Shuru
Apke Nagar Ki App…
अमौर विधायक अख्तरुल ईमान साहब का शानदार परफॉर्मेंस |AIMIM vidhayak Akhtarul imaan speech
AK
Ajit kumar
अमौर विधायक अख्तरुल ईमान साहब का शानदार परफॉर्मेंस |AIMIM vidhayak Akhtarul imaan speech
More news from Purnia and nearby areas
- जलालगढ़:- मंगलवार को प्रखंड के पाँच पैक्स में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन्न हो गया. कुल 65 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान. 11 पैक्स अध्यक्ष की किस्मत मतपेटी में बंद हो गई. प्रखंड के डिमिया, सरसौनी, सौंठा, चक और रामदैली पैक्स में मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था. पैक्स मतदाता सुबह ही कतार में लग गए थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. सुबह 7 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली. पाँचो पैक्स में मतदाता की जागरूकता मतदान के प्रति दिखाई दिया. क्षेत्र के मध्य विद्यालय डिमिया, मध्य विद्यालय सरसौनी बिजुलिया, मध्य विद्यालय सौंठा, मवि चक और प्राथमिक विद्यालय रामदैली में मतदान केंद्र बनाया गया था. सबसे अधिक मतदान डिमिया पंचायत के मतदाताओं ने की. रामदैली में सबसे कम मतदान हुई. डिमिया में 2052 मतदान, सरसौनी में 748 मतदान, सौंठा में 669 मतदान, चक में 1094 मतदाता ने मतदान और रामदैली में 945 मतदाताओं ने मतदान किया. प्रशिक्षु आईएएस सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ व सीओ रोहित कर्दम ने बताया कि सभी 5 पैक्स मिलाकर कुल 65.07 प्रतिशत मतदान हुई. वहीं सभी बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल और दंडाधिकारी मौजूद थे. वहीं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चुनाव पर्यवेक्षक सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग विवेक कुमार, डीसीएलआर सदर परमानंद साह, बीडीओ ममता कुमारी, थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय, सीओ मो सबीहूल हसन सदल बल मतदान केंद्र पहुँचकर जायजा ले रहे थे. वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में मिथिलेश कुमार, नीतू कुमारी थे. मतदान को लेकर मतदाताओं से ज्यादा उम्मीदवार ज्यादा उत्साहित दिख रहे थे. सभी उम्मीदवार अपने पक्ष में मतदान कराने को लेकर मतदाताओं को केंद्र के बाहर अपनी ओर इशारा करते नजर आए. साथ ही सभी मतपेटियों को व्रज गृह में जमा देर शाम किया गया. बताते चलें कि व्रज गृह जलालगढ़ के प्लस टू एन डी रुंगटा उच्च विद्यालय बनाया गया है. जहाँ 11 पैक्स अध्यक्ष सहित सदस्यों की किस्मत कैद हो गई. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी पैक्स की मतगणना आज बुधवार सुबह 8 बजे से होगी. (फोटो)1
- Surjapuri Comedy 🤣 🤣 🤣1
- Post by Gaurav Kumar1
- Post by Abhishek singh Rajput1
- Jadu dikhao1
- Follow me1
- क्यारे बनाने कि मशीन ✅🤠✅1
- अब बोरी मशीन के द्वारा उठा सकते हैं ✅✅✅1
- काशीबाड़ी विद्यालय कोचाधामन में कोबरा का आतंक...बच्चे और ग्रामीण दहशत में1