खबर इंदरगढ़ से महज 14 दिन में चोरी का खुलासा किया इंदरगढ़ पुलिस ने नगर के भांडेर रॉड पर शीतला ज्वेलर्स की दुकान से दो महिलाओं ने दुकान दार को चकमा देकर लाखों रुपए के गहने चुरा लिए थे जिसका सीसी टीवी फुटेज वायरल हुआ इसी के आधार पर दतिया पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा के निर्देशन चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर चोरी का खुलासा किया गया इस कार्यवाही में अहम भूमिका निभाई एस डी ओ पी अजय चानना के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी गौरव शर्मा एवम थाना प्रभारी भगुआपुरा शाकिर अली और उनकी विषेस टीम ने घटना के महज 14 दिनों में चोरी करने वाली महिलाओं के साथ उनके साथी दो युवकों के साथ चोरी में उपयोग की जाने वाली चार पहिया वाहन को भी जप्त कर चोरी किए गय मसरूका को भी बरामद किया राजस्थान के ग्राम बागड़ी से अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को पहुंचाया सलाखों के पीछे
खबर इंदरगढ़ से महज 14 दिन में चोरी का खुलासा किया इंदरगढ़ पुलिस ने नगर के भांडेर रॉड पर शीतला ज्वेलर्स की दुकान से दो महिलाओं ने दुकान दार को चकमा देकर लाखों रुपए के गहने चुरा लिए थे जिसका सीसी टीवी फुटेज वायरल हुआ इसी के आधार पर दतिया पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा के निर्देशन चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर चोरी का खुलासा किया गया इस कार्यवाही में अहम भूमिका निभाई
एस डी ओ पी अजय चानना के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी गौरव शर्मा एवम थाना प्रभारी भगुआपुरा शाकिर अली और उनकी विषेस टीम ने घटना के महज 14 दिनों में चोरी करने वाली महिलाओं के साथ उनके साथी दो युवकों के साथ चोरी में उपयोग की जाने वाली चार पहिया वाहन को भी जप्त कर चोरी किए गय मसरूका को भी बरामद किया राजस्थान के ग्राम बागड़ी से अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को पहुंचाया सलाखों के पीछे
- फिर किस आधार पर कहते हो महान?? इस मासूम से बच्चों के सवाल का है कोई जवाब महान कहने वालों1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- दामोदर यादव को झांसी पुलिस ने रोका1
- *भक्ति की शक्ति 600 किलोमीटर पैदल पदयात्रा कर खाटू की नगरी पहुंचे भांडेर के भक्त, शीश के दानी से की कामना* राजस्थान के सीकर जिले के खाटू श्यामजी में विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में बुधवार को भारी भक्ति भाव देखने को मिला सड़क पर भक्तों की लंबी कतार, हाथों में ध्वज निशान, लखदातार के जयकारे, भजनों पर झूमते श्रद्धालु और बाबा श्याम का रथ का यह नजारा दिखा खाटू नगरी में, जहां भांडेर से पंचमी बार 600 किलोमीटर की पदयात्रा कर भक्त पहुंचे. पालकी में सवार होकर दरबार में पहुंची बाबा श्याम की सवारी और भक्तों का सैलाब देखने वालों का मन मोह रहा था. खाटू नगरी लखदातार के जयकारों से गुंजायमान हो गई. कलयुग अवतारी बाबा श्याम के विश्व विख्यात खाटूधाम में भांडेर के भक्तों का सैलाब उमड़ा. शहर के 500 से ज्यादा श्रद्धालु हर्षोल्लास से झूमते हुए बाबा श्याम (Khatu Shyam Baba) के दरबार में पहुंचे और निशान अर्पित कर सामूहिक दर्शन किया. बाबा से देश-प्रदेश के विकास और सुख-समृद्धि की कामना की. यह यात्रा गत 25 दिसंबर को श्री लखदातार सेवा समिति भांडेर संयोजक श्री खाटू श्याम निशान पैदल यात्रा भांडेर से श्री पाटन वाली माता मंदिर Mandir) से प्रारंभ हुई थी. यहां से दतिया ग्वालियर भारतपुर बालाजी होते हुए रींगस पहुंची. 