Shuru
Apke Nagar Ki App…
Anjali Sharma
More news from Ratlam and nearby areas
- आलोट मंडी 16 दिसंबर 2025 सोयाबीन का भाव1
- 👉जय श्री राम जय गौ माता सबसे निवेदन करता हूं बात का ध्यान रखें 💐💐🌹🌹🙏1
- Post by राजेश पाटीदार1
- कोटा,, 302 वे दिन भी बकाया वेतन सरकार से जे के मजदूरों को भुगतान करवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले 18 फ़रवरी 2025 से चल रहा जिला कलेक्ट्रेट सामने जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। धरना का. हबीब खान का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह के सयुक्त नैतृत्व चल रहा है। लगातार धरने मे सैकड़ो की संख्या मे महिलाओ की भागीदारी बनी हुई है। संघर्ष मे महिलाओ के शामिल होने से जे के मजदूरों ओर यूनियन नेताओं को ताकत मिली है धरना स्थल से जानकारी देते हुए का. अली मोहम्मद ने बताया की आज धरने का 302 वा दिन है सरकार के खिलाफ मजदूरों ओर महिलाओ मे बकाया वेतन भुगतान करने मे की जा रही देरी को लेकर गुस्सा ओर आक्रोश बढ़ता जा रहा है धरने को सम्बोधित करते हुए मजदूर नेताओं का. हबीब खान, का. नरेंद्रसिंह, का. उमाशंकर का. पुष्पा खींची,का. सतीश चंद, का. कालीचरण, का. हनुमान सिंह,व ने मजदूर नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द से जल्द तमाम मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान किया करो अन्यथा हमें मजबूरन उग्र आंदोलन करने कोमजबूर होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी। 302 वे दिन धरने मे मजदूरों की उपस्थिति के बारे मे बताते हुए का. महावीर प्रसाद ने कहा की धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 302 वे दिन 624 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे सैकड़ो की संख्या मे महिलाए शामिल है. धरने मे का. केदार जोशी, मदन मोहन शर्मा, लटूरलाल, शिशुपाल सिँह, छितर लाल, गिरजाशंकर पांडे, गणेशप्रसाद, शिवकुमार, रामफुल, अनीसा, रेशमा देवी, कैलाशी बाई, निर्मला बाई सहित सैकड़ो की संख्या मे जे के मजदूर ओर सीटू के कार्यकर्ता एवं महिलाए 11 महीनो से बकाया वेतन की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के गैट के सामने डटे हुए है आखिर कब होगा मजदूरों के साथ न्याय।4
- आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) भोपाल इकाई द्वारा कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अनुभाग आष्टा में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कियाl आरएएफ RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) भोपाल इकाई, जो कानून-व्यवस्था की दृष्टि से जिला सीहोर हेतु आवंटित है, ने जावर एवं आष्टा क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस दौरान साम्प्रदायिक चुनौती वाले क्षेत्रों, कानून-व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों एवं अपराध-संभावित स्थानों का निरीक्षण कर संपूर्ण क्षेत्र के संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्रित कीl जिला पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च निकाला, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हो सके। साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में आरएएफ द्वारा प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने की दृष्टि से भी यह भ्रमण हुआ। पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा की उपस्थिति में थाना आष्टा, थाना पार्वती एवं थाना जावर के बल के साथ आरएएफ कंपनी द्वारा आष्टा क्षेत्र के संवेदनशील एवं अत्यधिक व्यस्त मार्गों पर एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च अस्पताल चौराहा, खत्री मार्केट, राम मंदिर, गंज चौराहा, सिकंदर बाज़ार, बड़ा बाजार, पुराना बस स्टैंड होते हुए भ्रमण किया, जहां समय-समय पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। जावर क्षेत्र में भी आरएएफ कंपनी एवं स्थानीय पुलिस बल द्वारा क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च निकाला। इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा थाना प्रभारी आष्टा — श्री गिरीश दुबे थाना प्रभारी पार्वती — श्री हरि सिंह परमार थाना प्रभारी जावर — श्रीमती नीता देयारवाल आरएएफ भोपाल इकाई एवं जिला पुलिस बल उपस्थित रहे।2
- *मल्हार स्मृति मंदिर देवास में आयोजित कला शिविर में विद्यार्थियों और कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्रों का कलेक्टर ने किया अवलोकन।* आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- जब 40 साल पुराना रास्ता होगा बंद, क्षेत्र के लोगों ने इकठ्ठा होकर जताया एतराज https://mmsnews24.com/dewasnews-66/ https://youtu.be/76K1GSk4bqs?si=bOnYOI5Ho0pHeJnr https://www.facebook.com/share/v/17jUWdymZQ/ https://www.instagram.com/reel/DSUYVOJDPNP/?igsh=MXh0c2c5MnRtenduZQ==1
- अशोकनगर जिला जनसुनवाई मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह आवेदकों की समस्याओं को सुन रहे हैं एवं निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं। #Jansunwai #AshokNagar1
- रतलाम जिले में 7 दिन के लिए जब की भर्ती निकली है जब 100% मिलेगा 22.12.2025 जनपद पंचायत बजाना 23 12 2025 जनपद पंचायत सैलानी 24/12/2025 जनपद पंचायत पिपलोदा 25.12.2025 जनपद पंचायत रतलाम 26 12 2025 जनपद पंचायत आलोट 27 12 2025 जनपद पंचायत जावरा 29.12.2025 जनपद पंचायत रतलाम सुरक्षा जवान सुपरवाइजर अधिकारी 19 से 40 वर्ष लंबाई 168 सेंटीमीटर दिए सैलरी सुरक्षा जवान 14000 से 25000 रुपए सुपरवाइजर 20000 से 25000 अधिकारी 27000 से 35000 रुपए रहेगी किसी भी जिला किसी भी राज्य का अप्लाई कर सकता है दिए गए नंबर पर संपर्क करें मोबाइल नंबर 90091680792