विधानसभा क्षेत्र 291 तुलसीपुर के लोकप्रिय पूर्व विधायक अब्दुल मशहूद खाँ के आवास सभा कक्ष में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में 27 जनवरी 2025 से पीडीए चर्चा बैठक सेक्टर वार किये जाने एवं मतदाता सूची में छूटे समाजवादी विचारधारा के मतदाताओं के नाम बढाये जाने तथा सपा नेतृत्व की मंशानुरूप बूथ कमेटी एवं सेक्टर कमेटी को काफी सशक्त बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय पूर्व विधायक अब्दुल मशहूद खाँ ने बैठक में विशेष रूप से चर्चा की और उपस्थित सभी समाजवादी सिपाहियों से कहा कि वर्ष 2027 के आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए हम सभी को मिलजुल कर अभी से पीडीए चर्चा बैठक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कर सभी मतदाताओं को काफी हद तक जागरूक करने की जरूरत है तभी समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश सत्ता हासिल करने का मिशन वास्तविक रूप से कामयाब हो सकेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष तुलसीपुर रामकुमार यादव रियाज अहमद उपाध्यक्ष विधानसभा तुलसीपुर जुगल किशोर पाल जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी तुलसीपुर अंबिका प्रसाद हनुमान प्रसाद मौर्य मिंतीराम यादव दशरथ रामरंग कमाल खान खुर्शीद अहमद उमेश यादव रजनीश कुमार गुप्ता प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग सपा दीपनरायन वर्मा जिला सचिव जर्रार अली अवधेश कुमार यादव जुबेर खान सहित अन्य तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। संवाददाता विधान सभा क्षेत्र तुलसीपुर जनपद बलरामपुर की रिपोर्ट। ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर
विधानसभा क्षेत्र 291 तुलसीपुर के लोकप्रिय पूर्व विधायक अब्दुल मशहूद खाँ के आवास सभा कक्ष में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में 27 जनवरी 2025 से पीडीए चर्चा बैठक सेक्टर वार किये जाने एवं मतदाता सूची में छूटे समाजवादी विचारधारा के मतदाताओं के नाम बढाये जाने तथा सपा नेतृत्व की मंशानुरूप बूथ कमेटी एवं सेक्टर कमेटी को काफी सशक्त बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय पूर्व विधायक अब्दुल मशहूद खाँ ने बैठक में विशेष रूप से चर्चा की और उपस्थित सभी समाजवादी सिपाहियों से कहा कि वर्ष 2027 के आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए हम सभी को मिलजुल कर अभी से पीडीए चर्चा बैठक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कर सभी मतदाताओं को काफी हद तक जागरूक करने की जरूरत है तभी समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश सत्ता हासिल करने का मिशन वास्तविक रूप से कामयाब हो सकेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष तुलसीपुर रामकुमार यादव रियाज अहमद उपाध्यक्ष विधानसभा तुलसीपुर जुगल किशोर पाल जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी तुलसीपुर अंबिका प्रसाद हनुमान प्रसाद मौर्य मिंतीराम यादव दशरथ रामरंग कमाल खान खुर्शीद अहमद उमेश यादव रजनीश कुमार गुप्ता प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग सपा दीपनरायन वर्मा जिला सचिव जर्रार अली अवधेश कुमार यादव जुबेर खान सहित अन्य तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। संवाददाता विधान सभा क्षेत्र तुलसीपुर जनपद बलरामपुर की रिपोर्ट। ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर
- भक्ति सॉन्ग म्यूजिक डीजे गौरी शंकर शर्मा उत्तर प्रदेश बलरामपुर चीनी मिल1
- भक्ति सॉन्ग म्यूजिक डीजे गौरी शंकर शर्मा उत्तर प्रदेश बलरामपुर चीनी मिल1
- श्याम बिहारी यादव और शिव कुमार कि नाच उतरौला परशुराम गोण्डा1
- आई लवयू उतरौला....💸1
- Balrampur ke Thande🥶1
- 😎😎😎😎1
- FOR RENT IN APARTMENT Bachelor/ Couple/ Family LOCATION- CHINHUT GOMTI NAGAR Fully Independent Flat Rent 10.5k1
- Post by Aaryan Prajapati1
- Nach #nautanki #मुन्ना लाल यादव #सोहर गीत बलरामपुर उत्तर प्रदेश1