Shuru
Apke Nagar Ki App…
Tamrakar Autoparts
More news from Janjgir-Champa and nearby areas
- *भारी वाहनों के बोझ से कभी भी गिर सकता है गेमनपुल, पुलिस व खनिज विभाग, परिवहन विभाग की मिली भगत से भारी वाहनों को दिया जा रहा है प्रवेश, हर बार जाम की स्थिति,,,,, भारी वाहन प्रवेश निषेध नियम का पालन नहीं, क्या बड़ी दुर्घटना के बाद किसी की मौत पर जागेगा प्रशासन,,,,,1
- sikho follow me1
- मोबाइल कैमरे आज पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो चुके हैं, लेकिन प्रोफेशनल फोटोग्राफर अब भी DSLR और मिररलेस कैमरे पर भरोसा करते हैं। वजह है बड़ा सेंसर, बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस, असली ज़ूम और मैनुअल कंट्रोल। मोबाइल सहूलियत देता है, लेकिन डिटेल, डेप्थ और परफेक्ट शॉट के लिए प्रोफेशनल कैमरे की जरूरत आज भी बनी हुई है। #Photography #ProfessionalCamera #DSLR #Mirrorless #MobileCamera #PhotoLovers #TechExplained #CameraVsMobile #ContentCreators1
- शौचालय आबंटन विशेष दो समूह को लाभ दिलाने किया गया लगभग सात से आठ सौ लोग बेरोजगार : धीरज बाकलीवाल1
- 75% off jaldi stock limit hai https://affiliate.meesho.com/collection/MTM2ODA3NTo6Ojo6Om5vcm1hbA== 🏪🎥👍1
- नाम है जन समस्या निवारण शिविर, काम सिर्फ फोटो, भाषण और खानापूर्ति। जनता की समस्या जस की तस!1
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक की अनुशंसा पर बिल्हा विधानसभा को मिली 193.40 लाख रु की सौगात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिल्हा विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 21 विकास कार्यो को दी स्वीकृति मंगलवार की रात 9:00 बजे बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्षेत्रीय आवश्यकताओं एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 21 विकास निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी है। जिसकी कुल लागत 193.40 लाख रु है। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत धुठिया में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 7 लाख रु, महामाया के पास, ग्राम पंचायत पत्थरगढ़ी में समुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रु, ग्राम पंचायत पेटूलकांपा में मुख्य मार्ग से पिलाराम के घर की ओर सीसी रोड निर्माण हेतु 10.40 लाख रु, ग्राम पुटपुरा ग्राम पंचायत पथरगढ़ी में मेन रोड गोठान के सामने से मुक्ति धाम होते हुये सीसी रोड निर्माण हेतु 6 लाख रु, ग्राम पंचायत कर्राकोना, में स्कूल के पास से फिरन्ता निषाद के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 10 लाख रु ग्राम पंचायत पिपरलोड में सोसायटी परिसर से गौठान तक सीसी रोड निर्माण हेतु 10 लाख ग्राम पोडी, ग्राम सेन्दरी में जनक राम साहू के घर से राधे साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 10 लाख रु, ग्राम पंचायत खंजरी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रु, ग्राम पंचायत सोढ़ी म. में मोतीलाल के घर से डोमनदास के घर की ओर सीसी रोड निर्माण हेतु 7 लाख रु, ग्राम पंचायत जुनवानी में समुदायिक शेड निर्माण हेतु 4 लाख रु, ग्राम पंचायत भठली में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रु,ग्राम तुमाढ़ेठा ग्राम पंचायत झुलनाकला में धरमपाल के घर से मुंशी कैवट के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 10 लाख रु ग्राम पंचायत छिन्दभोग में अम्बेडकर चौक से मंदराम के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रु, महामाया मंदिर के पास, ग्राम पंचायत खैरा में समुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रु, ग्राम पंचायत चांदली समुदायिक भवन निर्माण हेतु 7.50 लाख रु, ग्राम पंचायत कलारजेवरा में मोहित के घर से शिवकांति के घर की और सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रु शामिल है इसके साथ ही बिल्हा विधानसभा बिल्हा जिला बिलासपुर अंतर्गत आने वाले काली मंदिर के पास, ग्राम पंचायत सेंवार सामुदायिक शेड निर्माण, में 10 लाख रु, पटेल मोहल्ला में, ग्राम पंचायत करहीपार समुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रु, ग्राम पंचायत पौड़ी ह में सोहन पाटले के घर से बाँधा तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 10 लाख रु कार्य, कलुवा बाबा मंदिर प्रांगण में, ग्राम पंचायत नगरौडी में समुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख रु कार्य शामिल है। इस मौके पर कौशिक ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि इन कार्यों की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार की जा रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में चौमुखी विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं। लोगों की मूलभूत सुविधा देने की हमारी सरकार की जो योजना है, उस पर पहल करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा विकास निरंतर जारी रहेगा शहर विकास के लिए राशि की कमी नहीं होगी, लोगों को मूलभूत सुविधा देना हमारी सरकार का दायित्व है जिसे हम लगातार निर्वहन कर रहे हैं। राशि स्वीकृत होने पर शहर विकास में तेज गति से निर्माण कार्य होंगे। विकास अनवरत जारी रहेगा शहर विकास में किसी भी प्रकार की राशि की कमी नहीं होगी। विकास से जुड़े कार्य निरंतर होते रहेंगे। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश में विकास हो इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं और लगातार प्रदेश की तस्वीर बदल रही है। उन्होंने कहा समग्र विकास को समर्पित विष्णुदेव साय की सरकार अपने संकल्प को पूर्ण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।1
- बेरियर चौक में बेरहमी से ट्रैक्टर द्वारा बाइक सवार युवक मारी टक्कर1
- follow me share video please 🙏1