पटना खबर: बिहार बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी की गई, 1 फरवरी से इंटर और 17 फरवरी से होगी दसवीं की परीक्षा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट.. *बिहार बोर्ड 10th-12th एग्जाम डेट शीट 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवी और 12वीं की परीक्षा 2025 का कार्यक्रम जारी किया है. जिसके अनुसार इंटर की परीक्षा एक फरवरी से शुरू होगी जो 15 फरवरी तक चलेगी. वहीं मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी जो 25 फरवरी तक चलेगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. 15,81079 विद्यार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा इसके अलावा इंटरमीडिएट की वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 10 से 20 जनवरी के बीच होगा. मैट्रिक के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में कुल 15,81079 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में कुल 12,89,601 शामिल होंगे. 12वीं की परीक्षा का पूरा शेड्यूल • तारीख पहली पाली दूसरी पाली • 1 फरवरी जीव विज्ञान और फिलास्फी इकोनॉमिक्स • 4 फरवरी गणित राजनीतिविज्ञान और फाउंडेशनल कोर्स • 5 फरवरी भौतिकी जियोग्राफी और बिजनेस स्टडी • 6 फरवरी अंग्रेजी हिंदी • 7 फरवरी रसायन विज्ञान अंग्रेजी • 8 फरवरी हिंदी हिस्ट्री, एग्रीकल्चर और वोकेशनल कोर्स पेपर-1 • 10 फरवरी भाषा विषय साइकोलॉजी • 11 फरवरी म्यूजिक होमसाइंस और वोकेशनल कोर्स पेपर 2 • 13 फरवरी साइकोलाजी और एकाउंटेंसी वोकेशनल कोर्स विषय • 15 फरवरी भाषा विषय कंप्यूटर साइंस, मल्टी मीडिया मैट्रिक परीक्षा का पूरा शेड्यूल • तारीख पहली पाली दूसरी पाली • 17 फरवरी मातृभाषा मातृभाषा • 18 फरवरी गणित गणित • 19 फरवरी द्वितीय भारतीय भाषा द्वितीय भारतीय भाषा • 20 फरवरी सोशल साइंस सोशल साइंस • 21 फरवरी विज्ञान विज्ञान • 22 फरवरी अंग्रेजी अंग्रेजी • 24 फरवरी ऐच्छिक सब्जेक्ट ऐच्छिक सब्जेक्ट • 25 फरवरी व्यावसायिक ऐच्छिक सब्जेक्ट कब कौन सी परीक्षा होगी? वहीं इंटर परीक्षा की पहली पाली में बायोलॉजी और फिलॉस्फी की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में फीजिक्स की परीक्षा का आयोजन होगा. वहीं 15 फरवरी को परीक्षा के अंतिम दिन पहली पाली में भाषा विषय और दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस की मल्टी मीडिया की परीक्षा आयोजित होगी.
पटना खबर: बिहार बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी की गई, 1 फरवरी से इंटर और 17 फरवरी से होगी दसवीं की परीक्षा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट.. *बिहार बोर्ड 10th-12th एग्जाम डेट शीट 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवी और 12वीं की परीक्षा 2025 का कार्यक्रम जारी किया है. जिसके अनुसार इंटर की परीक्षा एक फरवरी से शुरू होगी जो 15 फरवरी तक चलेगी. वहीं मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी जो 25 फरवरी तक चलेगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. 15,81079 विद्यार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा इसके अलावा इंटरमीडिएट की वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 10 से 20 जनवरी के बीच होगा. मैट्रिक के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में कुल 15,81079 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में कुल 12,89,601 शामिल होंगे. 12वीं की परीक्षा का पूरा शेड्यूल • तारीख पहली पाली दूसरी पाली • 1 फरवरी जीव विज्ञान और फिलास्फी इकोनॉमिक्स • 4 फरवरी गणित राजनीतिविज्ञान और फाउंडेशनल कोर्स • 5 फरवरी भौतिकी जियोग्राफी और बिजनेस स्टडी • 6 फरवरी अंग्रेजी हिंदी • 7 फरवरी रसायन विज्ञान अंग्रेजी • 8 फरवरी हिंदी हिस्ट्री, एग्रीकल्चर और वोकेशनल कोर्स पेपर-1 • 10 फरवरी भाषा विषय साइकोलॉजी • 11 फरवरी म्यूजिक होमसाइंस और वोकेशनल कोर्स पेपर 2 • 13 फरवरी साइकोलाजी और एकाउंटेंसी वोकेशनल कोर्स विषय • 15 फरवरी भाषा विषय कंप्यूटर साइंस, मल्टी मीडिया मैट्रिक परीक्षा का पूरा शेड्यूल • तारीख पहली पाली दूसरी पाली • 17 फरवरी मातृभाषा मातृभाषा • 18 फरवरी गणित गणित • 19 फरवरी द्वितीय भारतीय भाषा द्वितीय भारतीय भाषा • 20 फरवरी सोशल साइंस सोशल साइंस • 21 फरवरी विज्ञान विज्ञान • 22 फरवरी अंग्रेजी अंग्रेजी • 24 फरवरी ऐच्छिक सब्जेक्ट ऐच्छिक सब्जेक्ट • 25 फरवरी व्यावसायिक ऐच्छिक सब्जेक्ट कब कौन सी परीक्षा होगी? वहीं इंटर परीक्षा की पहली पाली में बायोलॉजी और फिलॉस्फी की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में फीजिक्स की परीक्षा का आयोजन होगा. वहीं 15 फरवरी को परीक्षा के अंतिम दिन पहली पाली में भाषा विषय और दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस की मल्टी मीडिया की परीक्षा आयोजित होगी.
