Shuru
Apke Nagar Ki App…
लोकेशन मऊगंज मऊगंज कॉलेज में क्लास रूम के डिजिटल बोर्ड पर बजाए गए भोजपुरी गाने, सोशल मीडिया में हुआ व मऊगंज जिले के पीएम-श्री शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय से शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस समय कक्षा में पढ़ाई होनी चाहिए थी, उस दौरान डिजिटल बोर्ड पर भोजपुरी गाने बज रहे थे। हैरानी की बात यह रही कि क्लासरूम में छात्र-छात्राएं मौजूद थे लेकिन कोई शिक्षक नजर नहीं आया। बता दें कि यह वही महाविद्यालय है जिसे करोड़ों रुपए खर्च कर पीएम-श्री का दर्जा दिया गया है।
अतुल सेंगर
लोकेशन मऊगंज मऊगंज कॉलेज में क्लास रूम के डिजिटल बोर्ड पर बजाए गए भोजपुरी गाने, सोशल मीडिया में हुआ व मऊगंज जिले के पीएम-श्री शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय से शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस समय कक्षा में पढ़ाई होनी चाहिए थी, उस दौरान डिजिटल बोर्ड पर भोजपुरी गाने बज रहे थे। हैरानी की बात यह रही कि क्लासरूम में छात्र-छात्राएं मौजूद थे लेकिन कोई शिक्षक नजर नहीं आया। बता दें कि यह वही महाविद्यालय है जिसे करोड़ों रुपए खर्च कर पीएम-श्री का दर्जा दिया गया है।
More news from Satna and nearby areas
- IPL Auction Ka Sach Paise se zyada rules chalte hain IPL auction samjho 🔥 #IPLAuction #CricketNews #IPLRules #CricketFacts1
- पुलिस के संरक्षण मे वितरित हुई खाद अजयगढ़:-अजयगढ़ मे पिछले दिनों खाद वितरण मे भारी मारा मारी देखने को मिली। किसानो के द्वारा खाद विक्रेता के ऊपर खाद को व्यापारियों और ब्लैक मे बेचने का आरोप लगाया।शासन के द्वारा अलग से टोकन काटने के बाद भी किसानों मे असंतोष देखने को मिल रहा था जिसके बाद एसडीएम आलोक मार्को व तहसीलदार सुरेंद्र कुमार के द्वारा एक नई व्यवस्था करते हुए थाना परिसर अजयगढ़ सहित दुसरे स्थान से भी टोकन काटने की व्यवस्था की गई। टोकन के बाद ही खाद का वितरण किया गया।थाना परिसर से टोकन वितरण होने से किसानों ने भी संतोष व्यक्त किया और कहा की शासन के द्वारा पारदर्शिता के साथ काम किया जा रहा है।3
- *उपार्जन केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी* ------------ कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अमानगंज के प्रभारी समिति प्रबंधक एवं उपर्जान केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी किया गया है। धान उपार्जन केन्द्र अमानगंज में तुलाई कार्य में अव्यवस्थाओं के संबंध में जारी नोटिस में उल्लेखित है कि केन्द्र प्रभारी द्वारा शासन की उपार्जन नीति अनुसार पंजीकृत पात्र कृषकों की उपज का नीति अनुसार उपर्जान न करने के साथ ही किसानों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। गत 16 दिसम्बर को कृषकों के उपज उपार्जन में व्यवधान भी हुआ और किसानों को चक्काजाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर जारी किए गए नोटिस का स्पष्ट कारणों सहित तीन दिवस में समक्ष में जवाब चाहा गया है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही व दुराचरण तथा दण्ड प्रक्रिया के तहत दोषी मानकर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा भी धान भण्डारण के दौरान हुई अनियमितताओं के संबंध में पं. श्री छोटेलाल रावत वेयरहाउस (गोदाम संचालक) अमानगंज भारती रावत को गोदाम नंबर 20 की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देशित किया गया है अन्यथा गोदाम में मैपिंग नहीं की जाएगी और न ही गोदाम में किसी प्रकार का स्कंध भण्डारण किया जाएगा। भविष्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।1
- कौशाम्बी | बड़ी पुलिस कार्रवाई थाना सराय अकिल क्षेत्र के ग्राम फकीराबाद में गाय काटने की घटना का पुलिस ने मुठभेड़ के बाद खुलासा किया है। दिनांक 14/15 दिसंबर 2025 की रात शिव प्रसाद की गाय को अज्ञात लोगों ने खोलकर काट दिया था, जिसकी खाल व सिर कुएं में फेंक दिए गए थे। मामले में मु.अ.सं. 346/25 धारा 325 बीएनएस व 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया। दिनांक 19.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उस्मानपुर–हसनपुर लिंक मार्ग स्थित आम की बाग में घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में सरताज उर्फ ताज गोली लगने से घायल हो गया, जबकि निहाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने साथियों कैश उर्फ मोनू व खालिद उर्फ गांठे के साथ मिलकर गाय काटने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल भेजा गया है। शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है। बरामदगी: 🔹 अवैध तमंचा 315 बोर 🔹 जिंदा व खोखा कारतूस 🔹 चापड़, नायलॉन रस्सी 🔹 नकद ₹1340 सहित अन्य सामग्री --- 🔴 Twitter Hashtags #Kaushambi #SaraiAkil #PoliceEncounter #CowSlaughter #GauVadhNivaranAdhiniyam #UPPolice #CrimeNews #Encounter #LawAndOrder #UPNews #BreakingNews #HindiNews #PoliceAction #CrimeControl1
