*बाल रामलीला चौक में पुतला दहन बना मिसाल* शाहाबाद (हरदोई) श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर चौक द्वारा संचालित रामलीला मेला में रावण वध लीला से लेकर पुतला दहन तक का कार्यक्रम इतना बेहतरीन हुआ कि जिसकी गूंज पर कई नाज़नीन-ए-वतन खुद को नहीं रोक सकीं और बुर्का पहनकर मेला मैदान तक रामलीला मेला देखने चली आईं I श्री रामलीला मेला चौक बीती रात उस समय शाहाबाद के ऐतिहासिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक ऐसी मिसाल छोड़ गया कि जिससे पूरी दुनियाँ के लोगों को सबक लेना चाहिए, क्योंकि जब देश के कई शहरों में आई लव मोहम्मद पर हो रहे बवाल से पुलिस व प्रशासन के हाथ पैर फूल रहे हैं और इसी प्रदेश के बरेली शहर में हुए बवाल के बाद अब कहीं किसी जलसे, मजमे, महफिल में हिंदू मुस्लिम भाई भाई की तरह आपस में घुले मिले दिखाई नहीं देते, इधर ऐसे माहौल में भी बीती रात श्री रामलीला मेला मैदान चौक में कई नाज़नीन रामलीला देखती दिखाई दीं, यद्यपि जैसे ही उन्हें ससम्मान यथोचित स्थान देने के लिए कमेटी के लोग उनसे नम्र निवेदन किए, तभी उपस्थित पत्रकारों के कैमरे उनकी तरफ घूम गए, आखिर इतनी सी बात पर उनके अंदर न जाने कौन सी आशंका उत्पन्न हुई कि बेचारी अपना मन मसोसकर यथास्थान खड़े खड़े ही उल्टे पैरों लौट गईं I महिलाएं थीं इसलिए मेला कमेटी के लोग उन्हें लौटा नहीं सके, परन्तु इतना तो एक बार फिर जाहिर हो गया कि इस ऐतिहासिक सौहार्द के शहर में कहीं भी रामलीला मेलों, मजमो, महफ़िलों में किसी धर्म मजहब को मानने बाली महिलाएं बेखौफ शामिल होते देखी जातीं हैं I इसका मतलब है कि यह कस्बा अब भी प्रदेश के मौजूदा माहौल में बिल्कुल नहीं बदला और यहाँ का हिन्दू मुसलामान अभी जाति बिरादरी धर्म मजहब मतलब परस्ती से ऊपर उठकर एक दूसरे के दुख सुख अंत्येष्टि और जनाजे में एक साथ बेखौफ शामिल हो जाता है I मीडिया प्रभारी पप्पू दीक्षित श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर चौक शाहाबाद
*बाल रामलीला चौक में पुतला दहन बना मिसाल* शाहाबाद (हरदोई) श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर चौक द्वारा संचालित रामलीला मेला में रावण वध लीला से लेकर पुतला दहन तक का कार्यक्रम इतना बेहतरीन हुआ कि जिसकी गूंज पर कई नाज़नीन-ए-वतन खुद को नहीं रोक सकीं और बुर्का पहनकर मेला मैदान तक रामलीला मेला देखने चली आईं I श्री रामलीला मेला चौक बीती रात उस समय शाहाबाद के ऐतिहासिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक ऐसी मिसाल छोड़ गया कि जिससे पूरी दुनियाँ के
लोगों को सबक लेना चाहिए, क्योंकि जब देश के कई शहरों में आई लव मोहम्मद पर हो रहे बवाल से पुलिस व प्रशासन के हाथ पैर फूल रहे हैं और इसी प्रदेश के बरेली शहर में हुए बवाल के बाद अब कहीं किसी जलसे, मजमे, महफिल में हिंदू मुस्लिम भाई भाई की तरह आपस में घुले मिले दिखाई नहीं देते, इधर ऐसे माहौल में भी बीती रात श्री रामलीला मेला मैदान चौक में कई नाज़नीन रामलीला देखती दिखाई दीं, यद्यपि
