Shuru
Apke Nagar Ki App…
Amar
More news from Sawai Madhopur and nearby areas
- किराना दुकान में पेट्रोल डालकर आग, दुकानदार झुलसा सतना। कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम दिदौंध में रविवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। बताया गया कि आदतन अपराधी बच्चा त्रिवेदी व कृष्णा त्रिवेदी ने प्रियंका किराना स्टोर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। हादसे में दुकानदार रामप्रकाश कुशवाहा गंभीर रूप से झुलस गए, वहीं दुकान जलकर राख हो गई। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।1
- नाहरगढ दीपावली न्यूज1
- कछियाथाना विद्यालय में हुआ एसएमसी प्रशिक्षण का आयोजन। शाहाबाद ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में मां सरस्वती के पूजन के साथ एसएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण शुरू हुआ । संस्था प्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि पीएमश्री विद्यालय योजनान्तर्गत संबंधित एसएमसी के 6 सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय कछियाथाना विद्यालय में प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम संस्थाप्रधान जैन और पीईईओ औगाड़ राजेंद्र प्रसाद मीणा ने मां सरस्वती का पूजन किया तत्पश्चात संगीत शिक्षक गगन शर्मा और आलम परिहार के निर्देशन में बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की उसके बाद सभी अतिथियों के स्वागत के लिए छात्र दीक्षा कश्यप संध्या खटीक राधिका खंगार एंड पार्टी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और तानिया कुशवाह और पूजा कुशवाह ने पीईईओ, संस्थाप्रधान और एसएमसी अध्यक्ष नारान कुशवाह सहित सभी एसएमसी सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया उसके बाद वर्षा ओझा चांदनी खंगार अनुष्का कुशवाह एंड पार्टी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद पीईईओ मीणा ने एसएमसी सदस्यों को विद्यालय से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात संस्था प्रधान ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी एसएमसी सदस्यों को दी। प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित हुए रामचरण कुशवाह ने एसएमसी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया।। संस्था प्रधान जैन ने बताया कि मध्यान्ह भोजन के पूर्व विद्यालय में हाथ धुलाई कार्यक्रम किया गया और विद्यालय समय समाप्ति के पूर्व "ईट राइट" अभियान के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जीवन में स्वच्छ पेयजल और पौषक और ताजा भोजन का प्रयोग करके अपने आप को स्वस्थ बनाने का प्रयास करेंगे की शपथ ली इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान के साथ आज के दिवस की गतिविधियां पूर्ण हुईं ।4
- अरावली पहाड़ नही बो हमारी पहचान है1
- #गंगापुरसिटी जिला अग्रवाल महिला संगठन के तत्वाधान में गंगापुर सिटी में पहली बार सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजनअग्रवाल शिक्षण संस्थान में जिला अग्रवाल महिला संगठन की सराहनीय पहल1
- सब्सक्राइब कीजिए मेरे चैनल को support kijiye1
- 🔯संकटग्रस्त किसानों के रक्षक: संत रामपाल जी महाराज। किसानों ने अपनी जान बचाने वाले इस महापुरुष को 'किसान मसीहा' और 'मानवता रक्षक' 'किसान रत्न' की उपाधियों से सम्मानित कर अपनी अटूट श्रद्धा व्यक्त की है। धन्य है वह महापुरुष जो दीन-दुखियों का सहारा बना! #किसान_रत्न_सम्मान #HonorAward #Haryana #Hisar #SaNewsChannel1
- 🔯 हिसार के गांव डाया में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में, भारतीय किसान यूनियन (अ) द्वारा जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज को उनके अतुलनीय योगदान के लिए 'किसान रत्न सम्मान' से नवाजा गया। #किसान_रत्न_सम्मान #HonorAward #Haryana #Hisar #SaNewsChannel1