प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने भाजपा जिला अध्यक्ष चंपा देवी पावर ने सौंपी जिम्मेदारी: मनेंद्रगढ़/एमसीबी: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए आगामी 30 मार्च 2025 को बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित आमसभा कार्यक्रम में शामिल होने हेतु मण्डलवार बैठक एवं पूरे कार्यक्रम को संचालित करने के लिए मण्डलवार प्रभारी एवं सहप्रभारियों को दायित्व देते हुये भाजपा एमसीबी जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले ने आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चम्पा देवी पावले ने जिले में मंडलवार प्रभारी एवं सहप्रभारी नियुक्त किये हैं. जारी सूची में जनकपुर मण्डल कमलेश गुप्ता प्रभारी, श्रीमति यशवंती सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष एमसीबी सहप्रभारी, कौशल पटेल नपं. अध्यक्ष जनकपुर को सहप्रभारी, ज्योति उपसरपंच भगवानपुर सहप्रभारी, नियुक्त किया है. इसी क्रम में कुंवारपुर मंडल पवन शुक्ला प्रभारी, हीरालाल मौर्य जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सहप्रभारी, कृष्ण प्रताप सह प्रभारी नियुक्त किये गए. कोटाडोल मंडल में अशोक सिंह को प्रभारी, राजाराम उपसरपंच कोटाडोल, सुभाष सिंह सरपंच कोटाडोल सहप्रभारी व केल्हारी मंडल संजय राय प्रभारी, श्रीमती ज्योति गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष मनेन्द्रगढ, शिव प्रसाद सिंह, सरपच डूगला कोमल मौर्य उप सरपंच पसोरी सह प्रभारी बनाये गये हैं. नागपुर मंडल में कीर्तिवासो प्रभारी, उजीत नारायण जिला पंचायत सदस्य सह प्रभारी, रामाशंकर, जनपद पंचायत सदस्य सरजू प्रसाद, सरपंच चिरईपानी ललन सिंह सरपंच नागपुर सह प्रभारी बनाये गये हैं. चिरमिरी मंडल में जनार्दन साहू प्रभारी, राम नरेश राय महापौर ननि. चिरमिरी सह प्रभारी, संतोष सिंह सभापति ननि. चिरमिरी सह प्रभारी, बबलू डे (पार्षद ननि. चिरमिरी सह प्रभारी बनाये गये हैं. इसी क्रम में खड़गंवा मंडल में रामलखन सिंह प्रभारी श्रीमती श्यामबाई जनपद पंचायत अध्यक्ष सह प्रभारी, धर्मपाल सिंह सरपंच बरदर सह प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. मनेंद्रगढ़ मंडल में संजय सिंह प्रभारी, श्रीमती प्रतिमा यादव, नपा. अध्यक्ष मनेन्द्रगढ सह प्रभारी धर्मेंद्र पटवा, नपा. उपाध्यक्ष मनेन्द्रगढ सह प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. इसी क्रम में हसदेव मंडल के लिए जमुना पांडेय प्रभारी, विरेन्द्र सिंह राणा नपं अध्यक्ष नई लेदरी सह प्रभारी, अभिषेक पांडेय नपं उपाध्यक्ष झगराखंड सह प्रभारी, दिलीप सेन पार्षद नपं खोंगापानी को सह प्रभारी बनाया गया है. सभी मण्डल प्रभारी एवं सह प्रभारियों से भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चम्पा देवी पावले ने प्रभारी एवं सह प्रभारियों से आग्रह किया है कि बैठक हेतु मण्डल अध्यक्षों से बैठक की तिथि, समय और स्थान तय कर कार्यकम की तैयारी सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने भाजपा जिला अध्यक्ष चंपा देवी पावर ने सौंपी जिम्मेदारी: मनेंद्रगढ़/एमसीबी: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए आगामी 30 मार्च 2025 को बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित आमसभा कार्यक्रम में शामिल होने हेतु मण्डलवार बैठक एवं पूरे कार्यक्रम को संचालित करने के लिए मण्डलवार प्रभारी एवं सहप्रभारियों को दायित्व देते हुये भाजपा एमसीबी जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले ने आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चम्पा देवी पावले ने जिले में मंडलवार प्रभारी एवं सहप्रभारी नियुक्त किये हैं. जारी सूची में जनकपुर मण्डल कमलेश गुप्ता प्रभारी, श्रीमति यशवंती सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष एमसीबी सहप्रभारी, कौशल पटेल नपं. अध्यक्ष जनकपुर को सहप्रभारी, ज्योति उपसरपंच भगवानपुर सहप्रभारी, नियुक्त किया है. इसी क्रम में कुंवारपुर मंडल पवन शुक्ला प्रभारी, हीरालाल मौर्य जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सहप्रभारी, कृष्ण प्रताप सह प्रभारी नियुक्त किये गए. कोटाडोल मंडल में अशोक सिंह को प्रभारी, राजाराम उपसरपंच कोटाडोल, सुभाष सिंह सरपंच कोटाडोल सहप्रभारी व केल्हारी मंडल संजय राय प्रभारी, श्रीमती ज्योति गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष मनेन्द्रगढ, शिव प्रसाद सिंह, सरपच डूगला कोमल मौर्य उप सरपंच पसोरी सह प्रभारी बनाये गये हैं. नागपुर मंडल में कीर्तिवासो प्रभारी, उजीत नारायण जिला पंचायत सदस्य सह प्रभारी, रामाशंकर, जनपद पंचायत सदस्य सरजू प्रसाद, सरपंच चिरईपानी ललन सिंह सरपंच नागपुर सह प्रभारी बनाये गये हैं. चिरमिरी मंडल में जनार्दन साहू प्रभारी, राम नरेश राय महापौर ननि. चिरमिरी सह प्रभारी, संतोष सिंह सभापति ननि. चिरमिरी सह प्रभारी, बबलू डे (पार्षद ननि. चिरमिरी सह प्रभारी बनाये गये हैं. इसी क्रम में खड़गंवा मंडल में रामलखन सिंह प्रभारी श्रीमती श्यामबाई जनपद पंचायत अध्यक्ष सह प्रभारी, धर्मपाल सिंह सरपंच बरदर सह प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. मनेंद्रगढ़ मंडल में संजय सिंह प्रभारी, श्रीमती प्रतिमा यादव, नपा. अध्यक्ष मनेन्द्रगढ सह प्रभारी धर्मेंद्र पटवा, नपा. उपाध्यक्ष मनेन्द्रगढ सह प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. इसी क्रम में हसदेव मंडल के लिए जमुना पांडेय प्रभारी, विरेन्द्र सिंह राणा नपं अध्यक्ष नई लेदरी सह प्रभारी, अभिषेक पांडेय नपं उपाध्यक्ष झगराखंड सह प्रभारी, दिलीप सेन पार्षद नपं खोंगापानी को सह प्रभारी बनाया गया है. सभी मण्डल प्रभारी एवं सह प्रभारियों से भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चम्पा देवी पावले ने प्रभारी एवं सह प्रभारियों से आग्रह किया है कि बैठक हेतु मण्डल अध्यक्षों से बैठक की तिथि, समय और स्थान तय कर कार्यकम की तैयारी सुनिश्चित करें।
- स्वास्थ मंत्री के आश्वासन के बाद भी मृतक के परिजनों को नहीं मिल रहा न्याय।1
- Singrauli Breaking news: कोहरे का कहर: बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिया बाईपास पर दो कोल वाहनों की भिड़ंत, लाखों का नुकसान1
- वाइल्डलाइफ सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ एक बेहद अनोखा नज़ारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वॉर्थॉग की पीठ पर बैठा मीरकैट दिखाई दे रहा है, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज़ में रियल-लाइफ “पुम्बा और टिमोन” कह रहे हैं। यह प्यारा और दुर्लभ पल जंगल की दोस्ती को दर्शाता है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया है। #ViralVideo #WildlifeSafari #PumbaaAndTimon #NatureLovers #CuteAnimals #InternetBreaking #WildlifeMoments1
- किसानों के धान बेचने की समस्या को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने फोन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी से फोन पर की चर्चा , समस्याओं के विषय में जानकारी देते हुए त्वरित निदान सुनिश्चित करने हेतु किया आग्रह,, सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों में किसानों को धान बेचने में हो रही समस्याओं को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से फोन के माध्यम से बात कर पूरी वस्तु स्थिति की जानकारी दी है, और किसानों के समस्याओं को तत्काल दूर करने के लिए आग्रह किया है, पूरे प्रदेश में किसानों के रकबा संबंधी समस्या चल रही है जिससे किसानों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है हज़ारों किसानों का रकबा नहीं बताने की वजह से किसानों को धान बेचने में दिक्कत हो रही है, सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में भी इसको लेकर बहुत ज्यादा शिकायतें मिल रही है, सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में रकबा संबंधी समस्या के कारण लगभग 2300 से 2400 किसान अपनी पैदावार नहीं बेंच पा रहे हैं,,जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से फोन के माध्यम से बात कर जानकारी दी और इसका तत्काल निराकरण करने के लिए निवेदन किया,, जिसपर मुख्यमंत्री जी ने विधायक जी को आश्वस्त किया है कि इस समस्या का निराकरण जल्दी हो जाएगा,, और प्रदेश का हर किसान अपनी पैदावार,धान खरीदी केंद्रों में बेच सकेगा,, साथ ही किसानों को चिंतित नहीं होने के लिए आस्वस्त किया है,, किसानों के धान को सरकार शतप्रतिशत खरीदी करेगी,,1
- जी दोस्त राम-राम अच्छे-अच्छे वीडियो2
- Post by S k s1
- Post by FIROJ ANSARI1
- singrauli news; कोतवाली के शासन चौकी क्षेत्र के ग्राम चाचर में हुआ दो पक्षों खूनी संघर्ष। (दे दनादन)1