- Mirzapur | Sheikhpura- मंदिर में सो रहे 40 वर्षीय युवक की ईट-पत्थर से कुचलकर की निर्मम ह*त्या1
- शेखपुरा-बरबीघा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास मंदिर में सो रहे 40 वर्षीय युवक की ईट पत्थर से1
- प्रगतिशील लेखक संध नवादा के साहितकारों की बैठक आयोजित नवादा नवादा मे 21 नवंबर को प्रगतिशील लेखक संघ नवादा के साहित्यकारों की एक आवश्यक बैठक में प्रलेस के वार्षिक गतिविधियों के साथ प्रादेशिक भाषाओँ के संरक्षण और संवर्द्धन पर विचार विमर्श किया गया । खास कर मगही भाषा आंदोलन को धार देने और रचनाधर्मिता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया । बैठक की अध्यक्षता शिक्षाविद् अवधेश कुमार ने की और मगही के न्यूनतम तीन शीर्ष रचनाकारों को नवादा प्रलेस की ओर से सम्मानित करने का प्रस्ताव दिया । प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए जिला सचिव अशोक समदर्शी ने घोषणा की कि इस वर्ष तीन मगही के शीर्षस्थ कवियों को मगही मुरेठा सम्मान से सम्मानित किया जायगा । इस संदर्भ में तत्काल सात सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सिंह , सचिव अशोक समदर्शी , कार्यकारी अध्यक्ष शंभु विश्वकर्मा के अलावे शिक्षाविद् रामरूप प्रसाद यादव , अवधेश कुमार , डॉ मिथलेश कुमार सिन्हा और व्यंग्यकार उदय भारती को सदस्य बनाया गया । चयन समिति ने सर्वसम्मति से मगही मुरेठा सम्मान 2024 के लिए रधिया खण्ड काव्य के रचयिता कथाकार मिथिलेश , परवतिया खण्डकाव्य के रचयिता जयप्रकाश और तीत मीठ गजल सेंगरन के रचयिता कवि दीनबन्धु के नाम का प्रस्ताव दिया जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मगही कोकिल जयराम सिंह के पूण्य स्मृति माह के अवसर पर 29 दिसंबर 2024 को मगही मुरेठा सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायगा । कार्यक्रम की तैयारी हेतु चयन समिति को ही तैयारी समिति का दायित्व शौंप दिया गया । अंत में रामरूप प्रसाद यादव ने जयराम सिंह का श्रम गीत गाकर शमां बाँध दी । चलते चलते खबर मिली कि महान गीतकार और हिंदी मगही के शिल्पकार कन्हैयालाल मेहरवार का आकस्मिक निधन हो गया । उपस्थित साहित्यकारों ने दो मिनट का मौन रखकर नम आँखों से उनके पूण्य स्मृति को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की । बैठक में चयन समिति सदस्यों के अलावे सेवानिवृत शिक्षक रामबालक प्रसाद सिंह , रामवरण प्रसाद , बृजनंदन प्रसाद , भरत लाल , कृष्णा सिंह , रामबिलास प्रसाद , नागेश्वर प्रसाद सिन्हा , शशिभूषण शर्मा , डॉ मदन कुमार आदि उपस्थित थे1
- रेपिस्ट के लिए नर्क लोक का इन्तजाम, किया,==SSDBIHARCOD108.====== ======ASHOK SAMRAT==========1
- #Bihar / शेखपुरा और केतारी हथियामा के रास्ते फुल पैसे गाड़ी पलट गया U /1
- हमारे जिला ब्रांड पगली ♥️♥️👑👑👑👑👑#शेखपुरा जिला1
- Post by Krishna Singh1