*प्यार में धोखा, प्रेमी ने की नाबालिग की बेरहमी से हत्या अंबेडकर नगर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा* मालीपुर थाना क्षेत्र के भस्मा चितौना गांव में नाबालिग छात्रा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने कर दिया है। जांच में सामने आया कि वारदात को अंजाम किसी बाहरी ने नहीं बल्कि छात्रा के ही प्रेमी ने दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि 27 सितंबर को छात्रा की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। अगले दिन गांव के बाहर खेत में उसका शव मिला। पोस्टमार्टम में मौत का कारण गला घोंटना सामने आया, जबकि दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमे गठित की और जांच शुरू की। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और मोबाइल डेटा की गहन पड़ताल में पुलिस की शक की सुई गांव के ही सनी कुमार पुत्र लालमन पर टिक गई। गिरफ्तारी के बाद सख्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि मृतका से उसका प्रेम संबंध था, लेकिन लड़की की नजदीकियां किसी और से भी बढ़ने पर उसे शक और डर सताने लगा। इस भय में कि कहीं वह किसी कानूनी पचड़े में न फंस जाए, उसने छात्रा से छुटकारा पाने की ठान ली। वारदात से एक रात पहले आरोपी ने वीडियो कॉल कर मृतका को बहलाया और पहले से तय स्थान पर बुलाकर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मोबाइल और डिजिटल साक्ष्यों को खंगालकर आरोपी की करतूत की पुष्टि की। एसपी ने कहा कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि मामले की विवेचना अभी जारी है। घटना से पूरे गांव में दहशत है और लोग अविश्वास में हैं कि प्यार और भरोसे की आड़ में रची गई साजिश इतनी खौफनाक अंजाम तक पहुंच सकती है।
*प्यार में धोखा, प्रेमी ने की नाबालिग की बेरहमी से हत्या अंबेडकर नगर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा* मालीपुर थाना क्षेत्र के भस्मा चितौना गांव में नाबालिग छात्रा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने कर दिया है। जांच में सामने आया कि वारदात को अंजाम किसी बाहरी ने नहीं बल्कि छात्रा के ही प्रेमी ने दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि 27 सितंबर को छात्रा की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। अगले दिन गांव के बाहर खेत में उसका शव मिला। पोस्टमार्टम में मौत का कारण गला घोंटना सामने आया, जबकि दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमे गठित की और जांच शुरू की। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और मोबाइल डेटा की गहन पड़ताल में पुलिस की शक की सुई गांव के ही सनी कुमार पुत्र लालमन पर टिक गई। गिरफ्तारी के बाद सख्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि मृतका से उसका प्रेम संबंध था, लेकिन लड़की की नजदीकियां किसी और से भी बढ़ने पर उसे शक और डर सताने लगा। इस भय में कि कहीं वह किसी कानूनी पचड़े में न फंस जाए, उसने छात्रा से छुटकारा पाने की ठान ली। वारदात से एक रात पहले आरोपी ने वीडियो कॉल कर मृतका को बहलाया और पहले से तय स्थान पर बुलाकर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मोबाइल और डिजिटल साक्ष्यों को खंगालकर आरोपी की करतूत की पुष्टि की। एसपी ने कहा कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि मामले की विवेचना अभी जारी है। घटना से पूरे गांव में दहशत है और लोग अविश्वास में हैं कि प्यार और भरोसे की आड़ में रची गई साजिश इतनी खौफनाक अंजाम तक पहुंच सकती है।
