ग्राम नगाराडी में अवैध महुआ शराब की पुलिस से मुखबिरी के शक में की गई मारपीट थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज चकरभाठा थाना क्षेत्र के अवैध महुआ शराब का गढ़ कहे जाने वाले ग्राम नागराड़ी में पुलिस से मुखबिरी करने के शक में मार पीट का मामला सामने आया है मंगलवार की रात 10 बजे प्रार्थी गणेश रात्रे से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार मंगलवार की रात 9 बजे प्रार्थी गणेश रात्रे पिता नरेश रात्रे उम्र 23 साल निवासी ग्राम नगाराड़ी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं कक्षा 08 वी पढ़ा हूं रोजी मजदूरी का काम करता हूँ मेरे बहन सुकृता बंजारे गांव के ही विमल बंजारे के साथ प्रेम विवाह की है मंगलवार दिनांक 26/08/2025 को तीजा त्यौहार होने के कारण शाम 05.00 बजे अपने दीदी सुकुता बंजारे एवं जीजा विमल बंजारे को लिवाने के लिये उसके घर गया हुआ था जहां जीजा विमल बंजारे के चचेरा भाई पिछले दिनों शराब में पकडाया था जिसके बारे में में तथा जीजा विमल बंजारे आपस में बात कर रहे थे। मंटोरा बाई के घर मेरे जीजा विमल बंजारे के घर से लगा हुआ है वह हम लोोगो के बात को सुनकर अपने घर मे अपने पति किसुन बंजारे को बतायी तब किसुन बंजारे अश्लील गाली गलौच करने लगा जिसे में जीजा विमल बंजारे तथा उमेश रात्रे समझाने के लिये उसके घर गये जिससे विवाद होने पर मुझे शुभम बंजारे हाथ मुक्का व लात से राकेश बंजारे लाठी से लाला बंजारे हाथ मुक्का से सथा किसुन बंजारे लाठी से मारपीट कर जमीन में गिरा दिये। झगडा को बीच बचाव करने मेरी भांजी वर्षा बंजारे आई तो उसे भी लाला बंजारे दाहिने गाल को मुक्का से मारा, मारपीट से मेरे दाहिने गाल में, साने में, दाहिने भुजा में तथा मेरी भांजी वर्षा बंजारे को दाहिने गाल में चोटे आई हमें शुभम बंजारे, राकेश बजारे, लाला बंजारे तथा किसुन बंजारे ने जान से मारने धमकी दिये हैं। अगडा को देख रंजीत चंजारे, मुकुता बाई बंजारे, लक्ष्मी बंजारे देखे छुडाये है। मैं अपना रिपोर्ट पढाकर सुना मेरे बताये अनुसार लिखा गया है
ग्राम नगाराडी में अवैध महुआ शराब की पुलिस से मुखबिरी के शक में की गई मारपीट थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज चकरभाठा थाना क्षेत्र के अवैध महुआ शराब का गढ़ कहे जाने वाले ग्राम नागराड़ी में पुलिस से मुखबिरी करने के शक में मार पीट का मामला सामने आया है मंगलवार की रात 10 बजे प्रार्थी गणेश रात्रे से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार मंगलवार की रात 9 बजे प्रार्थी गणेश रात्रे पिता नरेश रात्रे उम्र 23 साल निवासी ग्राम नगाराड़ी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं कक्षा 08 वी पढ़ा हूं रोजी मजदूरी का काम करता हूँ मेरे बहन सुकृता बंजारे गांव के ही विमल बंजारे के साथ प्रेम विवाह की है मंगलवार दिनांक 26/08/2025 को तीजा त्यौहार होने के कारण शाम 05.00 बजे अपने दीदी सुकुता बंजारे एवं जीजा विमल बंजारे को लिवाने के लिये उसके घर गया हुआ था जहां जीजा विमल बंजारे के चचेरा भाई पिछले दिनों शराब में पकडाया था जिसके बारे में में तथा जीजा विमल बंजारे आपस में बात कर रहे थे। मंटोरा बाई के घर मेरे जीजा विमल बंजारे के घर से लगा हुआ है वह हम लोोगो के बात को सुनकर अपने घर मे अपने पति किसुन बंजारे को बतायी तब किसुन बंजारे अश्लील गाली गलौच करने लगा जिसे में जीजा विमल बंजारे तथा उमेश रात्रे समझाने के लिये उसके घर गये जिससे विवाद होने पर मुझे शुभम बंजारे हाथ मुक्का व लात से राकेश बंजारे लाठी से लाला बंजारे हाथ मुक्का से सथा किसुन बंजारे लाठी से मारपीट कर जमीन में गिरा दिये। झगडा को बीच बचाव करने मेरी भांजी वर्षा बंजारे आई तो उसे भी लाला बंजारे दाहिने गाल को मुक्का से मारा, मारपीट से मेरे दाहिने गाल में, साने में, दाहिने भुजा में तथा मेरी भांजी वर्षा बंजारे को दाहिने गाल में चोटे आई हमें शुभम बंजारे, राकेश बजारे, लाला बंजारे तथा किसुन बंजारे ने जान से मारने धमकी दिये हैं। अगडा को देख रंजीत चंजारे, मुकुता बाई बंजारे, लक्ष्मी बंजारे देखे छुडाये है। मैं अपना रिपोर्ट पढाकर सुना मेरे बताये अनुसार लिखा गया है
- Saroj dhiwarRatanpur, Bilaspur😂on 29 August
- User10041Bilaspur, Chhattisgarh😤on 27 August
- Manish kumar ManikpuBilha, Bilaspur😡on 27 August
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए।#dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- Post by Suraj Sahish1
- share this post1
- bhaiyalal kewat कनाईडीह1
- रायपुर के मैग्नेटो मॉल मे बजरंग दल के गुंडों ने धर्म और जाति पूछकर हमला किया , 30 - 40 लोगो हाथ मे लाठी और हॉकी स्टिक लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की जिससे मैग्नेटो मॉल मे 20 लाख से ज़्यादा का नुकसान हुआ , मैग्नेटो मॉल मे एक कर्मचारी रो रहा है लेकिन हिम्मत दिखाते हुए बजरंग दल के लोगो को रोकने की कोशिश कर रहा है , छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए। मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे। वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे 'आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?', आपकी जाति क्या है?' यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे।1
- संत रामपाल जी महाराज का सभी लोग धन्यवाद कर रहे हैं | Annapurna Muhim1
- Post by Suraj Sahish1
- दुनिया का सबसे लंबा जगह का नाम किसी शहर या देश का नहीं, बल्कि न्यूज़ीलैंड की एक अकेली पहाड़ी का है। इस पहाड़ी का नाम 85 अक्षरों का है, जो माओरी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। यह नाम एक योद्धा की कहानी बताता है, जिसने अपने भाई की याद में यहां बांसुरी बजाई थी। नाम जितना लंबा है, इतिहास उतना ही गहरा। #DidYouKnow #WorldFacts #AmazingFacts #Knowledge #TrendingReels #GK #ViralFacts #IncredibleWorld1
- income tax certificate in india 😱1