Shuru
Apke Nagar Ki App…
फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट अच्छे जनवरी को फर्रुखाबाद के विकास मंजिला अध्यक्ष भैया मिश्रा के नेतृत्व में चीनी मजे के विरोध में नगर मजिस्ट्रेट श्री संजय बंसल को ज्ञापन दिया गया मौके पर को सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय भी उपस्थित रही
द कहर न्यूज़ एजेंसी
फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट अच्छे जनवरी को फर्रुखाबाद के विकास मंजिला अध्यक्ष भैया मिश्रा के नेतृत्व में चीनी मजे के विरोध में नगर मजिस्ट्रेट श्री संजय बंसल को ज्ञापन दिया गया मौके पर को सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय भी उपस्थित रही
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- दोस्तों, कन्नौज से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर रूह कांप जाए, लेकिन कोर्ट के फैसले ने दिल को सुकून दिया है। एक पिता (रमेश), जो 10 साल बाद घर लौटा था, उसने अपनी ही 11 साल की मासूम बेटी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। ऐसे दरिंदों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। उम्मीद है इस फैसले से समाज में एक कड़ा संदेश जाएगा। #Kannauj #Justice #PoxsoAct #SocialJustice #CrimeNews #Insaaf #DDTodayNews1
- जेल से बाहर आते ही एडवोकेट अनिल मिश्रा ने सवर्णों के लिए कह दी बड़ी बात1
- हरदोई में मिशन नारी शक्ति की उड़ाई धज्जियां हरपालपुर सीओ सत्येंद्र सिंह का शर्मनाक वीडियो हुआ वायरल महिलाओं को सरेआम भद्दी भद्दी गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं क्या यही है महिला सम्मान और महिलाओं की सुरक्षा #svbharatnews #hardoinews #Hardoicity #hardoipolice #dmhardoi1
- *आज बहुत भक्तों ने ऑनलाइन पूजा का किया दर्शन* https://www.facebook.com/share/v/1F34U2YqWX/2
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज़ रिपोर्टर अमित कौशिक SIR सूची को लेकर डीएम ने दी जानकारी SIR के खत्म होने के बाद जनपद मैनपुरी के जिला अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया है कि SIR की प्रक्रिया अभी पूर्ण नहीं हुई है जो लोग हमारी वोटर लिस्ट में दर्ज हैं वह कौन लोग उपलब्ध हैं और किन लोगों ने फॉर्म को भरकर वापस किया है और किन लोगों ने फॉर्म भरकर वापस नहीं किया है अभी जिनकी मैपिंग नहीं हो पाई है अर्थात 2003 के विशेष प्रकार पुनरीक्षण की वोटर लिस्ट से 2025 की वोटर लिस्ट से लोगों का संबंध स्थापित नहीं हो पाया है ऐसे लोगों को नोटिस दिए जाने की कार्रवाई शुरू हुई है आज मतदाता सूची के ड्राफ्ट रोल का प्रकाशन हुआ है इस ड्राफ्ट रोल में जिनसे इनोवेशन फॉर्म वापस नहीं आ पाए थे कई बार बीएलओ के जाने के बाद भी उनकी उपस्थिति नहीं मिली है ऐसे लोगों का वोटर लिस्ट से नाम हटाया गया है और ड्राफ्ट रोल प्रकाशित किया गया है और आगे जिनकी मैपिंग नहीं हो पाई है अर्थात 2003 की वोटर लिस्ट में जो लोग दर्ज है उनके आपस में संबंध स्थापित नहीं हो पाए हैं यदि स्पष्ट कहा जाए तो माता-पिता दादा दादी नाना नानी से संबंध नहीं मिल पा रहा है ऐसे लोगों को नोटिस दिया जाएगा की उनका वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है और उनकी सुनवाई के बाद निर्णय लिया जाएगा कॉल है कार्रवाई फरवरी तक चलेगी जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने यह भी बताया है कि मूल रूप से जनपद मैनपुरी में 143413 मतदाता दर्ज थे और वही कुल 226875 लोग ऐसे पाए गए हैं जिन्होंने गणना प्रपत्र वापस नहीं आए हैं जिसके चलते उनका नाम वोटर लिस्ट हटाया गया है जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं यदि वह अपने आप को वैध पता है तो उनके लिए रास्ते हमेशा खुले हैं वह फॉर्म सिक्स भरे और मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराए1
- खजांची टोला में बंद नाले से बढ़ी गंदगी, जिला प्रशासन से फिर खोलने की गुहार हरदोई। नगर के खजांची टोला वार्ड नंबर 19 में लंबे समय से बंद पड़े नाले की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। क्षेत्र निवासी विजय सिंह ने जिला अधिकारी हरदोई को प्रार्थना पत्र सौंपकर नाले को तत्काल खुलवाने की मांग की है। उनका कहना है कि नाले के अवरुद्ध होने से गंदा पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है, जिसके कारण आसपास लगातार गंदगी फैल रही है और बीमारियों की आशंका बढ़ गई है। प्रार्थना पत्र के अनुसार विजय सिंह के मकान (मकान नंबर 351) के पीछे से गुजरने वाला नाला पूरी तरह जाम हो चुका है। उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाले वकील साहब नाले को खुलवाने में सहयोग नहीं कर रहे हैं और कहते हैं कि नाला कट गया है, इसलिए विकास कार्य संभव नहीं है। कई बार अनुरोध के बाद भी नाला नहीं खोला गया, जिससे मकान के आसपास असहनीय दुर्गंध फैल रही है। विजय सिंह ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि नाले को अविलंब खुलवाकर जल निकासी की व्यवस्था सुचारु की जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को गंदगी और असुविधा से राहत मिल सके। स्थानीय लोगों ने भी मामले में शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है, जिससे क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान हो सके।2
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद में सर्दी से जनजीवन होगा अस्त व्यस्त रहोगी को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना1
- वर्दी के पीछे छिपा लुटेरा! 👮♂️❌ #Mathura #PAC #Khaki #CrimeNews #Exposed1
- यूपी में कड़ाके की ठंड ने बधाई लोगो की मुसीबत अलावा तापने के लिए मजबूर लोग2