Shuru
Apke Nagar Ki App…
असली कांग्रेस की औकात बता दी कोर्ट ने खास कर राहुल गांधी की
Babulal Dakhche
असली कांग्रेस की औकात बता दी कोर्ट ने खास कर राहुल गांधी की
More news from Indore and nearby areas
- Post by प्रेस क्लब अध्यक्ष बेटमा रणजीत मंडलोई1
- भीमपुर जनपद की बदहाल सड़क बनी ग्रामीणों की सबसे बड़ी पीड़ा, दामजीपुरा जोगली प्रधानमंत्री सड़क गड्ढों में तब्दील खुर्दा–पलंगा–चिमईपुर के ग्रामीण बेहाल, 10–12 किलोमीटर का सफर तय करने में लग रहे घंटे बीमारी, पढ़ाई और रोज़मर्रा की ज़रूरतें बनी चुनौती, ग्रामीणों ने की प्रधानमंत्री सड़क निर्माण की तत्काल मांग भीमपुर/मनीष राठौर भीमपुर जनपद अंतर्गत दामजीपुरा से जोगली प्रधानमंत्री सड़क मार्ग की हालत इस कदर खराब हो चुकी है कि पूरा मार्ग अब सड़क नहीं बल्कि गड्ढों का मैदान नजर आता है। हालात ऐसे हैं कि यह पहचानना मुश्किल हो गया है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। इस जर्जर प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से खुर्दा, पालंगा और चिमईपुर गांवों के सैकड़ों ग्रामीण रोज़ाना दामजीपुरा आते-जाते हैं। लेकिन सड़क की बदहाली के कारण सामान्य सफर में 1 घंटे तक का समय लग रहा है, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। खुर्दा ग्राम निवासी प्रकाश इरपाचे ने आक्रोश जताते हुए कहा कि “आजादी को 78 साल हो गए, लेकिन आज भी हम मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। प्रधानमंत्री सड़क की हालत इतनी खराब है कि अगर कोई बीमार हो जाए तो अस्पताल पहुंचाने में ही एक घंटे से ज्यादा लग जाता है।” वहीं ग्रामीण महिला काजल मोरसे ने बताया कि “मिडिल और हाई स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के लिए दामजीपुरा जाना पड़ता है। प्रधानमंत्री टूटी सड़क और गड्ढों के कारण बच्चों को रोज़ भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। बारिश में हालत और भी भयावह हो जाती है।” ग्रामीण सेवाराम धुर्वे ने भी सड़क की दुर्दशा पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस मार्ग की लगातार अनदेखी से ग्रामीणों की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि आंख मूंदे बैठे हैं। ग्रामीणों की एक स्वर में मांग है कि दामजीपुरा–जोगली प्रधानमंत्री सड़क मार्ग का कार्य तत्काल शुरू कर सड़क को चालू हालत में लाया जाए नहीं तो वे कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे। अब बड़ा सवाल यह है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि कब जागेंगे? और कब इस बदहाल सड़क से गुजर रही ग्रामीणों की तड़प और पीड़ा का अंत होगा *इनका कहना है* अभी जेसीबी से गड्ढे भरने के लिए बोला गया है पेज से काम चलेगा नहीं इसलिए टर्मिनल पैकेज लगाकर सड़क रिन्यूअल करेंगे *साहुल पराशार सब इंजीनियर प्रधानमंत्री सड़क योजना*4
- आष्टा नगर के श्री मानस भवन में आयोजित पांच दिवसीय भव्य मानस सम्मेलन में धर्म सभा में अपनी ओजस्वी वाणी से श्रीराम कथा का श्रवण परम पूज्य जगतगुरू रामस्वरूपचार्य जी महाराज (कामतानाथ, चित्रकूट)जी सहित आमंत्रित वक्ताओं ने अध्यात्म मयी बनाया l2
- कांग्रेस नेता विधानसभा प्रत्याशी रह चुके कमल सिंह चौहान की अपील, बोले आष्टा की प्रगति और विकास के लिए शांति जरूरी, शहर में शांति और भाईचारा बना रहे1
- अपने बच्चो को शिक्षा के साथ भारतीय संस्कार भी सीखना चाहते है तो आपको कही जाने की जरूरत नहीं है आप अपने बच्चो को नगर कुक्षी की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था रम्पी डंपी अकेडमी मे एडमिशन कराए। यहाँ शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते है 👍 नर्सरी से 12 th तक का शिक्षण सर्व आधुनिकता के साथ व भारतीय संस्कारो के साथ है। सम्पर्क करे 98939057391
- स्वतंत्रता बलिदानों से मिली, अब समृद्धि हमारे संकल्पों से आएगी! आइए, 'स्वदेशी' और 'वोकल फॉर लोकल' को अपने जीवन का मंत्र बनाएं।1
- जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज पुराने बस स्टैंड पर हजारों की संख्या में हुआ जमा, शहर काजी के नेतृत्व में 4 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष कार्यवाही की उठाई मांग,21 तारीख की घटना को बताया निंदनीय आष्टा शहर काजी जनाब फजले वारी आरिफ ने 21 दिसंबर को अलीपुर में हुई घटना को लेकर समाज की ओर से चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जैन धर्मशाला के सामने पुराने बस स्टैंड पर एसडीएम श्री नितिन कुमार टाले को सौंपा। ज्ञापन के दौरान पुराना बस स्टैंड की मस्जिद के समीप तक हजारों मुस्लिम उपस्थित थे।1
- शहर काजी जनाब श्री फजले वारी आरिफ ने 21 दिसंबर को अलीपुर में हुई घटना को लेकर समाज की ओर से महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जैन धर्मशाला के सामने पुराने बस स्टैंड पर एसडीएम श्री नितिन कुमार टाले को सौंपा। ज्ञापन के दौरान पुराना बस स्टैंड की मस्जिद के समीप भारी संख्या में मुस्लिम जन उपस्थित थे।4
- गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर साहिबजादों की पराक्रम गाथा मातृभूमि के प्रति त्याग, समर्पण और बलिदान का पर्याय है। ‘वीर बाल दिवस’ पर गुरु साहिब जी के वीर साहिबजादों को भावपूर्ण नमन। 🙏1