दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का हुआ स्वागतः नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने को लेकर आमजन से की अपील शांति कुंज हरिद्वार से सातलखेड़ी पहुंची दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा गुरुवार 2 जनवरी की शाम को कस्बे के मुख्य बाजार सहित विभिन्न मार्गों पर निकाली गई। रथ यात्रा के मार्ग मे जगह-जगह रथ पर पुष्पवर्षा करते हुए क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। इसके साथ ही, विधि विधान से पूजा अर्चना कर परिवार में सुख और समृद्धि की कामनाएं की गईं। रथ यात्रा का स्वागत करने के लिए ग्राम वासी गांव सातलखेड़ी पहुंचे और यात्रा को मंगल प्रवेश करवाया। यात्रा का बाबा रामदेव मंदिर पर रात्रि विश्राम हुआ।इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि इस रथ यात्रा का उद्देश्य मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण करना है। दूषित और विषाक्त वातावरण का परिमार्जन करके विशुद्ध आध्यात्मिक ऊर्जा का संचरण और कटूता व वैमनस्यता को समाप्त करके आत्मीयता, प्यार और सहकार से भरे वातावरण का सृजन करना है। रथ यात्रा के दौरान लोगों से शारीरिक श्रम और योग करने की अपील की गई और नशीले पदार्थों का सेवन न करने का संदेश भी दिया गया। इस मौके पर गायत्री परिवार युवा शक्ति संगठन व अन्य समाजसेवी यात्रा में शामिल हुए।
दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का हुआ स्वागतः नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने को लेकर आमजन से की अपील शांति कुंज हरिद्वार से सातलखेड़ी पहुंची दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा गुरुवार 2 जनवरी की शाम को कस्बे के मुख्य बाजार सहित विभिन्न मार्गों पर निकाली गई। रथ यात्रा के मार्ग मे
जगह-जगह रथ पर पुष्पवर्षा करते हुए क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। इसके साथ ही, विधि विधान से पूजा अर्चना कर परिवार में सुख और समृद्धि की कामनाएं की गईं। रथ यात्रा का स्वागत करने के लिए ग्राम वासी गांव सातलखेड़ी पहुंचे और यात्रा को मंगल प्रवेश करवाया। यात्रा का बाबा रामदेव मंदिर
पर रात्रि विश्राम हुआ।इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि इस रथ यात्रा का उद्देश्य मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण करना है। दूषित और विषाक्त वातावरण का परिमार्जन करके विशुद्ध आध्यात्मिक ऊर्जा का संचरण और कटूता व वैमनस्यता को समाप्त करके आत्मीयता, प्यार और सहकार से
भरे वातावरण का सृजन करना है। रथ यात्रा के दौरान लोगों से शारीरिक श्रम और योग करने की अपील की गई और नशीले पदार्थों का सेवन न करने का संदेश भी दिया गया। इस मौके पर गायत्री परिवार युवा शक्ति संगठन व अन्य समाजसेवी यात्रा में शामिल हुए।
- Chacha kota rajasthan चाचा कोटा राजस्थान1
- कोटा जंक्शन राजस्थान ❤️ indian railways by VickyRailworld1
- हमारी बराबरी हम किसी से नहीं करते, हम जैसे भी है लाजवाब हैं ✨🔥💯1
- जय माता दी 🙏🏻🪷🙇🏻♂️1
- चुनरिया में दाग लाग गईल (मैथिली निरगुन) / गायक मयूर कोटा राजस्थान1
- श्री रामचन्द्र भगवान चल्या वनवास बहुत सुंदर भजन स्वर इंदुबाला सेन लाडपुरा रावतभाटा1
- कोटा राजस्थान ,चंबल रिवरफ्रंट का रात्रि का नजारा1
- Finance only..70000Rs D/P Kota Rajasthan1
- Kota Coaching News: कोटा में अभी से आने लगी स्टूडेंट की क्वेरी, इंडस्ट्री को लग सकते हैं 'पंख'1