Shuru
Apke Nagar Ki App…
Surendra Kumar
More news from Sirmaur and nearby areas
- इंदिरानगर में नशे में धुत चालक ने रेस्तरां में टक्कर मारी। राहगीरों की मुश्किल से जान बची और कार जब्त कर ली गई। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।1
- 💥 सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के इस युवा सनी ठाकुर ने हरिपुरधार बस हादसे को लेकर शासन-प्रशासन को आईना दिखाया है। इस युवा ने जनहित में आवाज बुलंद की है।✅ 👉 सवाल है कि क्या सरकार सड़क हादसों को रोकने के लिए कारगर कदम उठाएगी? 👉 क्या इस युवा का शासन - प्रशासन से सवाल करना सही है? जवाब जरूर दें 🙏🙏 #Giripar, #Haripurdhar, #BusAccident, #RoadSafety, #YouthVoice, #PublicConcern, #JanHit, #HimachalNews, #Sirmaur1
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके एक्सप्रेशन पर यूज़र्स ने लिखा, अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।वीडियो को ह्यूमर और रिएक्शन मीम के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। #Viral #TrendingReels #InternetBuzz #FunnyVideo #MemeCulture #Reels1
- क्राइम रिपोर्ट –बुद्धि सिंह ठाकुर सैंज। जिला कुल्लू में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सदर कुल्लू द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत दो मामले पंजीकृत हुए हैं । * STF कुल्लू की टीम द्वारा बड़ोगी समीप राऊगी नाला में नाकाबन्दी के दौरान एक स्कूटी (नं. HP34E 3818) को चैकिंग हेतु रोका गया । तलाशी के दौरान ओम प्रकाश (34 वर्ष) पुत्र श्री बुध राम निवासी गांव मलोगी डाकघर रायसन तहसील व जिला कुल्लू के कब्जे से *कुल 524 ग्राम चरस* बरामद की गई है । * वहीं पुलिस थाना कुल्लू की टीम द्वारा त्राम्बली में गश्त के दौरान संदीप (40 वर्ष) पुत्र श्री रामेश्वर निवासी गाँव व डाकघर बरोटा तहसील गोहाना जिला सोनीपत (हरियाणा) के कब्जे से *कुल 112 ग्राम चरस* बरामद की गई है । इस संदर्भ में उपरोक्त मामलों में पुलिस थाना सदर कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दो अभियोग दर्ज किए गए हैं । बरामद नशे की आपूर्ति श्रृंखला की गहन जांच की जा रही है तथा मामलों में अगामी अन्वेषण जारी है।1
- मंडी। जिला मंडी कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष गुरु शरण परमार ने जोगिंदर नगर शहर स्थित गाँधी वाटिका में महात्मा गाँधी की प्रतिमा के नीचे साफ सफाई की व बैठकर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक अनशन रखा l महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए परमार ने कहा कि जिस तरह से मनरेगा कानून को खत्म करके इसे एक मिशन का नाम देकर केंद्र सरकार इसे कमजोर करके धीरे धीरे खत्म करना चाहती है यह देश की गरीब जनता के साथ सरासर धोखा है और इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा l जो केंद्र के नब्बे प्रतिशत योगदान को कम करके साठ प्रतिशत करके चालीस प्रतिशत बोझ वह प्रदेश सरकारों पर डालना चाहती है कोई भी राज्य सरकार इसको वहन नहीं कर पाएगी और अन्ततः यह योजना समाप्ति की ओर चल पड़ेगी l परमार ने कहा कि अब जो अपने ही गाँव में रोजगार देने की शर्त को भी हटाया जा रहा है तो लोगों को दूर काम देने के नाम पर परेशान करके इस योजना को सफेद हाथी साबित करना चाहती है l पंचायतों के काम डालने के अधिकार को छीना जा रहा है अब केंद्र निर्धारित करेगा कि किस गाँव में कौन सा काम होगा कौन से में नहीं यही पंचायतों को पंगु बनाने की एक साजिश है l परमार ने कहा कि अगर सरकार अपने कदम पीछे नहीं खींचती है तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा मगर गरीब के रोजगार के अधिकार की रक्षा की जाएगी l इस अवसर पर जोगिंदर नगर सेवा दल की अध्यक्षा सरोज यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल बरवाल, एन एस यू आई के राज ठाकुर, संत बक्श सिंह, पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव संतोष ठाकुर, पूर्व सचिव देवी दास रांगड़ा आदि उपस्थित रहे l1
- उपमंडल बंगाणा के तहत रायपुर मैदान महल में टिक्का शिवेंद्र पाल और युवा मंडल रायपुर मैदान द्वारा रोज़गार मेले का आयोजन किया गया1
- Post by Himachal Update 24 News1
- सिलाई के कारोबार से हो रही 25 से 30 हजार रुपये मासिक आमदनी मंडी।प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों की आजीविका में सुधार लाने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। ऐसी ही योजनाओं का लाभ उठा कर मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के शहरी क्षेत्र की महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। भीमा देवी सुंदरनगर शहर की रहने वाली हैं। पहले वे सिलाई का छोटा-मोटा कार्य करती थीं। काम कम मिलने के कारण आमदनी भी सीमित थी। इसी बीच राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत वे राधे मुकुंद स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं। स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आया। भीमा देवी बताती हैं कि समूह को पहले 10 हजार रुपये का रिवॉल्विंग फंड मिला, जिससे उन्हें प्रारंभिक सहायता मिली। इसके बाद समूह को 8 लाख रुपये का ऋण प्राप्त हुआ। समूह में कुल 8 सदस्य हैं और सभी को एक-एक लाख रुपये की राशि मिली, जिससे उन्होंने सिलाई मशीनें और आवश्यक उपकरण खरीदे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वे सिलाई कार्य से प्रतिमाह 25 से 30 हजार रुपये तक की आमदनी अर्जित कर रही हैं और अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद कर पा रही हैं। इतना ही नहीं, उनके पास कई लड़कियां सिलाई कार्य सीखने आती हैं, जिससे वे भी आगे चलकर अपना स्वरोजगार शुरू कर रही हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में समूह की महिलाएं 500 रुपये प्रतिमाह की बचत करती थीं, जिसे बाद में बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है। वर्तमान में समूह की कुल बचत लगभग 2 लाख रुपये हो चुकी है, जिससे सभी सदस्यों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। भीमा देवी ने अपील की कि जो महिलाएं अपने बूते पर कुछ करना चाहती हैं, उनके लिए स्वयं सहायता समूह एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन योजनाओं से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। नगर परिषद सुंदरनगर क्षेत्र में वर्ष 2016 से लेकर वर्तमान तक 114 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। इन समूहों को सरकार द्वारा लगभग 3.50 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता अब तक प्रदान की गई है। 114 में से 41 स्वयं सहायता समूहों की क्रेडिट लिंकेज करवाई जा चुकी है। वहीं, 111 लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी 2 लाख रुपये की राशि 7 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण के रूप में प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त, 112 स्वयं सहायता समूहों को 10-10 हजार रुपये का रिवॉल्विंग फंड तथा शहर में गठित 7 एरिया लेवल फेडरेशनों को 50-50 हजार रुपये का रिवॉल्विंग फंड प्रदान किया गया है। नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर महिलाएं न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रही हैं, बल्कि अपने लघु एवं मध्यम स्तर के व्यवसाय भी सफलतापूर्वक स्थापित कर रही हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है। यह पहल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आत्मनिर्भर हिमाचल के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।1