डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई और अधिवक्ता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। (मनीष साह सन ऑफ इंडिया सिटी रिपोर्टर दैनिक अयोध्या टाइम्स मोतिहारी पूर्वी चंपारण) मोतिहारी 03 दिसंबर 2024 मोतिहारी:-आज दिनांक 3 दिसंबर 2024 को टाउन हॉल के मैदान में सम्माननीय आदरणीय कुलपति महोदय पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार उपस्थित शेयर्ड सीनियर डॉक्टर आशुतोष शरण डॉक्टर अतुल कुमार हजारों हजार की संख्या में लोग आज भाग लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती समारोह में एवं अधिवक्ता दिवस भी काफी लोग में उत्साहित देखने का मौका मिला और एक-एक बात संविधान पर 26 अक्षर पर कुलपति महोदय ने उपस्थित लोगों के बीच में बात रखें। पूर्व मंत्री सह माननीय विधायक श्री प्रमोद कुमार भी विस्तार पूर्वक अपनी बातों को उपस्थित जनों के बीच में रखे। उनके बातों का स्वागत पंकज सर उनके स्कूल के टोटल बच्चे ताली बजाकर किया। राष्ट्रगान गाकर बच्चियां द्वारा संबोधन किया गया। उसके बाद बापू सभागार आडिटोरियम में लगभग हजारों लोग पहुंचे हुए थे।जहां डॉक्टर हिना चंद्र जी मनीष श्रीवास्तव जी विनोद श्रीवास्तव जी कुलपति महोदय पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार पंकज सर सुनील कुमार श्रीवास्तव रीता कुमारी हजारों हजार की संख्या में बापू सभागार आडिटोरियम में आज भाग लिए। दर्जनों घोड़ा घुड़दौल कर स्वागत किया।इस सभा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोग यहां पहुंचे हुए थे, जिसमें डॉक्टर कुमकुम सिंह भी शामिल थी।मैं मनीष शाह सन ऑफ इंडिया सिटी रिपोर्टर दैनिक अयोध्या टाइम्स पूर्वी चंपारण मोतिहारी दिल के गहराई से कुलपति महोदय को अभिनंदन किया। आपने दैनिक अयोध्या टाइम्स की ओर से आभार व्यक्त किया। मंच पर काफी गर्म महसूस हुआ, क्योंकि एक-एक बात ऐसा रख रहे थे कुलपति महोदय की, लग रहा था कि एक दूसरे के जेहन में दिल में समा गए। अवसर हो तो ऐसा हर जनता को भायी। शिक्षा पर जोर दिए, शिक्षा वह शेरनी का दूध है, सिस्टम शेरनी का दूध है, कि भविष्य में बच्चे अफसर बनेंगे, बड़े अधिकारी बनेंगे, एक से एक बात रखें। महात्मा गांधी के बारे में पटेल सर के बारे में राजेंद्र बाबू के बारे में जितना महानुभाव महापुरुष थे के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाएं और कैसे संविधान लिखकर कैसे देश के आजादी मिली,एक-एक बात रखते हुए अपनी बातों को कुशलतापूर्वक रखें।
डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई और अधिवक्ता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। (मनीष साह सन ऑफ इंडिया सिटी रिपोर्टर दैनिक अयोध्या टाइम्स मोतिहारी पूर्वी चंपारण) मोतिहारी 03 दिसंबर 2024 मोतिहारी:-आज दिनांक 3 दिसंबर 2024 को टाउन हॉल के मैदान में सम्माननीय आदरणीय कुलपति महोदय पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार उपस्थित शेयर्ड सीनियर डॉक्टर आशुतोष शरण डॉक्टर अतुल कुमार हजारों हजार की संख्या में लोग आज भाग लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती समारोह में एवं अधिवक्ता दिवस भी काफी लोग में उत्साहित देखने का मौका मिला और एक-एक बात संविधान पर 26 अक्षर पर कुलपति महोदय ने उपस्थित लोगों के बीच में बात रखें। पूर्व मंत्री सह माननीय विधायक श्री प्रमोद कुमार भी विस्तार पूर्वक अपनी बातों को उपस्थित जनों के बीच में रखे। उनके बातों का स्वागत पंकज सर उनके स्कूल के टोटल बच्चे ताली बजाकर किया। राष्ट्रगान गाकर बच्चियां द्वारा संबोधन किया गया। उसके बाद बापू सभागार आडिटोरियम में लगभग हजारों लोग पहुंचे हुए थे।जहां डॉक्टर हिना चंद्र जी मनीष श्रीवास्तव जी विनोद श्रीवास्तव जी कुलपति महोदय पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार पंकज सर सुनील कुमार श्रीवास्तव रीता कुमारी हजारों हजार की संख्या में बापू सभागार आडिटोरियम में आज भाग लिए। दर्जनों घोड़ा घुड़दौल कर स्वागत किया।इस सभा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोग यहां पहुंचे हुए थे, जिसमें डॉक्टर कुमकुम सिंह भी शामिल थी।मैं मनीष शाह सन ऑफ इंडिया सिटी रिपोर्टर दैनिक अयोध्या टाइम्स पूर्वी चंपारण मोतिहारी दिल के गहराई से कुलपति महोदय को अभिनंदन किया। आपने दैनिक अयोध्या टाइम्स की ओर से आभार व्यक्त किया। मंच पर काफी गर्म महसूस हुआ, क्योंकि एक-एक बात ऐसा रख रहे थे कुलपति महोदय की, लग रहा था कि एक दूसरे के जेहन में दिल में समा गए। अवसर हो तो ऐसा हर जनता को भायी। शिक्षा पर जोर दिए, शिक्षा वह शेरनी का दूध है, सिस्टम शेरनी का दूध है, कि भविष्य में बच्चे अफसर बनेंगे, बड़े अधिकारी बनेंगे, एक से एक बात रखें। महात्मा गांधी के बारे में पटेल सर के बारे में राजेंद्र बाबू के बारे में जितना महानुभाव महापुरुष थे के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाएं और कैसे संविधान लिखकर कैसे देश के आजादी मिली,एक-एक बात रखते हुए अपनी बातों को कुशलतापूर्वक रखें।
- GN TV - पूर्वी चंपारण: लापरवाही पर एसपी का सख्त एक्शन, नगर थाने के सभी पुलिसकर्मियों का वेतन रोका1
- पूर्वी दर्दभरा गाना विशाल गगन ने रुलाया सबको चंपारण में || purvi Vishal gagan stej show champaran ||1
- #शिवहर में बड़ा नाव हादसा, बागमती नदी में पलटा नाव, 07 लोग लापता, खोजबीन जारी1
- SYSTUMM 👑🦅💪 riderabhi091
- Post by Munna thakur1
- शिवहर:दोस्तिया बागमती नदी में बड़ा नाव हादसा,07 लोग लापता,एक बाइक डूबा हुआ नाव बरामद।1
- राजेपुर1
- Shivhar Boat capsized Breaking: Bihar के शिवहर में नाव पलटने से 7 लोग लापता। India News1
- शिवहर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे आक्रमण के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन1