Shuru
Apke Nagar Ki App…
Betul ka news
Royal Chhora
Betul ka news
More news from Narsinghpur and nearby areas
- गाडरवारा नगर में अधिवक्ता संघ के चुनाव में हिमांशु दुबे अध्यक्ष बने। नरसिंहपुर जिला की बड़ी खबर1
- शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील शर्मा इंदौर जेल रोड लोधी धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान गंगा रस के कार्यक्रम में गुरुदेव रोहित जी नागर कामखेड़ा धाम सरकार के साथ कार्यक्रम में1
- यूरिया से धरती मां को बचाओ मोदी की अपील, उन्नाव रेप पीड़िता से राहुल की मुलाकात, प्रियंका को प्रधानमंत्री बनाओ बांग्लादेश सुधर जाएगा, गाजा पट्टी के लिए कैंडल और बांग्लादेश में हिंदू के लिए आंसू भी नहीं बोले योगी और राज- उद्धव साथ साथ फड़नवीस बोले जैसे यूक्रेन रशिया.... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर1
- यारों कै लिए,,,,1
- (ब्रेकिंग न्यूज़ थाना जहांगीराबाद) ब्रेकिंग न्यूज़ तत्काल का मामला जहांगीराबाद स्थित पुरानी गल्ला मंडी में सरदार मोहल्ला में बदमाशों ने लहराई तलवारे जहांगीराबाद का निगरानी शुदा बदमाश हुकुम सिंह ने लहराई तलवारे दोनों हाथों में तलवार लेकर मोहल्ले में मचाया आतंक रहवासी दहशत में कोई बड़ी घटना को दे सकता है अंजाम करनाल सिंह द्वारा बिक रही दारू को लेकर हुआ झगड़ा मौकाए वारदात पर नहीं है पुलिस का पता। वारदात में शामिल बदमाशों के नाम। हुकुम सिंह करनाल सिंह अर्जुन करन सिंह चमेली सरदार ज्ञानी सरदार बेताब सिंह राजवीर सिंह4
- *शमशाद पहलवान दिल्ली ने जीता प्रथम पुरस्कार* आज दिन बुधवार को कुरई विकासखंड के में बादलपार में विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली, आगरा, प्रयागराज, हरियाणा, खंडवा,हरियाणा, सिवनी, छिंदवाड़ा एवं क्षेत्रीय पहलवान सहित दंगल पहुंचकर अपने दाव पेंच लगाकर कला प्रदर्शन दिखाए जिसमें प्रथम पुरस्कार शमशाद पहलवान दिल्ली ने 31 हजार रुपए जीता एवं सौरभ पहलवान उपविजेता रहे, द्वितीय पुरस्कार राहुल दिल्ली एवं आकाश पहलवान प्रयागराज के बीच आपसी की कुश्ती रही जो 21 000 रखी गई थी, तृतीय पहलवान कालू खंडवा ने 11000 जीता इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी प्रवीण पहलवान हरियाणा को पछाड़ा,चतुर्थ काली घटा दिल्ली 7000 इन्होंने अमन पहलवान को पछाड़ा,पंचम पुरस्कार राजेंद्र हरियाणा 5 000 इन्होंने उमेंद्र पहलवान खंडवा को पछाड़ा इस दौरान दंगल में विधायक कमल मार्सकोले ,पूर्व विधायक अर्जुनसिंह ककोडिया, सम्माननीय चेतन सिंह चौहान जी, जिला पंचायत सदस्य तेज सिंह रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य घनश्याम सनोडिया, घुमक्कड़ जनजाति प्रदेश अध्यक्ष देवीसिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष लोचन सिंह मार्सकोले, मंडल अध्यक्ष चंद्रभान रघुवंशी,महामंत्री परसराम चौहान, जनपद सदस्य राधेश्याम धुर्वे, मयंक तिवारी सहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं बड़ी संख्या में दर्शक लोग ने कुश्ती का प्रदर्शन बड़ी रोमांचक मुकाबला का आनंद लिया।2
- पिपरिया के संदीपानी स्कूल में बुधवार को हम सृजन नाम का एक शानदार कार्यक्रम हुआ इस आयोजन में स्कूल के बच्चों ने अपनी कमल की सोच और कल का प्रदर्शन किया करीब 500 छात्र छात्राओं ने मिलकर 350 से भी ज्यादा मॉडल तैयार किया जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया1
- मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा बड़ी सौगात दी गई।।। 15 करोड़ से ज्यादा की राशि से बनेगा पुल1
