जवाई बांध स्टेशन पर 1 जनवरी से दौलतपुर एक्सप्रेस का प्रतिदिन ठहराव सुमेरपुर के जवाई बांध रेलवे स्टेशन से अब प्रतिदिन दौलतपुर एक्सप्रेस का ठहराव होगा। यह ट्रेन अजमेर, जयपुर वाया जवाई बांध से आबू रोड और मेहसाणा के लिए आएगी-जाएगी। सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि नए कैलेंडर वर्ष की शुरुआत से जवाई बांध स्टेशन पर प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की घोषणा की गई है। जोशी ने बताया कि 1 जनवरी, 2026 से दौलतपुर एक्सप्रेस का जवाई बांध स्टेशन पर प्रतिदिन ठहराव रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया है। इससे जवाई बांध से अजमेर, जयपुर होते हुए चंडीगढ़, हिमाचल तक तथा वापसी में जवाई बांध से आबू रोड, मेहसाणा और गांधीनगर तक आवागमन की सुविधा मिलेगी। इससे आसपास के शहरवासियों को दिन में आने-जाने की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। ट्रेन का समय बताते हुए उन्होंने कहा कि दौलतपुर एक्सप्रेस सुबह करीब 10 बजे आबूरोड साइड से और दोपहर करीब 2 बजे अजमेर-जयपुर-चंडीगढ़ की ओर प्रस्थान करेगी। प्रतिदिन ठहराव से स्टेशन के राजस्व में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस उपलब्धि पर सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान की ओर से पाली सांसद पी.पी. चौधरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया गया। जोशी ने बताया कि 1 जनवरी को दोपहर 2 बजे जवाई बांध स्टेशन पर दौलतपुर एक्सप्रेस के प्रथम ठहराव के अवसर पर सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान व शहर के गणमान्य लोगों द्वारा ट्रेन पायलट एवं लोको पायलट का स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा।
जवाई बांध स्टेशन पर 1 जनवरी से दौलतपुर एक्सप्रेस का प्रतिदिन ठहराव सुमेरपुर के जवाई बांध रेलवे स्टेशन से अब प्रतिदिन दौलतपुर एक्सप्रेस का ठहराव होगा। यह ट्रेन अजमेर, जयपुर वाया जवाई बांध से आबू रोड और मेहसाणा के लिए आएगी-जाएगी। सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि नए कैलेंडर वर्ष की शुरुआत से जवाई बांध स्टेशन पर प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की घोषणा की गई है। जोशी ने बताया कि 1 जनवरी, 2026 से दौलतपुर एक्सप्रेस का जवाई बांध स्टेशन पर प्रतिदिन ठहराव रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया है। इससे जवाई बांध से अजमेर, जयपुर होते हुए चंडीगढ़, हिमाचल तक तथा वापसी में जवाई बांध से आबू रोड, मेहसाणा और गांधीनगर तक आवागमन की सुविधा मिलेगी।
इससे आसपास के शहरवासियों को दिन में आने-जाने की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। ट्रेन का समय बताते हुए उन्होंने कहा कि दौलतपुर एक्सप्रेस सुबह करीब 10 बजे आबूरोड साइड से और दोपहर करीब 2 बजे अजमेर-जयपुर-चंडीगढ़ की ओर प्रस्थान करेगी। प्रतिदिन ठहराव से स्टेशन के राजस्व में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस उपलब्धि पर सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान की ओर से पाली सांसद पी.पी. चौधरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया गया। जोशी ने बताया कि 1 जनवरी को दोपहर 2 बजे जवाई बांध स्टेशन पर दौलतपुर एक्सप्रेस के प्रथम ठहराव के अवसर पर सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान व शहर के गणमान्य लोगों द्वारा ट्रेन पायलट एवं लोको पायलट का स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा।
- खनन परियोजना के विरोध में RU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल ने सिरोही जिले के भारजा में किया ऐलान1
- जालौर शुक्रवार को शहर के गायत्री मंदिर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ, गायत्री मंदिर के व्यवस्थापक हनुमान सिंह ने बताया कि आयोजित गायत्री महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुति देकर शहर प्रदेश देश विदेश में विश्व कल्याण की प्रार्थना की इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- सांवरिया सेठ की जय हो संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित1
- जालौर मांगे ट्रेन1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए। #dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- जालौर शुक्रवार को तिलक द्वार के बाहर स्थित लक्ष्मी उद्यान में बच्चों के लिए लगाए गए झूले ताले में लटकते हुए नजर आए, वही उद्यान में फिसल पट्टी भी टूटी हुई पड़ी है इसी तरह शहर के सूरजपाल के बाहर सोनगरा बाल उद्यान वह रेलवे स्टेशन रोड स्थित नेहरू पार्क में भी शहर वासियों के लिए बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियां व व्यायाम करने के लिए लगाई के उपकरण भी धूल चाटते हुए टूटे हुए पड़े हैं नगर परिषद की अनदेखी के चलते शहर वासी को पार्क में दो पल सुकून के निकलने पर मुश्किल हो रहे हैं शहर वासी दिनेश सोलंकी ने बताया नगर परिषद को शहर के उद्यानों की स्थितियों में सुधार लाना होगा1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- स्वदेशी मेला और संभागीय स्तरीय आरोग्य मेला चित्तौड़गढ़ में स्वदेशी चिकित्सा केंद्र आयुष हॉस्पिटल चितौड़गढ़ की ओर से निशुल्क सेवाएं 9 नंबर स्टॉल पर दी जा रही है।2