आजाद नगर में मतदाता पंजीकरण अभियान का आयोजन, भाजपा प्रताप मंडल की टीम ने घर-घर जाकर भरवाए फॉर्म भीलवाड़ा, भाजपा प्रताप मंडल कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा वार्ड 22 स्थित आजाद नगर में अम्बेश हॉस्पिटल के सामने वाली बस्ती में आज एक महत्वपूर्ण मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया गया अभियान के तहत प्रभारी श्री इंद्रजीत सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री धनपत चंडालिया और सह-प्रभारी दिनेश सेन ने संयुक्त रूप से घर-घर दस्तक दी इस दौरान टीम ने मतदाता सूची (SIR) से छूटे हुए नागरिकों और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए युवाओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन पत्र भरवाए टीम ने लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया समझाई और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया प्रभारी श्री इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आगामी चुनावों में हर पात्र नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके
आजाद नगर में मतदाता पंजीकरण अभियान का आयोजन, भाजपा प्रताप मंडल की टीम ने घर-घर जाकर भरवाए फॉर्म भीलवाड़ा, भाजपा प्रताप मंडल कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा वार्ड 22 स्थित आजाद नगर में अम्बेश हॉस्पिटल के सामने वाली बस्ती में आज एक महत्वपूर्ण मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया गया अभियान के तहत प्रभारी श्री
इंद्रजीत सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री धनपत चंडालिया और सह-प्रभारी दिनेश सेन ने संयुक्त रूप से घर-घर दस्तक दी इस दौरान टीम ने मतदाता सूची (SIR) से छूटे हुए नागरिकों और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए युवाओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन पत्र भरवाए टीम ने
लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया समझाई और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया प्रभारी श्री इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आगामी चुनावों में हर पात्र नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके
- Post by Suresh Kumar1
- गंभीर धाराओं में परिवीक्षा पर बड़ा फैसला | अपर जिला एवं सेशन न्यायालय ने आदेश रद्द किया | राजस्थान1
- https://youtube.com/shorts/eKSVjJsiAIg?si=MSbxVy7lyyzzvCrF1
- दर्द का सफ़ल ईलाज आयुष हॉस्पिटल चितौड़गढ़, बिना ऑपरेशन पंचकर्म थैरेपी से कमर गर्दन घुटने साईटिका सर्वाइकल सिर दर्द का सफ़ल ईलाज 83020838351
- श्री लक्ष्मीपति भगवान ठाकुर जी महाराज आपकी जय हो जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1
- चित्तौड़गढ़ निलोद ✍️राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निलोद में 2400 वर्गफुट टीन शेड का निर्माण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निलोद में आधारभूत सुविधाओं के विकास की दिशा में एक उल्लेखनीय कार्य संपन्न हुआ है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बबली अग्रवाल, विद्यालय परिवार एवं श्री विनोद जी यादव के अथक प्रयासों से चौकसी हैरियस प्राइवेट लिमिटेड के CSR प्रमुख डॉ. प्रवीण जी यादव के सहयोग से विद्यालय परिसर में 40×60 फीट (2400 वर्गफुट) का टीन शेड (डॉम) निर्मित कराया गया। यह निर्माण भामाशाह चौकसी हैरियस प्राइवेट लिमिटेड, उदयपुर के अंतर्गत किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के लिए सुरक्षित स्थान मिलेगा। विद्यालय परिवार ने इस सराहनीय योगदान के लिए संस्था एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।1
- केकड़ी वर्तमान विधायक स्लोगन गौतम और राजेश मीणा विवाद में पूर्व मंत्री डॉ रघु शर्मा कब बयान आया1
- चारभुजा नाथ दर्शन संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित1