Shuru
Apke Nagar Ki App…
*बोले BJP सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा विधानसभा की जनता को नहीं होने दिया जाएगा परेशान!!.....* https://youtu.be/DMJ2yHCZ09E?si=wIFthHHEySkEFOWJ *वीडियो के अंत में चैनल को सब्सक्राइब, लाइक एवं शेयर करना ना भूलें..!!*
Harsh Samvad
*बोले BJP सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा विधानसभा की जनता को नहीं होने दिया जाएगा परेशान!!.....* https://youtu.be/DMJ2yHCZ09E?si=wIFthHHEySkEFOWJ *वीडियो के अंत में चैनल को सब्सक्राइब, लाइक एवं शेयर करना ना भूलें..!!*
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- खबर का असर1
- जालौन जालौन में रामलीला के नाम पर परोसी जा रही अश्लीलता, रामलीला के धार्मिक मंच पर बार बालाओं द्वारा लगाए जा रहे ठुमके, रामलीला मंच पर आस्था की आढ़ में परोसी जा रही अश्लीलता, रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के नाम पर परोसी गयी अश्लीलता, रामलीला में बच्चे और महिलाओं के सामने बार-बालाओं ने अश्लील ठुमके लगाकर परोसी अश्लीलता, भारी भीड़ में बार बालाओं के अश्लील ठुमकों से जमकर हुआ विवाद और जमकर मारपीट, रामलीला के दौरान बार-बालाओं के अश्लील ठुमके और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जालौन के एट कोतवाली क्षेत्र के एट विकास कॉलोनी का मामला।1
- जनपदऔरैया बिधूना कोतवाली औरैया में आदर्श कुमार मिश्रा1
- लौहपुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर दी श्रृद्धांजलि हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बल्लभ भाई पटेल सही मायने में राष्ट्रीय एकीकरण के महान पुरोधा थे। इनके योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता है। इनका 31 अक्टूबर 1875 में गुजरात के नाडियाड में झबेर भाई पटेल तथा लाडबाई के घर जन्म हुआ था। ये प्रारम्भ से ही देशसेवी सोच के थे। विदेश से शिक्षा ग्रहण करने के बाद यह बैरिस्टर रहकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे। देश की आजादी की लड़ाई में प्रतिभाग किया। कई बार जेल गए। किसानों के हित में बारदोली आन्दोलन किया। जनता ने इन्हें सरदार की उपाधि से विभूषित किया। 562 देशी रियासतों का एकीकरण करने पर यह भारत का बिस्मार्क और लौह पुरुष कहलाये। भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री बने। कालांतर में इस महान विभूति का 15 दिसंबर 1950 को निधन हो गया। इन्हें 1991 में भारत रत्न से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, दयाराम सोनकर, महावीर जेई, विकास रामनारायन सोनकर, प्रेम, सागर, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- चकर नगर क्षेत्र दलीप नगर मढैयन इटावा उप्र1
- 🚨 BREAKING NEWS 🚨 मौदहा में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप (मोहम्मद इस्लाम, मौदहा–सुमेरपुर–हमीरपुर ब्यूरो) मौदहा। कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया रोड पर नहर के पानी में एक युवक का शव उतराता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान कम्हरिया निवासी वहीद उद्दीन उर्फ उल्ली पुत्र रशीद उद्दीन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक की मां की दो दिन पूर्व ही मौत हुई थी, जिससे परिवार पहले से ही शोक में डूबा हुआ था। मृतक के भाई ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए, जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है।1
- 107 साल की उम्र में गेंदारानी को अनोखी विदाई, कोंच में शोक नहीं—सम्मान और उत्सव की शव यात्रा जालौन के कोंच नगर में रविवार दोपहर एक ऐसी शव यात्रा निकली, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। 107 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वाली बुजुर्ग महिला गेंदारानी की अंतिम यात्रा परंपरागत शोक के बजाय सम्मान, कृतज्ञता और उत्सव के भाव के साथ निकाली गई। परिजनों के अनुसार, गेंदारानी ने लंबा, सादा और सुखद जीवन जिया। परिवार की कई पीढ़ियों को स्नेह, संस्कार और मार्गदर्शन देने वाली गेंदारानी के प्रति आभार जताते हुए परिजनों ने तय किया कि उनकी विदाई आँसुओं से नहीं, बल्कि मुस्कान और सम्मान के साथ होगी। इसी सोच के साथ अंतिम यात्रा को “विदाई उत्सव” का रूप दिया गया। शव यात्रा में परिजन और नगरवासी शांत भाव से शामिल हुए। वातावरण में ग़म की जगह संतोष और श्रद्धा दिखाई दी—मानो एक पूर्ण जीवन की सार्थक पूर्णाहुति हो रही हो। स्थानीय लोगों ने इसे जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और बुजुर्गों के सम्मान की मिसाल बताया। कोंच नगर में निकली यह अनोखी अंतिम यात्रा न सिर्फ चर्चा का विषय बनी, बल्कि यह संदेश भी दे गई कि दीर्घायु और सुसंपन्न जीवन की विदाई सम्मान और कृतज्ञता के साथ भी की जा सकती है।1
- जालौन ज्वार की खरीद न होने से किसान परेशान एक सप्ताह से मंडी में फसल लेकर खड़े कई गांवों के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट किसानों ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र1
- दबंगों ने घर में घुसकर महिला व दामाद से की मारपीट दे डाली जान से मारने की धमकी मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सिचौली पूर्व में दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिला और उसके दामाद के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है मामूली विवाद के बाद आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दोनों को घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए पुलिस ने घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजते हुए तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी1