Shuru
Apke Nagar Ki App…
स्कूल था जर्जर एसडीएम ने किया शील बच्चे पढ़ रहे हैं खुले आसमान के नीचे! गौरतलब है कि रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के चिपरादा गांव में स्कूल जर्जर अवस्था में था जिसे एसडीएम रामगढ़ ने सील कर दिया लेकिन बच्चे आज भी खुले आसमान के नीचे पढ़ रहे हैं एक तो गर्मी का टाइम ऊपर से प्राइमरी स्कूल छोटे-छोटे बच्चों को काफी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है स्कूल में काफी बच्चों की तादाद भी है जिससे उनको बैठने के लिए जगह कई पेड़ों को ढूंढना पड़ रहा है और पेड़ों के नीचे स्कूल चलाई जा रही है स्कूल के हेड मास्टर ने बताया कि स्कूल जर्जर अवस्था में था और उसे एसडीएम रामगढ़ जी ने सील कर दिया लेकिन अभी गांव वालों से बातें चल रही है और उनके लिए कोई अस्थाई व्यवस्था की जाएगी
रोहिताश कुमार जाटव
स्कूल था जर्जर एसडीएम ने किया शील बच्चे पढ़ रहे हैं खुले आसमान के नीचे! गौरतलब है कि रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के चिपरादा गांव में स्कूल जर्जर अवस्था में था जिसे एसडीएम रामगढ़ ने सील कर दिया लेकिन बच्चे आज भी खुले आसमान के नीचे पढ़ रहे हैं एक तो गर्मी का टाइम ऊपर से प्राइमरी स्कूल छोटे-छोटे बच्चों को काफी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है स्कूल में काफी बच्चों की तादाद भी है जिससे उनको बैठने के लिए जगह कई पेड़ों को ढूंढना पड़ रहा है और पेड़ों के नीचे स्कूल चलाई जा रही है स्कूल के हेड मास्टर ने बताया कि स्कूल जर्जर अवस्था में था और उसे एसडीएम रामगढ़ जी ने सील कर दिया लेकिन अभी गांव वालों से बातें चल रही है और उनके लिए कोई अस्थाई व्यवस्था की जाएगी
- रोहिताश कुमार जाटवAlwar, Rajasthan🙏on 13 August
More news from Alwar and nearby areas
- भाजपा विकास रथ यात्रा जवानपुरा पहुंची#विधायक कुलदीप धनकड़ ने ग्रामीणों को दिलाई शपथ#विराटनगर#कोटपुतली#1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- विराटनगर ग्राम पंचायत जवानपुरा पहुंची विकास रथ यात्रा:* राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर गांव में स्वागत हुआ, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं जवानपुरा में LED मोबाइल वैन के माध्यम से आयोजित रथ यात्रा में भाजपा पदाधिकारिगण, विधायक कुलदीप धनकड़ और जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्त्ता आदि लोग मौजूद थे#जवानपूरा ग्राम पंचायत में आमजन से सीधा संवाद किया। इस दौरान सरकार की दूरदर्शी जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों और जनहितकारी निर्णयों को विस्तार से जन-जन तक पहुँचाया गया। साथ ही, ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।1
- इंडस जयपुर हॉस्पिटल टेक्नोलॉजी पार्क के पास, शिप्रा पथ, मानसरोवर, जयपुर। फोनः 0141-2780971 नभ से प्रसिद्ध क्षेत्र के अति अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश वर्मा अब आपके शहर डीग में डॉ. मुकेश वर्मा एमबीबीएस, एमडी (जनरल मेडिसिन), डीएम (कार्डियोलॉजी) वर्तमान चिकित्सक Indus Hospital, Jaipur पूर्व चिकित्सक जीबी पंत अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, चरक पालिका अस्पताल और उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल, नई दिल्ली, निम्न समस्याओं के लिए परामर्श करें: सीने में दर्द या भारीपन धड़कन तेज़ होना या अनियमित धड़कन थकान या कमजोरी रक्तचाप का अनियंत्रित रहना हार्ट अटैक के बाद फॉलो-अप केयर तेज़ धड़कन या धड़कन रुकने जैसी अनुभूति सांस लेने में तकलीफ चक्कर आना या बेहोशी महसूस होना पैरों या टखनों में सूजन शुगर से जुड़ी हृदय समस्याएं पेसमेकर या एंजियोप्लास्टी के बाद देखभाल अचानक सीने में दर्द के साथ पसीना आना या बेचैनी प्रत्येक महीनेके पहले एवं तीसरे मंगलवार को निःशुल्क परामर्श निशुल्क जाँचे : ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर (रैंडम) स्थान व समयः10.00am से 1.00 .pmतक श्री गिर्राज जी मेडिकल स्टोर, सरकारी अस्पताल के सामने, डीग पैलेस, डीग, राजस्थान समय : प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें: ललित शर्मा 7597133447 रवि आचार्य 8239655194 | किशन गोयल 9412551004, 9634286000 राज्य सरकार के कर्मचारी, सीजीएचएस, ईसीएचएस, ईएसआईसी, रेलवे, जीआईपीएसए, सीएपीएफ, बीमा और अन्य प्रमुख टीपीए से कैशलेस इलाज विशेष अस्पताल2
- Post by Joginder Singh1
- #india: कार हैं भी नही फिर भी फैमली आईडी मैं चढ़ रही हैं1
- UP: मथुरा में वकीलों ने डीएम कार्यालय से सड़क तक प्रदर्शन करते हुए सिविल लाइन रोड को एक घंटे से जाम कर रखा है। वे अपनी माँगों को लेकर ज़ोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। यह प्रदर्शन शनिवार रात प्रशासन द्वारा 100 से अधिक वकीलों के चैंबरों पर चलाए गए बुलडोजर के विरोध में हो रहा है। प्रशासन का कहना है कि ये चैंबर कलेक्ट्रेट की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करके बनाए गए थे।1
- विराटनगर ग्राम पंचायत बागावास चौरासी नगरकोट माता रानी सेवा समिति के तत्वावधान में श्री संत आश्रम से तृतीय ध्वज यात्रा निकाली गई,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालु और उल्लास के साथ सैकड़ो महिलाओं ने जयकारे लगाते हुए यात्रा में हिस्सा लिया, महिलाएं डीजे की धुन पर माता के जयकारे लगाती हुई यात्रा में शामिल हुई, यात्रा मुख्य मार्ग के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर ध्वज यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया,जिस दौरान त्रिवेणी धाम बनारसी दास महराज,प्रहलाद दास,कुंडा धाम प्रहलाद दास महराज ,लीलाका धाम मोहन दास, खोरी धाम हरिओम दास, कुम्हास बालकदास, जवानपुरा स्टैंड शंकर दास,लोबड़वास सुरज्ञान गुरुदेव जी, नगरकोट माता रानी मन्दिर कमेटी अध्यक्ष नन्द लाल यादव, कोषाध्यक्ष धूणी लाल कुम्हार ,इंद्राज ,जयराम ,सुभाष ,जगदीश ,शंकर ,लालचंद ,सीताराम ,राहुल कुम्हार ,कैलाश ,विकास, लक्ष्मण मीणा ,गोपाल, गोकुल कारिगर, कुंदन बुनकर,संतोष जांगिड़ ,कानाराम यादव सहित अन्य सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे, यात्रा के बाद रविवार को श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया, समिति के सदस्यों ने यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी स्थानों पर व्यवस्था सुनिश्चित की1