जैसे ही उन्हें ससम्मान यथोचित स्थान देने के लिए कमेटी के लोग उनसे नम्र निवेदन किए, तभी उपस्थित पत्रकारों के कैमरे उनकी तरफ घूम गए, आखिर इतनी सी बात पर उनके अंदर न जाने कौन सी आशंका उत्पन्न हुई कि बेचारी अपना मन मसोसकर यथास्थान खड़े खड़े ही उल्टे पैरों लौट गईं I महिलाएं थीं इसलिए मेला कमेटी के लोग उन्हें लौटा नहीं सके, परन्तु इतना तो एक बार फिर जाहिर हो गया कि इस ऐतिहासिक सौहार्द के शहर में
कहीं भी रामलीला मेलों, मजमो, महफ़िलों में किसी धर्म मजहब को मानने बाली महिलाएं बेखौफ शामिल होते देखी जातीं हैं I इसका मतलब है कि यह कस्बा अब भी प्रदेश के मौजूदा माहौल में बिल्कुल नहीं बदला और यहाँ का हिन्दू मुसलामान अभी जाति बिरादरी धर्म मजहब मतलब परस्ती से ऊपर उठकर एक दूसरे के दुख सुख अंत्येष्टि और जनाजे में एक साथ बेखौफ शामिल हो जाता है I मीडिया प्रभारी पप्पू दीक्षित श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर चौक शाहाबाद
- जिम्मेदारी सिर्फ खबर लिखने तक सीमित नहीं रहती कार्य भी अपने आप में मायने रखता है अलाव जलाने की जिम्मेदारी को क्रियान्वित करवाते पत्रकार (राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी ए )श्री विवेक प्रताप सिंह जी।1
- राजधानी लखनऊ के थाना गोमती नगर पुलिस व क्राइम टीम को मिली बड़ी सफलता!! लखनऊ में फर्जी मार्कशीट-डिग्री बनाने वाले गिरोह का खुलासा!! पीएचडी होल्डर चलाता था फर्जी डिग्री बनाने का गैंग!! 25 हज़ार से 4 लाख तक में बेचते थे फर्जी डिग्री!! लखनऊ के गोमतीनगर में प्रिंटिंग शॉप में छपती थी फर्जी डिग्री!! सतेंद्र,अखिलेश,सौरभ की गोमतीनगर से गिरफ्तारी!! 923 फर्जी मार्कशीटें15 फर्जी मोहरें 2 लाख कैश मिला!! नीला इंक पैड 65 मार्कशीट पेपर 6 लैपटॉप बरामद!! देश भर के 25 विश्वविद्यालयों की बेचते थे नकली डिग्री!! DCP शशांक सिंह ने दी जानकारी!!1
- Post by Sameer ahmad1
- Post by स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़ 241
- ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में चल रहा अवैध खनन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा अवैध खनन खनन अधिकारी वह पुलिस की मिली भगत से चलाया जा रहा है अवैध खनन शिकायत करने के बाद भी थाना प्रभारी वह खनन अधिकारी मौन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है अवैध खनन उच्च अधिकारी देख कर रहे अनदेखा देखा शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं करते हैं को कार्रवाई मोटी रकम यह जेब मजबूत क्या कहा जाए इसमें Gyanendra Pratap Singh 87264392131
- ➡️ पत्रकार रामजी दीक्षित बाराबंकी राधा सीड्स एंड पेस्टीसाइड एंड मनीराम पहलवान बीज भण्डार श्री राम कालोनी बाराबंकी नीतेश कुमार वैश्य द्वारा जरूरत लोगों को कमल वितरण किया गया धनोखर चौराहा बस अड्डे रेलवे स्टेशन ठंड से बचने के लिए कमल वितरण किया गया जरुरत मंद लोगों के दिया गया कि ठंड से आराम मिल सके उपस्थित लोग राम जी दीक्षित अंकित वर्मा शिवम पटेल4
- Post by Anoopshukla1
- Post by Anoopshukla1