Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम पंचायत बिरकड़ी मे भोमिया बाबा के पास हैण्डपम्प कई दिनो से खराब चल रहा है। ग्राम पंचायत बिरकडी के सचिव व सरपंच ध्यान नही दे रहे है 6 महिने से बोल रहे है अभी तक सही नही किया गया । आखिरग्राम पंचायत सचिवऔर सरपंच क्या कर रहा है । गांव में पीने के पानी का एक यही जरिया था गाँव में पीने योग्य पानी इसी हैण्डपम्प में है।
Ashok Kumar Sharma Pancholi
ग्राम पंचायत बिरकड़ी मे भोमिया बाबा के पास हैण्डपम्प कई दिनो से खराब चल रहा है। ग्राम पंचायत बिरकडी के सचिव व सरपंच ध्यान नही दे रहे है 6 महिने से बोल रहे है अभी तक सही नही किया गया । आखिरग्राम पंचायत सचिवऔर सरपंच क्या कर रहा है । गांव में पीने के पानी का एक यही जरिया था गाँव में पीने योग्य पानी इसी हैण्डपम्प में है।
- Ashok Kumar Sharma Pancholiतेहला, अलवर, राजस्थान🙏1 hr ago
More news from Jaipur and nearby areas
- Post by Moolchand saini1
- विराटनगर में श्री ठाकुर जी बड़ा मंदिर रामपुरा में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारी बैठक आयोजित की गई। यह सम्मेलन 1 फरवरी को होने जा रहा है। बैठक में रामपुरा , छापड़ा खुर्द, छापड़ा कलां, गोविंदपुरा,निझंर, आसपुरा,जवानपुरा ग्राम पंचायतों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसमें सम्मेलन में लोगों को लाने की रणनीति पर चर्चा की गई। एक कार्यकारी समिति का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न पंचायतों से लगभग 1000 या उससे अधिक लोगों को सम्मेलन में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। समिति के सदस्यों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई। श्रवण कुमार स्वामी ने बताया कि यह कार्यक्रम देशभर में आयोजित हो रहा,सभी ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों को इस महासभा में आमंत्रित किया गया है,श्री हरि देवाचार्य हरिदास महाराज ,रोहिताश दास महाराज एवं अनेक संत व हिंदू धर्म व संगठन के कई प्रबुद्ध जनों के सानिध्य में संपन्न किया जाएगा, जिनमें रामपुरा बाजार से श्री ठाकुर जी मंदिर तक शोभायात्रा निकालने व बड़े मंदिर में हवन करने संतो का सम्मान करने एवं अनेक प्रकार के सांस्कृतिक प्रोग्राम करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें हरिप्रसाद बल्लीवाल,श्रवण कुमार स्वामी, सुभाष गुर्जर,सांवर,मातादीन चौधरी,मातादीन शर्मा, जगदीश स्वामी बाबूलाल सीताराम शर्मा ,सूरजमल वकील ,कालूराम ,संजय, कान्हा शर्मा, जयसिंह मीणा, दीपक, बाबूलाल बल्लीवाल, नरेश ,अरविंद शर्मा ,केदार टांक ,कैलाश सेन,अशोक ,मक्खन शर्मा ,हरिदास स्वामी ,श्रवण स्वामी ,उमाशंकर ,घनश्याम शर्मा आदि आदि लोग मौजूद थे1
- मीडियाकर्मी योगेश कुमार गुप्ता का भी सम्मान1
- जोधपुर सड़क हादसा UPDATE NH-125 पर केरू गांव के पास बस और ट्रेलर की आमने–सामने भिड़ंत में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज मथुरा दास माथुर अस्पताल में जारी है। प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद है।1
- #राजगढ के सालोली स्कूल का बताया जा रहा है मामला रील वाली मोहतरमा ने स्कूल को भी नहीं बख्शा विधालय को स्टूडियो बना रील बना डाली विधालय की गरीमा का नहीं रखा ख़्याल1
- गुर्जर के गले गुजरी प्यारी लागे 🤘🤘🥰🫶1
- शाहपुरा के जयपुर तिराहा पुलिया का निर्माण में हो रही देरी के विरुद्ध#धरना समाप्त#अध्यक्ष मुकेश बुडानिया ने कहा शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने शाहपुरा पुलिया को लेकर किया विरोध प्रदर्शन। Manish Yadav1
- श्री देवनारायण भगवान 🫶🥰🥰🥰🙏🙏🙏🙏1
- Post by Pravesh Kumar2