- Post by Vinod Shrivastava1
- सरकारी तालाब पर कब्जे का खेल: लेखपाल की निष्क्रियता से फल-फूल रहे भूमाफिया, प्रशासनिक संरक्षण के गंभीर आरोप सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम करेटी में सरकारी तालाब की भूमि पर चल रहा अवैध कब्जे का खेल अब प्रशासनिक व्यवस्था की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। गाटा संख्या 265, जो राजस्व अभिलेखों में स्पष्ट रूप से सरकारी जलमग्न (तालाब) भूमि दर्ज है, उस पर दबंग भूमाफियाओं द्वारा खुलेआम कब्जा किया जा रहा है, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से जिम्मेदार लेखपाल की भूमिका अब तक पूरी तरह निष्क्रिय नजर आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सतीश पुत्र रामभवन द्वारा तालाब की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। इस संबंध में लेखपाल और कानूनगो को बार-बार अवगत कराया गया, बावजूद इसके न तो मौके पर कोई सख्त कार्रवाई हुई और न ही कब्जा रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए। इससे ग्रामीणों के बीच यह चर्चा आम हो चली है कि क्या राजस्व अमले की चुप्पी भूमाफियाओं को परोक्ष संरक्षण दे रही है? स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला केवल जमीन कब्जाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सरकारी संपत्ति की लूट, पर्यावरण के विनाश और ग्रामीण भविष्य के साथ खिलवाड़ है। तालाब को पाटे जाने से गांव की जल निकासी व्यवस्था चरमरा गई है और आने वाले समय में गंभीर जल संकट की आशंका गहरा गई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि लेखपाल की भूमिका की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तथा भूमाफियाओं के साथ-साथ लापरवाह अथवा संदिग्ध भूमिका निभाने वाले अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए। लोगों का साफ कहना है कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो यह मामला प्रशासनिक संरक्षण का जीता-जागता उदाहरण बन जाएगा। अब सवाल प्रशासन के सामने सीधा और तीखा है— सरकारी तालाब बचेगा या लेखपाल की खामोशी में भूमाफियाओं का कब्जा स्थायी रूप ले लेगा?1
- *युवक कांग्रेस ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का किया पुतला दहन* युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद फैयाज के नेतृत्व में आज दोपहर पुरानी कचहरी के बाहर तीखी नारे बाजी करते हुए राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का पुतला दहन किया गया उल्लेखनीय है कि विगत दिनों राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का बागरी नशे का कारोबार करते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर में राज्य मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया है, और इस्तीफे की मांग भी की है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीस खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मति रमा बुंदेला, शशिकांत दीक्षित, रेहान मोहम्मद, जगत पाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, सरदार यादव, दीपक तिवारी, अक्षय तिवारी, वैभव थापक, कदीर खान, सत्यजीत परमार, सुरेंद आदिवासी, सौरभ पटेरिया, दीपू दीक्षित, अमित शर्मा, अंकित शर्मा, आस्था तिवारी, अनीश पिंकू सिद्दीकी, देबू गौंड, पिंटू खान, अनुज श्रीवास, नसीम मोहम्मद, नदीम मोहम्मद, यूनिस खान, युसूफ खान, सिराज मोहम्मद, जीशान मोहम्मद, शमशाद राइन, इमरान राइन मोहम्मद फ़ैज़ सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे। ।4
- Post by Vinod Shrivastava1
- कौशाम्बी | बड़ी घटना ग्राम उस्मानपुर में बीती रात अराजक तत्वों ने सत्यम कुशवाहा की इलेक्ट्रिक दुकान में आग लगा दी। आग लगने से दुकान में रखा पूरा इलेक्ट्रिक सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित के अनुसार इस घटना में करीब ₹10 लाख का नुकसान हुआ है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 🔥 आगजनी की घटना की जांच शुरू 👮♂️ पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी1