एसएमजी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय किसान मेले का हुआ समापन,कृषि यंत्रों की लगाई गई प्रदर्शनी। अंता 10 जनवरी,कस्बे में एसएमजी एग्रो के तत्वाधान में कृषकों के लिए 1 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित किसान मेले का समारोहपूर्वक समापन हुआ साथ ही एसएमजी व भूर सिंह द्वारा निर्मित कृषि यंत्रों की प्रदेर्शनी भी लगाई गयी। क्षेत्र में कृषकों के लिये नई तकनीकी के कृषि उपकरणों की ज्ञानवर्धन जानकारी दी गयी साथ ही उनकी आय को दुगनी करने, कृषि के स्मार्ट समाधानों को किसानों तक पहुंचाने के लिए कृषि मेले का आयोजन हुआ। किसान मेले में नई तकनीकी से बनाये गये नए नए कृषि उपकरण आकर्षण रहें ओर इन कृषि उपकरणों पर 10 दिन के लिए पांच प्रतिशत की छूट भी दी गयी जिससे किसानों में उत्साह देखा गया वही इसे देखने के लिए दूर दूर से भी सैकड़ो कृषक पहुंचे। किसान मेले के समापन समारोह में नगर पालिका पूर्व चैयरमेन रामेश्वर खंडेलवाल,अंता प्रधान प्रखर कौशल,ठिकरिया सरपंच राजसिंह चौधरी,मनोज तिवारी कोटा देहात भाजपा नेता,पंचायत समिति सदस्य संग्राम सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान प्रधान प्रखर कौशल,रामेश्वर खंडेलवाल, सरपंच राज सिंह चौधरी ने किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज के कृषक ना केवल जागरूक है बल्कि वो नवाचारों को अपनाना भी चाहते है। इस मेले की सबसे बड़ी खूबी है कि इसमें अधिकतर कृषक स्वयं पहुचे ओर वक्ताओं ने कहा कि यहां से कुछ ना कुछ खरीद कर जा रहे थे, यह इस बात की निशानी है कि वह नवाचारों को अपनाना चाहते है। इस दौरान अंता प्रधान प्रखर कौशल ने कहा की हमारा देश प्रधान रहा लेकिन कृषक प्रधान कभी नही देखा गया और किसानों की पीड़ा पहले कोई नही समझ पाये इस समय किसान मेले सहित ऐसे कार्यक्रम होने से किसानों को नए नए कृषि यंत्रो की जानकारी मिल रही है ओर इन यंत्रो की मदद से किसान खाद्यान पैदा करता है साथ ही कहा की मुहवाज़ा भी किसानों को समय पर नही मिलता है और जब किसान की आंख से आंसू पड़ता है तो उसका असर देश की दशा और दिशा पर पड़ता है ओर कृषि समन्धित कर्मचारियों व अधिकारियों को मानवता से किसानों के लिए कार्य करना चाइये ओर किसानों में भारत की आत्मा बसती है अंता तहसीलदार मंजूर अली दीवान ने कहा देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का बहुत महत्वपूर्ण भागीदारी है और इन कृषि यंत्रों की मदद से ज्यादा पैदावार की जा सकती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार कर सकते है इसलिए हमारा प्रयास रहता है कि हमेशा किसान हित मे काम करे। सरपंच राजसिंह ने कहा की सभी किसानों भाइयो को तकनीकी खेती करनी चाइए ओर एसएमजी उपकरण नई तकनीकी से निर्मित है जिसका किसानों को ज्यादा फायदा मिलेगा और कहा कि किसान सभी परिस्थितियों में खड़ा रहकर भी फसल पैदा करता है साथ ही सरपंच राज सिंह ने कहा की किसानों को उचित भाव सरकार द्वारा देना चाइये ओर समय पर किसानों को फसल खराबे का मुआवजे समय पर देने की बात कही।
एसएमजी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय किसान मेले का हुआ समापन,कृषि यंत्रों की लगाई गई प्रदर्शनी। अंता 10 जनवरी,कस्बे में एसएमजी एग्रो के तत्वाधान में कृषकों के लिए 1 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित किसान मेले का समारोहपूर्वक समापन हुआ साथ ही एसएमजी व भूर सिंह द्वारा निर्मित कृषि यंत्रों की प्रदेर्शनी भी लगाई गयी। क्षेत्र में कृषकों के लिये नई तकनीकी के कृषि उपकरणों की ज्ञानवर्धन जानकारी दी गयी साथ ही उनकी आय को दुगनी करने, कृषि के स्मार्ट समाधानों को किसानों तक पहुंचाने के लिए कृषि मेले का आयोजन हुआ। किसान मेले में नई तकनीकी से बनाये गये नए नए कृषि उपकरण आकर्षण रहें ओर इन कृषि उपकरणों पर 10 दिन के लिए पांच प्रतिशत की छूट भी दी गयी जिससे किसानों में उत्साह देखा गया वही इसे देखने के लिए दूर दूर से भी सैकड़ो कृषक पहुंचे। किसान मेले के समापन समारोह में नगर पालिका पूर्व चैयरमेन रामेश्वर खंडेलवाल,अंता प्रधान प्रखर कौशल,ठिकरिया सरपंच राजसिंह चौधरी,मनोज तिवारी कोटा देहात भाजपा नेता,पंचायत समिति सदस्य संग्राम सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान प्रधान प्रखर कौशल,रामेश्वर खंडेलवाल, सरपंच राज सिंह चौधरी ने किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज के कृषक ना केवल जागरूक है बल्कि वो नवाचारों को अपनाना भी चाहते है। इस मेले की सबसे बड़ी खूबी है कि इसमें अधिकतर कृषक स्वयं पहुचे ओर वक्ताओं ने कहा कि यहां से कुछ ना कुछ खरीद कर जा रहे थे, यह इस बात की निशानी है कि वह नवाचारों को अपनाना चाहते है। इस दौरान अंता प्रधान प्रखर कौशल ने कहा की हमारा देश प्रधान रहा लेकिन कृषक प्रधान कभी नही देखा गया और किसानों की पीड़ा पहले कोई नही समझ पाये इस समय किसान मेले सहित ऐसे कार्यक्रम होने से किसानों को नए नए कृषि यंत्रो की जानकारी मिल रही है ओर इन यंत्रो की मदद से किसान खाद्यान पैदा करता है साथ ही कहा की मुहवाज़ा भी किसानों को समय पर नही मिलता है और जब किसान की आंख से आंसू पड़ता है तो उसका असर देश की दशा और दिशा पर पड़ता है ओर कृषि समन्धित कर्मचारियों व अधिकारियों को मानवता से किसानों के लिए कार्य करना चाइये ओर किसानों में भारत की आत्मा बसती है अंता तहसीलदार मंजूर अली दीवान ने कहा देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का बहुत महत्वपूर्ण भागीदारी है और इन कृषि यंत्रों की मदद से ज्यादा पैदावार की जा सकती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार कर सकते है इसलिए हमारा प्रयास रहता है कि हमेशा किसान हित मे काम करे। सरपंच राजसिंह ने कहा की सभी किसानों भाइयो को तकनीकी खेती करनी चाइए ओर एसएमजी उपकरण नई तकनीकी से निर्मित है जिसका किसानों को ज्यादा फायदा मिलेगा और कहा कि किसान सभी परिस्थितियों में खड़ा रहकर भी फसल पैदा करता है साथ ही सरपंच राज सिंह ने कहा की किसानों को उचित भाव सरकार द्वारा देना चाइये ओर समय पर किसानों को फसल खराबे का मुआवजे समय पर देने की बात कही।
- jee main 2026 में focus कैसे maintain करे ? 3-hour mindset guide1
- चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्त रुख: पवन दुआ की पहल, कोटा में पक्षियों के लिए राहत अभियान जारी1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। चल रहा है बाक युद्ध और आरोपी की लड़ाई मीडिया की सीडीओ पर चढ़कर। हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में गए प्रहलाद गुंजल को कांग्रेस में तबज्जों नहीं मिल रही है। जिला कार्यकारिणी का सदस्य से लेकर प्रदेश में कोई पद नहीं दिया जा रहा है। 2 वर्ष गुजर गए हैं। अब वह अपनी पुरानी गुरु वसुंधरा राजे के इशारे पर स्पीकर ओम बिरला और उनके ओएसडी राजीव दत्ता को बदनाम करने की अंनगर्ल बयान बाजी कर रहे हैं। झूठ बोलने में माहिर प्रहलाद गुंजल जिनकी मीडिया की व्हाइट का खंडन जिनका पाटनरी में स्पीकर ओम बिरला का नाम लिया था। खंडन अमर पंजाबी ग्रुप के डायरेक्टर कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता बद्री गुर्जर कर रहे हैं। पूर्व में शहर अध्यक्ष राकेश जैन ने बहुत गंभीर आरोप लगाए उसका भी वह अभी तक जवाब नहीं दे पाए। कुल मिलाकर प्रहलाद गुंजल अब राज्यसभा में जाने के लिए फड़फड़ा रहे हैं। राज्यसभा तो बहुत दूर विधायक शांति धारीवाल 2029 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं लेने देंगे.। और वह फिर पलटू राम बनकर भाजपा की की शरण में आएंगे।1
- #TughlaqiFarman अब स्कूल परिसर से कुत्ते भगाने का काम करेंगे शिक्षक, शिक्षा को मज़ाक बनाकर रख दिया है इस सरकार ने, हैड माड़साब भी कम कोई न, एक बार में ही ऐसा इलाज किया है कि शायद ही कभी नजर आए...1
- रॉयल क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ सातलखेड़ी सातलखेड़ी दशहरा मैदान स्थित क्रिकेट मैदान पर रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोठवाल ने पूजा अर्चना कर फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शुभारंभ के दौरान लक्ष्मण सिंह नयागांव, रोशन मंसूरी, बंटी यादव, बीनू यादव, नवीन यादव ,कमल महावर, दीपक मेहरा , मांगीलाल चारण आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।शुभारंभ मैच मोड़क व रॉयल क्रिकेट क्लब सातलखेड़ी के बीच हुआ। मोड़क टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए मोड़क की टीम ने 87 रन बनाए। जवाब में रॉयल क्रिकेट क्लब सातल खेड़ी 10 रन से पराजित हो गई। मैच के हीरो मोड़क की टीम से धीरज रहे जिन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोठवाल ने बताया कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद अपने जीवन का अंग होना चाहिए ताकि हमारे शारीरिक और मानसिक क्षमता बड़े उन्होंने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए हमें खेल की और अग्रसर होना चाहिए सरपंच प्रतिनिधि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।2
- चौथ माता के पैदल यात्रीयो का जबरदस्त एक्सीडेंट 4 जिसमें चार आदमी मौके पर मौत1
- भटवाड़ा अमझार सड़क पर बड़ा हादसा टला दिल्ली से इंदौर जा रही निजी बस रोग साइट से 8 लेने पर जाने के लिए जा रहीं तभी शनिवार सुबह 6 बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वें सीधे आ रहा ट्रक नयागांव निर्माणधीन टनल के पास सड़क पर हों रहें किचड़ से बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पुणा से दिल्ली जा रहें ट्रक से जा टकराई बस में 15-20 यात्री सवार थें हादसे के बाद यातीयो में चिक पुकार मच गई,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों कि मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ घटना में चालक को हल्की-फुल्की चोटी आईं,10
- विश्व हिन्दीदिवस#हिंदी ज्ञान का माध्यम @आकाश इंस्टीट्यूट हिंदी1