आजमगढ़: दाउदपुर कब्रिस्तान के कुएं में मिला युवक का शव, नशे की लत का मामला आया सामने आजमगढ़ जनपद के फरिहा चौकी अंतर्गत दाउदपुर कब्रिस्तान में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही फरिहा चौकी प्रभारी चित्रांशु मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान सुजीत कुमार पुत्र विनोद कुमार, उम्र करीब 29 वर्ष, निवासी संजरपुर थाना सरायमीर के रूप में हुई। चौकी प्रभारी चित्रांशु मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से नशे में इस्तेमाल होने वाली एक शीशी (सीसी) और एक सिरिंज भी बरामद हुई है। परिजनों का कहना है कि सुजीत नशे का आदी था और अक्सर सुबह घर से निकल जाया करता था। बीते दिन भी वह सुबह करीब दस बजे घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि उन्हें लगा था कि वह रोज की तरह लौट आएगा, इसलिए उसकी तलाश नहीं की गई। बुधवार की सुबह जब कुछ लोग बकरी चराने कब्रिस्तान की ओर गए तो उन्होंने कुएं में शव देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
आजमगढ़: दाउदपुर कब्रिस्तान के कुएं में मिला युवक का शव, नशे की लत का मामला आया सामने आजमगढ़ जनपद के फरिहा चौकी अंतर्गत दाउदपुर कब्रिस्तान में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही फरिहा चौकी प्रभारी चित्रांशु मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान सुजीत कुमार पुत्र विनोद कुमार, उम्र करीब 29 वर्ष, निवासी संजरपुर थाना सरायमीर के रूप में हुई। चौकी प्रभारी चित्रांशु मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से नशे में इस्तेमाल होने वाली एक शीशी (सीसी) और एक सिरिंज भी बरामद हुई है। परिजनों का कहना है कि सुजीत नशे का आदी था और अक्सर सुबह घर से निकल जाया करता था। बीते दिन भी वह सुबह करीब दस बजे घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि उन्हें लगा था कि वह रोज की तरह लौट आएगा, इसलिए उसकी तलाश नहीं की गई। बुधवार की सुबह जब कुछ लोग बकरी चराने कब्रिस्तान की ओर गए तो उन्होंने कुएं में शव देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
- अयोध्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में कहा कि सनातन से ऊपर कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर-कमलों से 500 वर्षों के कलंक को समाप्त करते हुए श्रीराम मंदिर के भूमि-पूजन का ऐतिहासिक कार्य संपन्न कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षण न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि सनातन संस्कृति के गौरव और पुनर्जागरण का भी सशक्त संदेश देता है।1
- जीवन की उमंग आशा से हरी हरवत आप सभी को 2026 की नई साल मुबारक, कुछ इस प्रकार है देसी अंदाज में देसी कला को आप लोग महादेव कमेंट करें लाइक करें शेयर करें कैरेन 👑👑👍https://youtube.com/@rohitdjmixing?si=7QlK17jWMxdErYJn1
- एमपी । देश के सबसे वछछ शहर डंदर में दूिषत पानी पीने से 5 लोगों की मौत हो गई, 40 से उयादा बीमार है CM 2 अिधकारी ससपेंड ,किये और तीसरे की सेवा समापत। 3 सदरयों की जांच कमेटी बनाई। मतकों के पिरजनों को2-2ुआवजे की घोषणा। मंजी कलाशfवजयवगींय ने डलाके का दौरा किया । सरकार ने आिधकािरक तौर पर अभी 3 मौतों की पिध की है।1
- जमीन से जुड़ी राजनीति: मनीष दूबे लगातार कर रहे जनसंपर्क #जमीन_से_जुड़ी_राजनीति #मनीष- दूबे #जनता_का_नेता #जनसंपर्क_अभियान #कुदरहा_तृतीय जिला_पंचायत_चुनाव युवाओं_की_आवाज़ गांव_गरीब_किसान धरातल_पर_नेता हर_घर_मनीष दूबे बस्ती_राजनीति ग्रामीण_विकास नेतृत्व_जो_दिखे UP_Politics ViralVideo BreakingNews ABS_TV_समाचार1
- 2025 का आखिरी सूर्यास्त | अयोध्या सरयू घाट से साल के अंतिम दिन का मनमोहक दृश्य | Video Viral1
- शिमला से भी ठंडी रही काशी, नए साल पर दो दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और उत्तर-पश्चिमी पछुआ हवाओं के असर से वाराणसी में ठंड ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात साबित हुई, जब न्यूनतम तापमान पहली बार गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह सामान्य से करीब 1.5 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे के भीतर ही न्यूनतम तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को जहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस था, वहीं मंगलवार को यह सीधे सात डिग्री पर पहुंच गया। दिसंबर में सात बार 10 डिग्री से नीचे पारामौसम विज्ञानियों के मुताबिक, दिसंबर के 30 दिनों में यह सातवां मौका है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा है। वहीं दूसरी बार तापमान सात डिग्री या उससे कम रिकॉर्ड किया गया है। पिछले तीन दिनों से लगातार पछुआ हवाएं चल रही हैं और वातावरण में नमी अधिक होने के कारण गलन ज्यादा महसूस की जा रही है। मंगलवार की सुबह शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक करीब 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम रही। दोपहर में हल्की धूप निकलने से अधिकतम तापमान में जरूर बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस था, वह मंगलवार को बढ़कर 17.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।नए साल में भी कड़ाके की ठंड के आसार मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक इसी तरह कड़ाके की ठंड और कोहरे के बने रहने की संभावना जताई है। नए साल के पहले दिन भी शीतलहर और घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है। शिमला से भी ठंडी रही काशी दिलचस्प बात यह रही कि वाराणसी का न्यूनतम तापमान शिमला से भी कम दर्ज किया गया। शिमला में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, जम्मू में 8.6 डिग्री और कटड़ा में 9.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। फिलहाल ठंड से बचाव को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, अलाव और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।2
- धनंजय सिंह है....धनंजय सिंह लखनऊ की पॉश कालोनी GOLF CITY में बीजेपी ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि आम रास्ता रोककर दीवार खड़ी कराये दे रहे थे पुलिस पहुंची तो बाहुबली को फोन मिलाकर दारोगा जी को दे दिया दारोगा जी ने सुनने से इंकार कर दिया। इस मामले में धनंजय सिंह के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।1
- 2026 की तयारी अपने भाई के साथ1
- गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर मकर संक्रांति मेला 2026 | सजने लगी दुकानें और झूलों का झुरमुट1