के मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कितनी सख्ती बरती जाती है। जानकारी में यह आया है कि यह युवती और कोई नहीं पूर्व सभासद खेड़ा बी बी जई की है..1
- Post by Maharaj Singh1
- बरेली में बेदी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल समारोह 'शौर्यम' और क्रिसमस कार्निवल की धूम #उत्तरप्रदेश1
- भौरूआ में बनेगा देवहा नदी का पुल और जनता के चेहरे खुशी में खिल उठे , ,, , , ,, बीजेपी के विधायक विवेक वर्मा ने इलाका की जनता को दी बड़ी सौगात, अब भौरूआ मे 316949000 की लागत से देवहा नदी पर बनेगा पुल , क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर बीसलपुर और बरेली की अब दूरी होगी 10 किलोमीटर कम , , , , पीलीभीत के बीसलपुर विधानसभा से बीजेपी के विधायक विवेक वर्मा की मेहनत आखिर रंग ले आई विधायक विवेक वर्मा ने ग्राम भौरूआ में देवहा नदी का पुल स्वीकृत कराया है जिससे इलाका की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है विधायक विवेक वर्मा ने बताया की देवहा नदी पर भौरूआ के पास 316949000 रुपए की लागत से पुल का निर्माण कार्य होगा जिससे बीसलपुर और बरेली की 10 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी लोक निर्माण विभाग ने कार्य स्वीकृत कर दिया है पहली किस्त की धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा इससे स्थानीय आवागमन आसान होगा व्यापारियों और किसानों को भी फायदा मिलेगा3