- जागो बस ट्रक वाहन चालक सावधान रहे शीत लहर में अपनी वाहन को कोहरा में सड़क पर तेज गति से नहीं चलाए ,,सतर्क सावधान गाड़ी चालक वाहन अपनी गाड़ी शीत लहर में तेज गति से गाड़ी बिल्कुल सावधानी पूर्वक चलाये अपनी सावधानी बरते और दूसरों का ख्याल रखें।।।।। ।।। आज सुबह टाइम्स।। ।।। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni,।। ।।। दिल्ली न्यूज नेटवर्क ।।1
- खेल संस्कृत और विकसित भारत के संकल्प के साथ हुआ शुभारंभ विधायक खेल प्रतियोगिता का1
- नगर पंचायत हैसर की लापरवाही: सालों से बंद है पानी की सप्लाई, आक्रोशित हैं व्यापारी और ग्रामीण। #dhanghta #संतकबीरनगर #जलनिगम #E O #ganeshchandrachauhan #D M1
- उत्तर प्रदेश के बदायूं में ज्वेलर्स की दुकान में लूटपाट करने आए तीन बदमाश घटना को अंजाम देकर जैसे ही दुकान से बाहर निकले तभी वहां पर इकट्ठी भीड़ के घेरे में आ गए, इकट्ठी भीड़ द्वारा बदमाशों की जमकर खातिरदारी की और अंत में पुलिस को सौंप दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर दिखा।1
- आकाशवाणी 21. 12 .2025 ई 0 !! शादी को टूटने से बचाए!! यदि आपको ऐसा लगता है कि अब एक छत के नीचे रहना मुश्किल हो गया है। पति-पत्नी में झगड़े बढ़ रहे हैं, घर में झगड़ा ज्यादा हो रहा है ,गृह क्लेस बढ़ रहा है । गृह क्लेश के कारण सुखचैन छिन गया है तो कुछ दिन, कुछ महीनो के लिए दूर हो जाइए और विचार कीजिए :- 1:- क्या आपने एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए शादी की थी । 2:- अगर आप दोनों का तलाक हो गया तो इतनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा की सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। लोग ताने मार मार कर आपका जीना मुश्किल कर देंगे । 3:- इस समय आप दोनों जीवनसाथी को एक दूसरे में कमियां दिखाई पड़ रही है। तलाक के बाद इससे 100 गुना ( सौ गुना) ज्यादा कमी वाला मिलेगा । 4:- लड़कों को तो दूसरी शादी होना ही मुश्किल है। तलाक वाली लड़कियों की दूसरी शादी में से दो शादियां भी सफल नहीं हुई है । 5:- आप दोनों के जितने रिश्तेदार ,आपको भड़का रहे हैं, तलाक के बाद कोई नहीं दिखाई देगा । सभी आप लोगों से दूरी बना लेंगे । 6:- जब कुछ दिन तक आप दोनों पति-पत्नी अलग रहेंगे तो एक दूसरे की अच्छाइयां याद आएंगे ," बस बोल चाल बंद मत करना ", वरना लोग दीवार खड़ी कर देंगे ! शांत चित होकर सोचे । शादी खेल नहीं है । बहुत कुछ एडजस्ट करना पड़ता है ,और एडजस्ट कीजिए।, समन्वय बनाइए। अहंकार और ईगो को दूर रखिए।1
- ब्रांड निशाद सभी जातियों का पिता निषाद को कहा जाता है W75180556131
- असम के गोहाटी से १२६ किलोमीटर दूर हाथियों के झुंड से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, 8 हाथियों की दर्दनाक मौत होने तथा राजधानी एक्सप्रेस का इंजन और पांच डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है,गुवाहाटी से 126 किलोमीटर दूर हुआ हादसा।1
- आने वाले समय के भविष्य की प्रधान युवा सोच नया जोश उम्मीदवर हाई-फाई रोहित निषाद पारा चौराहा धनघटा संत कबीर नगर यूपी 58 mn 75180556131
- आकाशवाणी 20 12 2025 ई0 क, ख, ग,घ, क्या कहता है? " शिक्षा क्षेत्र में एक नई खोज " क से क्लेश मत करो ख से खराब मत करो ग से गर्व न करो घ से घमंड मत करो च से चिंता मत करो छ से छल कपट मत करो ज से जवाबदारी निभाओ झ से झूठ मत बोलो ट से टिप्पणी मत करो ठ से ठगो मत ड से डरपोक मत बनो ढ से ढोंग मत करो त से तैस में मत आओ थ से थको मत द से दिलदार बनो ध से धोखा मत करो न से नम्र बनो प से पाप मत करो फ से फालतू काम मत करो ब से बिगाड़ मत करो भ से भावुक मत बनो म से मधुर बनो य से यश श्री बनो र से रोओ मत ल से लोग मत करो व से वैर मत करो श से शत्रुता मत करो ष से षटकोण की तरह स्थिर रहो स से सच बोलो ह से हंसमुख रहो क्ष से क्षमा करो त्र से त्रास मत करो ज्ञ से ज्ञानी बनो।1