दौसा सैंथल उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बडोली में साफ सफाई व गंदगी का आलम लगा हुआ है और सुविधा नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने की ग्राम पंचायत के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया जबकि ग्राम पंचायत बडोली के लोगों ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में साफ सफाई व गंदे पानी की निकास की कोई समुचित व्यवस्था ग्राम पंचायत के द्वारा नहीं की गई है जिसमें गर्भ मकान का गंदा पानी रोड पर भरा रहता है और आने जाने वाले लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है इस कारण गांव के लोगों का आखिरकार गुस्सा फूट जाने से ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया इस कारण ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव बडोली में कई जगह रोड पर रोड खराब होने की बहुत ज्यादा स्थिति खराब है और कई जगह रोड पर पानी भरा हुआ रहता है इस कारण बडोली ग्राम पंचायत के लोगों ने बताया कि पैदल आने जाने वाले लोगों व स्कूली विद्यार्थियों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन इस मामले को लेकर उच्च अधिकारी भी कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं इस कारण गुस्साएं लोगों ने बडोली स्टैंड पर राजकीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया जबकि गांव वालों ने कहा कि आबादी से गांव में रहने वाले लोगों ने राजनीतिक अपेक्षाओं के चलते सभी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है जबकि बडोली गांव की आबादी में 3000 से 3500 लोग निवास करते हैं और ग्रामीणों ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर पानी की कई योजनाएं राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जाती है लेकिन उन सभी योजनाएं धरातल पर उतर नहीं करके पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है और ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्राथमिक उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र की कोई व्यवस्था नहीं हो है इस कारण बडोली गांव के लोगों को मजबूरन होकर चिकित्सा सुविधा के लिए कुंडल मुख्यालय पर जाना पड़ता है और पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया कि कई सालों बीत जाने के बाद भी गांव में पीने के पानी की लिए ना तो कोई टंकियां है और नहीं कोई ट्यूबवेल की व्यवस्था नहीं है जबकि राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर ग्राम पंचायत के द्वारा अपने के टैंकर मंगवाकर ग्रामीणों की प्यास बुझाई जाती है जो अधिकारियों के द्वारा ग्राम पंचायत को ध्यान में नहीं रखकर सभी सुविधाओं से वंचित रखा गया है
दौसा सैंथल उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बडोली में साफ सफाई व गंदगी का आलम लगा हुआ है और सुविधा नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने की ग्राम पंचायत के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया जबकि ग्राम पंचायत बडोली के लोगों ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में साफ सफाई व गंदे पानी की निकास की कोई समुचित व्यवस्था ग्राम पंचायत के द्वारा नहीं की गई है जिसमें गर्भ मकान का गंदा पानी रोड पर भरा रहता है और आने जाने वाले लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है इस कारण गांव के लोगों का आखिरकार गुस्सा फूट जाने से ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया इस कारण ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव बडोली में कई जगह रोड पर रोड खराब होने की बहुत ज्यादा स्थिति खराब है और कई जगह रोड पर पानी भरा हुआ रहता है इस
कारण बडोली ग्राम पंचायत के लोगों ने बताया कि पैदल आने जाने वाले लोगों व स्कूली विद्यार्थियों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन इस मामले को लेकर उच्च अधिकारी भी कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं इस कारण गुस्साएं लोगों ने बडोली स्टैंड पर राजकीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया जबकि गांव वालों ने कहा कि आबादी से गांव में रहने वाले लोगों ने राजनीतिक अपेक्षाओं के चलते सभी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है जबकि बडोली गांव की आबादी में 3000 से 3500 लोग निवास करते हैं और ग्रामीणों ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर पानी की कई योजनाएं राज्य सरकार के द्वारा संचालित की
जाती है लेकिन उन सभी योजनाएं धरातल पर उतर नहीं करके पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है और ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्राथमिक उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र की कोई व्यवस्था नहीं हो है इस कारण बडोली गांव के लोगों को मजबूरन होकर चिकित्सा सुविधा के लिए कुंडल मुख्यालय पर जाना पड़ता है और पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया कि कई सालों बीत जाने के बाद भी गांव में पीने के पानी की लिए ना तो कोई टंकियां है और नहीं कोई ट्यूबवेल की व्यवस्था नहीं है जबकि राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर ग्राम पंचायत के द्वारा अपने के टैंकर मंगवाकर ग्रामीणों की प्यास बुझाई जाती है जो अधिकारियों के द्वारा ग्राम पंचायत को ध्यान में नहीं रखकर सभी सुविधाओं से वंचित रखा गया है
- जवानपुरा बस स्टैंड पर लंबे समय से ऊँची-नीची सड़क के कारण आए दिन हो रहे हादसे विराटनगर : - जयपुर -अलवर सड़क मार्ग के जवानपुरा-बागावास चौरासी बस स्टैंड पर एनएचआई की सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है, अलवर तिराहे से थानागाजी तक राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान बस स्टैंड पर लंबे समय से ऊँची-नीची सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही, जयराम वर्मा ने बताया कि आज सुबह करीब 6:00 बजे दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई थी, में ओमप्रकाश सैनी पुत्र बिहारी राम सैनी थानागाजी जिला अलवर का निवासी हूं, पिकअप गाड़ी न.RJ52CA0345 जो दुसरी गाड़ी न.RJ14TF1142 गोपाल कुमार पुत्र सतीश अलवर , दोनों गाड़ियों में नुकसान हुआ, दोनों पक्षों ने राजीनामा किया,पुर्व में प्रशासन और राजनीतिक लोगों को अवगत कराया गया अभी तक सड़क अधुरी पड़ी है,लेकिन आधी-अधूरी और ऊँची-नीची बनी सड़क के कारण यहाँ लगातार हादसे हो रहे हैं ,जैसे ही कोई वाहन चालक लेन बदलता है तो सड़क की ऊँचाई के कारण वाहन बहक जाता है और इससे हादसा हो जाता है,अब लोग इस सड़क पर चलने में डरने लगे हैं। दोपहिया वाहन चालकों को तो बड़ी परेशानी होती है क्योंकि छोटे वाहन अचानक बहक जाते हैं। ठेकेदार काम करेंगे कि नहीं यह भी तय नहीं है।1
- कोटपूतली-बहरोड़ ज़िले के भाभरू थाना उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर मुकेश लाम्बा, रामरतन थाने के नए थानाधिकारी, रामकिशोर का साफा पहनाकर ओर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की#विराटनगर#कोटपुतली#बहरोड़#breakingnews#1
- भाजपा करौली जिला महिला मोर्चा संयोजक विद्या वैष्णव ने दी खेड़ा मंडल अध्यक्ष की बेटी को शुभकामनाएं प्रबल कार्यक्रम में जिले में रहा प्रथम स्थान विधानसभा में दिया था अपना उद्बोधन2
- गांव में जमीनी कब्जा1
- #मथुरा जनपद में जेत पुलिस की छात्रा का अपहरण करने वाले अभियुक्तों के साथ हुई मुठभेड़1
- ऑफिस में काम करते समय अचानक कोई पीछे आ जाए, तो घबराहट आम बात है। लेकिन अब एक नई लेज़र ट्रिपवायर टेक्नोलॉजी इस परेशानी का हल बन रही है। जैसे ही कोई कमरे में एंट्री करता है, कंप्यूटर स्क्रीन अपने-आप सेफ मोड में चली जाती है। न कैमरा, न मैनुअल क्लिक,ये सिस्टम ऑफिस प्राइवेसी को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बना रहा है। 📹Media: Git.io #technology #engineering #privacy #hardware #innovation #OfficeLife #FutureTech #PrivacyTech #SmartOffice #TechNews1
- सरकारी बोरवेल पर दबंगों का कब्जा , हेडपंप निकाल सरकारी सम्पत्ति को किया खुर्द-बुर्द , मोटर डाल ले रहे निजी उपयोग में। बसवा | दबंगों ने सरकारी हेंडपंप पर कब्जा कर लोगों को पानी भरने से बंद कर दिया और अब लठैताई के दम पर हेडपंप को निकाल कर सरकारी सम्पत्ति को खुर्द-बुर्द कर दिया गया और इस बोरवेल में मोटर डालकर निजी उपयोग व खेती के काम लिया जा रहा है। मामला बसवा उपखंड के नीलोज ग्राम पंचायत का है जहां भटपुरा गांव के बैरवा बस्ती में कई वर्ष पुराना एक हेडपंप लगा था ओर इसमें पर्याप्त मात्रा में पीने योग्य पानी निकलता था जिससे बस्ती के लोग पानी की आपूर्ति करते थे आज। अब इसी हेड पंप पर बस्ती के दबंगों ने अपनी जान पहचान के दम पर कब्जा कर लिया और लगे हुए हेड पंप को खुर्द-बुर्द कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने के ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं । मामले में ग्रामीणों द्वारा बहुत सी बार शिकायत की गई जिसके चलते एक बार निजी मोटर को बाहर निकलवा दिया गया था लेकिन फिर से दबंगों ने बोरवेल में मोटर डालकर कब्जा कर लिया और निजी सहित कृषि उपयोग में काम में लिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ ढाणी के लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड रहा है। लोगों ने बताया कि बहुत सी बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार और पंचायत प्रशासन मामले में संज्ञान नहीं ले रहा है।1
- चिमनपुरा में पहुंची विकास रथ यात्रा#राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर गांव में स्वागत हुआ,ग्रामीणों की समस्याए सुनीं1
- ऑफिस में काम करते समय अचानक कोई पीछे आ जाए, तो घबराहट आम बात है। लेकिन अब एक नई लेज़र ट्रिपवायर टेक्नोलॉजी इस परेशानी का हल बन रही है। जैसे ही कोई कमरे में एंट्री करता है, कंप्यूटर स्क्रीन अपने-आप सेफ मोड में चली जाती है। न कैमरा, न मैनुअल क्लिक,ये सिस्टम ऑफिस प्राइवेसी को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बना रहा है। 📹Media: Git.io #technology #engineering #privacy #hardware #innovation #OfficeLife #FutureTech #PrivacyTech #SmartOffice #TechNews1