Shuru
Apke Nagar Ki App…
सत्यनारायण panwar
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- सोमनाथ मंदिर की हूबहू कॉपी तैयार हुई इंदौर के चिकमगलूर स्थित विजय भांग घोट पर महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर इंदौर चिकमगलूर चौराहा स्थित विजय भांग घोटा पर विशेष प्रकार की तैयारी की जा रही है इस साल विशेष तोड़ भांग के चॉकलेट और मिठाई बनाई गई है कई सालों से इस दुकान को मंदिरों का रूप दिया जाता रहा है इस साल विशेष तौर से सोमनाथ मंदिर का स्वरूप दिया है यह जानकारी विजय भांघ घोटा क़े विशाल जायसवाल ने दी1
- संत शिरोमणि रविदास जयंती के उपलब्ध पर जगजीवन रामनगर में भव्य भंडारे का रखा आयोजन1
- *शिवरात्रि - शिवधाम पर 5 दिवसीय शिव विवाह महोत्सव* *शिव विवाह महोत्सव में सजेगा शिवधाम,सोने के पानी से होगा अभिषेक* इंदौर। मंदिर प्रबंधक राजेश विजयवर्गीय ने बताया है कि*श्री गेन्देश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर (शिवधाम) परदेशीपुरा पर 5 दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है मंदिर पर आकर्षक कलर किया गया है, विद्युत सज्जा की गई है, केशरिया पताकाओं से मंदिर सजाया गया है एवं गेट - स्टेज बनाये गये है* *प्रतिदिन होगी बैंड बाजो की गूंज एवं शहनाई वादन* *गणेश पूजन,हजारों दीपकों से मंदिर का श्रृंगार,माता पूजन,मंडप,तिलक रस्म,हल्दी,मेहंदी,भस्म आरती एवं फरियाली भंडारा* *सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का होगा पूजन - अर्चन* *पार्थिव गणेश स्थापना,नाकोड़ा भैरव जी का आव्हान* - रविवार 23 फरवरी , सुबह 10 बजे पार्थिव गणेश स्थापना की जायेगी जिसमे गणेश जी सहित सभी देवी देवताओं को शिवविवाह महोत्सव में आमंत्रित किया जायेगा,महिला संगठनों द्वारा नृत्य नाटिका एवं भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । गेन्देश्वर महादेव को भी गणेश जी के रूप में श्रृंगारित किया जाएगा,रात 8 बजे नाकोड़ा भैरव जी का आव्हान एवं भव्य आरती की जाएगी ! *माता पूजन,मंडप,अभिषेक* सोमवार 24 फरवरी , सुबह 10 बजे पार्थिव काली पूजन,नवचंडी पाठ किया जायेगा,शिवधाम भक्ति मंडल की महिलाओं द्वारा माताजी के भजन किये जायेंगे भगवान गेन्देश्वर महादेव पर भी माताजी का आकर्षक श्रृंगार किया जायेगा ,रात 8 बजे तांडव आरती की जायेगी *हल्दी,मेहंदी,ढोली कलश एवं तिलक रस्म* - मंगलवार 25 फरवरी दोपहर 12 बजे भगवान को तेल एवं हल्दी लगाई जाएगी,हल्दी और गुलाल से महिलाये शंकर पार्वती जी के साथ होली खेलेंगी गीत - संगीत के माध्यम से भोलेनाथ - माता पार्वती की आराधना की जायेगी शाम को 4 बजे मेहंदी लगाई जायेगी एवं मेहंदी गीत गाये जाएंगे ,भजन गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे । भोलेनाथ के शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया जाएगा एवं भगवान को मंडप में विराजित किया जायेगा ऐसी मान्यता है कि भगवान को चढ़ी हुई हल्दी अगर उन नौजवानों को लगाई जाये जिनका विवाह नही हो रहा है तो जल्दी ही उनका विवाह तय हो जाता है *शिवरात्रि पर भस्म आरती,सोने के पानी से अभिषेक* बुधवार 26 फरवरी, शिवरात्रि पर सुबह 4 बजे भस्मारती की जायेगी पश्चात स्वर्ण कलश से अभिषेक किया जायेगा शाम को भव्य विवाह मंडप में शंकर पार्वती जी दूल्हा - दुल्हन के रूप में विराजित रहेंगे रात 8 बजे तांडव आरती की जाएगी *शिवरात्रि पर दिन भर फरियाली भंडारा, रात भर अभिषेक* शिवरात्रि पर सभी भक्तों के लिए दिन भर फरियाली भंडारे की व्यवस्था की गई है ! भोलेनाथ की पूजा शिवरात्रि पर आठो प्रहर की कही गई है,परन्तु विशेष रूप से रात्रि में तीसरे और चौथे प्रहर में की जाने वाली पूजा अनन्त फल देने और मन की इच्छा पूर्ण करने वाली होती है अतः विभिन्न फलो के रस और गन्ने के रस द्वारा भगवान भोंलेनाथ का पूजन और नमक चमक द्वारा अभिषेक किया जाएगा *भगवान का दूल्हे के रूप में श्रृंगार* - गुरुवार 27 फरवरी को भगवान भोलेनाथ का साफा बांधकर बहुमूल्य रत्नों से दूल्हे के रूप में श्रृंगार किया जायेगा एवं सूखे मेवे का प्रसाद चढ़ाया जायेगा,महाआरती करके 5 दिवसीय शिवविवाह महोत्सव का समापन किया जायेगा1
- #🚩🖋️ patrakar, mohan singh solanki sanatani!9131950957.99264463311
- जय श्री श्याम जय श्री बालाजी पंचम श्री श्याम अखाड़ा एवं बालाजी संकीर्तन मैं आप सभी श्याम प्रेमी सादर आमंत्रित हैं बाबा श्याम बालाजी महाराज श्री सांवरिया सेठ महाकाल राजा श्री खजराना गणेश इंदौर पहुंच चुके हैं अब आपका इंतजार जय श्री श्याम जय श्री बालाजी19 फरवरी 2025 बाबा श्याम पांदा पहुंच रहे हैं आप सभी श्याम प्रेमी राजपूत समाज सूर्यस्थल पधारे शाम 7:00 बजे से4
- श्री सत्यनारायण कथा श्री पाताल पंचमुखी सिद्ध हनुमान मंदिर पातालपानी महू (M.P)1
- *स्वॉट, सर्विलांस टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना लिंकरोड पुलिस टीम द्वारा घर का ताला तोड़कर आभूषण व रुपये चोरी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से सोने व चादी के आभूषण व 4,70,000/- रुपये नगद बरामद ।*1
- इंदौर जगजीवन रामनगर में संत रविदास जयंती पर भव्य भंडारे का आयोजन रखा1