मोहम्मदाबाद गाज़ीपुर यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में विश्व के कल्याण हेतु किया गया सामूहिक हवन पूजन तथा माता महाकाली का श्रृंगार एवं भंडारे का आयोजन यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में हर महीने की भांति इस महीने भी 27 तारीख को माता महाकाली का भव्य श्रृंगार एवं विश्व के कल्याण हेतु हवन पूजन किया गया माता महाकाली का दरबार एक बहुत ही आस्था का केंद्र है माता रानी के दरबार में जो भी वक्त सच्चे मन से आता है उनके हर मानोकामना पूर्ण होती है मां महाकाली अपने भक्तों का कार्य एक माली के रूप में करती हैं माता महाकाली के मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से आकर के अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना करते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है माता महाकाली दरबार में माता का भव्य श्रृंगार कर पंडित छांगुर प्रसाद तिवारी के देखरेख में माता रानी को छप्पन भोग लगाया गया वहीं विधि विधान से माता रानी का हवन पूजन किया गया तथा देर रात तक भंडारी का कार्यक्रम चला रहा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया वहीं स्थानीय लोकगीत कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रूप से गायक श्री राजेंद्र शर्मा हरि नारायण सिंह यादव विनोद शर्मा ने अपनी देवी पचरा सुन कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया इस मौके पर उपस्थित मंदिर के अध्यक्ष विनोद मद्धेशिया सुशांत राय ज्योति राय हिमांशु कुशवाहा प्रियांशु गुप्ता सुशील राय दीपू गुप्ता आनंद वर्मा आशीष शर्मा वीरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे अंत में मंदिर के पुजारी ने सबका आभार व्यक्त किया
मोहम्मदाबाद गाज़ीपुर यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में विश्व के कल्याण हेतु किया गया सामूहिक हवन पूजन तथा माता महाकाली का श्रृंगार एवं भंडारे का आयोजन यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में हर महीने की भांति इस महीने भी 27 तारीख को माता महाकाली का भव्य श्रृंगार एवं विश्व के कल्याण हेतु हवन पूजन किया गया माता महाकाली का दरबार एक बहुत ही आस्था का केंद्र है माता रानी के दरबार में जो भी वक्त सच्चे मन से आता है उनके हर मानोकामना पूर्ण होती है मां महाकाली अपने भक्तों का कार्य एक माली के रूप में करती हैं माता महाकाली के मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से आकर के अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना करते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है माता महाकाली दरबार में माता
का भव्य श्रृंगार कर पंडित छांगुर प्रसाद तिवारी के देखरेख में माता रानी को छप्पन भोग लगाया गया वहीं विधि विधान से माता रानी का हवन पूजन किया गया तथा देर रात तक भंडारी का कार्यक्रम चला रहा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया वहीं स्थानीय लोकगीत कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रूप से गायक श्री राजेंद्र शर्मा हरि नारायण सिंह यादव विनोद शर्मा ने अपनी देवी पचरा सुन कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया इस मौके पर उपस्थित मंदिर के अध्यक्ष विनोद मद्धेशिया सुशांत राय ज्योति राय हिमांशु कुशवाहा प्रियांशु गुप्ता सुशील राय दीपू गुप्ता आनंद वर्मा आशीष शर्मा वीरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे अंत में मंदिर के पुजारी ने सबका आभार व्यक्त किया
- साउथ सुपरस्टार नंदामुरी ने काशी विश्वनाथ मंदिर धाम का दर्शन किया।1
- Post by Anushka Anushka1
- 25 वर्षीय शिवम् हत्या कांड घर मे पसरा है मातमी सन्नाटा एकलौता पुत्र के खोने से मरमाहत है परिवार6
- मुंडेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष अपूर्व प्रभाष ने इस कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था कराया1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- Post by Dharmendar Pathak1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- Post by Dharmendar Pathak1
- वाराणसी भेलुपुर शकुलधारा पोखरा वाराणसी वेस्ट सोलुशन प्रावेट कम्पनी नगर निगम वाराणसी4