यमुना नगर संदीप गाँधी की रिपोर्ट राईट टू एजूकेशन के तहत संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल के समक्ष अभिभावकों ने अर्धनग्न होकर किया धरना-प्रदर्शन दरअसल पिछले एक मास से अभिभावक हरियाणा सरकार की गरीब बच्चों के भविष्य के लिए RTE योजना के तहत एडमिशन के लिए जगह-जगह गुहार लगा रहें हैं । लगभग 40 के करीब बच्चों को राईट टू एजूकेशन की स्कीम में संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल में दाखिला मिलना था, जिसके लिए वे जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला उपायुक्त और शिक्षा निदेशालय, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांढा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिल कर एडमिशन देने के आदेश भी हाथों में लिए घूम रहें हैं। इन सबके बावजूद अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन हमारे बच्चों को एडमिशन नहीं दे रहा बल्कि यह कहकर पल्ला झाड रहा है कि स्कूल अल्पसंख्यक वर्ग का है और आप बहुसंख्यक वर्ग से हो । अभिभावक दिनेश ने बताया कि शिक्षा निदेशालय पंचकुला ने स्पष्ट आदेश दिये हैं कि हर हाल में बच्चों को शिक्षा के अधिकार मिलने चाहिऐ । संजीव नन्दा ने कहा स्कूल का नाम संत निश्चल है और मैनेजमेंट छल करने पर तुली हुई है उन्होंने प्रदेश प्रशासन से मांग की बच्चों को एडमिशन दिया जाए और स्कूल प्रशासन को दंडित भी किया जाए ताकि आने वाले समय में बच्चों और अभिभावकों को प्राइवेट स्कूल तंग न करें।
यमुना नगर संदीप गाँधी की रिपोर्ट राईट टू एजूकेशन के तहत संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल के समक्ष अभिभावकों ने अर्धनग्न होकर किया धरना-प्रदर्शन दरअसल पिछले एक मास से अभिभावक हरियाणा सरकार की गरीब बच्चों के भविष्य के लिए RTE योजना के तहत एडमिशन के लिए जगह-जगह गुहार लगा रहें हैं । लगभग 40 के करीब बच्चों को राईट टू एजूकेशन की स्कीम में संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल में दाखिला मिलना था, जिसके लिए वे जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला उपायुक्त और शिक्षा निदेशालय, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांढा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिल कर एडमिशन देने के आदेश भी हाथों में लिए घूम रहें हैं।
इन सबके बावजूद अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन हमारे बच्चों को एडमिशन नहीं दे रहा बल्कि यह कहकर पल्ला झाड रहा है कि स्कूल अल्पसंख्यक वर्ग का है और आप बहुसंख्यक वर्ग से हो । अभिभावक दिनेश ने बताया कि शिक्षा निदेशालय पंचकुला ने स्पष्ट आदेश दिये हैं कि हर हाल में बच्चों को शिक्षा के अधिकार मिलने चाहिऐ । संजीव नन्दा ने कहा स्कूल का नाम संत निश्चल है और मैनेजमेंट छल करने पर तुली हुई है उन्होंने प्रदेश प्रशासन से मांग की बच्चों को एडमिशन दिया जाए और स्कूल प्रशासन को दंडित भी किया जाए ताकि आने वाले समय में बच्चों और अभिभावकों को प्राइवेट स्कूल तंग न करें।
- UUser6678Delhi💣on 1 August
- 24 कुंडलीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ संस्कार सतसंग महोत्सव का 3 दिवशीय आयोजन अनाज मंडी जगाधरी मे किया गया।1
- khusbu wahi jo man ko bhaye .mehga he par brand he ek baar estemal kar ke dekho. brand kya hota he samajh me aaye ga.1
- Post by Sonu Kakda1
- company me lagi aag2
- Amritsar golden temple1
- मोबाइल खोने के बाद टूट चुकी थी उम्मीद लेकिन शामली पुलिस ने लौटाया लोगों ने कहा धन्यवाद शामली पुलिस1
- निसार अहमद जी को ब्लॉक उपाध्यक्ष नजीबाबाद बनाए जाने पर मुबारकबाद हार्दिक शुभकामनाएं1
- *जय जवान जय किसान* आज *जमील अहमद* जी को *नगर अध्यक्ष (नगीना), जिला बिजनौर* नियुक्त किया गया। इस अवसर पर संगठन के कई *पदाधिकारी* एवं *कार्यकर्ता* भी मनोनीत किए गए। कार्यक्रम में *किसान मजदूर महासंग्राम संगठन* के *राष्ट्रीय अध्यक्ष* *मोबीन अहमद* तथा *नौशाद खान* *प्रदेश उपाध्यक्ष* विशेष रूप से उपस्थित रहे। नव-नियुक्त *नगर अध्यक्ष* एवं उनकी टीम द्वारा नगीना आगमन पर *राष्ट्रीय अध्यक्ष मोबिन अहमद जी* का *फूल-मालाओं* से भव्य स्वागत किया गया। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और *संगठनात्मक* एकता देखने को मिली। संगठन को पूर्ण विश्वास है कि *नगर अध्यक्ष* *जमील अहमद* जी *किसानों, मजदूरों और मजलूमों* की लड़ाई में सदैव आगे रहकर संगठन के उद्देश्यों को मजबूती देंगे और *किसान मजदूर महासंग्राम संगठन का नाम रोशन करेंगे।* *किसान एकता जिंदाबाद*1