- *महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में संवाद सफल, हड़ताल पर बैठे सभी सफाईकर्मी पुनः कार्य पर लौटे* महापौर के नेतृत्व एवं आयुक्त के पर्यवेक्षण में हुई चर्चा के सकारात्मक परिणाम खंडवा नगर पालिक निगम में आज महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव से विस्तृत चर्चा उपरांत सफाई कार्य बंद कर हड़ताल पर बैठे सभी सफाईकर्मी पुनः अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने लगे। महापौर के नेतृत्व में आयोजित इस संवाद में नगर निगम की ओर से जनहित एवं कर्मचारी हितों को प्राथमिकता देते हुए सभी मुद्दों पर सकारात्मक और संवेदनशील विचार-विमर्श किया गया। इस चर्चा के दौरान महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के साथ MIC सदस्य, वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे श्री विक्की भावरे, आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी की सहभागिता से सौहार्दपूर्ण वातावरण में संवाद संपन्न हुआ। *सफाईकर्मी हमारे भाई-बहन हैं : महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव* महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने कहा कि सफाईकर्मी नगर निगम परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सफाईकर्मी हमारे भाई-बहन हैं और उनके हितों की रक्षा करना निगम की प्राथमिकता रही है तथा आगे भी रहेगी। महापौर ने सफाईकर्मियों की प्रमुख मांगों जैसे NPS राशि, शासकीय आवास, समय पर वेतन भुगतान आदि पर गंभीरता से विचार करते हुए आश्वासन दिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेतन भुगतान 1 से 10 तारीख के मध्य सुनिश्चित करने हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएं। *सफाईकर्मी संघ अध्यक्ष श्री राजू सुनगत का वक्तव्य* सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष श्री राजू सुनगत ने महापौर जी , एमआईसी सदस्य , आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी जितनी भी मांगे थी उन पर महापौर से संतोषजनक चर्चा हो गई है एवं संवाद के माध्यम से समाधान निकलना महापौर जी की सकारात्मक कार्यशैली को दर्शाता है। *MIC सदस्य श्री विक्की भावरे का वक्तव्य* MIC सदस्य श्री विक्की भावरे ने समस्त वाल्मीकि समाज की ओर से महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सुझाव दिया कि सप्ताह में एक घंटा विशेष रूप से कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने के लिए निर्धारित किया जाए, जिससे समयबद्ध समाधान संभव हो सके। इस प्रस्ताव को महापौर ने तत्काल स्वीकार किया। *आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत का वक्तव्य एवं प्रशासनिक निर्णय* आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने कहा कि नगर निगम प्रशासन कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि महापौर जी से चर्चा उपरांत प्रत्येक सप्ताह एक घंटा कर्मचारियों की शिकायतों के लिए समर्पित किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु सभी ज़ोन प्रभारियों को आवश्यक दस्तावेज जमा कराने के निर्देश दिए जाएंगे। पेंशन प्रकरणों में 6 माह पूर्व तैयारी एवं 3 माह पूर्व विभाग में भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इसके अतिरिक्त वेतन पर्ची (Salary Slip) की व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाएगा, ताकि कर्मचारी अपने-अपने ज़ोन कार्यालय से ही वेतन पर्ची प्राप्त कर सकें। *संवाद के बाद हड़ताल समाप्त, सफाई व्यवस्था पुनः सुचारु* उक्त चर्चा, आश्वासन एवं निर्णयों के उपरांत सभी सफाईकर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर नगर की सफाई व्यवस्था में पुनः योगदान देना प्रारंभ कर दिया। नगर निगम द्वारा नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया गया है।1