80 पदयात्रियों से शुरू हुई इस पदयात्रा ने जब रींगस से प्रस्थान किया तो भांडेर के 500 से ज्यादा श्रद्धालु (Devotees) इसमें शामिल हुए. सतरंगी फूलों से सजे बाबा रींगस के प्राचीन श्याम मंदिर में पंडित विकास शास्त्री व मनोज शर्मा ने भक्तों को पूजा-अर्चना करवाई और भगवान की आरती की. इसके बाद श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ झूमते हुए खाटू की तरफ बढ़े. दिल्ली (Delhi) से मंगवाए गए विशेष सतरंगी फूलों से सजा बाबा का कार रथ भी यात्रा में भक्तों के साथ शामिल रहा. मार्ग में जगह-जगह आमजन ने शीश के दानी का पूजन कर यात्रियों का स्वागत किया. खाटू (Khatu) के तोरण द्वार पहुंचने पर बाबा की आरती की. लखदातार के दरबार पहुंचे प्रभु श्याम आतिशबाजी के बीच श्याम प्रभु को फूलों से सजी कार रथ में लेकर खाटू की गलियों से गुजरे तो लोग ठहर गए. देशभर से धार्मिक नगरी में पहुंचे भक्त बाबा की झलक पाने को बेताब दिखाई दिए. अधिकांश भक्तों ने इस सुंदर नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद किया. जैसे ही यह पालकी मंदिर परिसर में पहुंची तो चारों तरफ जयकारे गूंजने लगे. कुछ पल के लिए पालकी में सवार भांडेर के बाबा का खाटू नरेश (Khatu Naresh) से मिलन हुआ. मंदिर में मौजूद भक्तों को यह दुर्लभ नजारा देखने का सौभाग्य मिला. पदयात्रा में बच्चे भी हुए शामिल इस पदयात्रा में इन बच्चों ने हाथों में निशान लेकर रींगस से खाटू की पदयात्रा की. बाबा श्याम के मंदिर में अपनी भविष्य की हाजिरी लगाई।3
- Post by Kshatr Pal shivhare1
- उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। आठ महीने पहले शुरू हुई मुलाकात और प्यार में पड़ने के बाद, जब प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो गई, तो प्रेमी ने गुस्से और जुनून में आकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, प्रेम में अधिकार की भावना और नकार को स्वीकार न करने का यह खतरनाक परिणाम है। यह मामला सिर्फ क्राइम नहीं बल्कि इस सवाल को भी उजागर करता है कि प्यार में समझ, सम्मान और आज़ादी की कमी कितनी घातक हो सकती है।1
- एक तरफ Gurgaon की चमचमाती Cyber City, दूसरी तरफ कच्ची सड़कें, पानी और कचरे में डूबी हकीकत — यही है असली विकास का फर्क।👇1
- इंदरगढ़/दतिया.... शीतला ज्वेलर्स पर हुई लाखों की चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का नगर के सराफा व्यापारियों ने किया सम्मान, नगर के सराफा व्यापारियों ने पुलिस टीम में शामिल एसडीओपी सेवड़ा अजय चानना,इंदरगढ़ थाना प्रभारी गौरव शर्मा,भगुवापुरा थाना प्रभारी शाकिर खान,प्रधान आ रामनिवास गुर्जर, प्रवीण परिहार, केशव रजक, पंकज उदैनिया,रामनिनास यादव आदि का शीतला माता मंदिर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया... इस अवसर पर सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल,अनूप दांतरे, सुजान रावत, डी एस यादव,राकेश खटीक,हरनारायण सेन,पवन पाठक,जोगेंद्र जाट,अमजद खान,मनोज तिवारी,प्रशांत तिवारी,प्रभात श्रीवास्तव सहित नगर के सराफा व्यापारी उपस्थित रहे.....3
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1