सिंदूर पंचायत में 30 लाख के योजनाओं का किया गया उद्घाटन -- सिंदूर पंचायत की जनता के द्वारा किया गया उद्घाटन -- सिंदूर मुखिया सरोज देवी ने कहा कि पंचायत वासियों के सहयोग से सभी योजनाओं का किया गया निर्माण कार्य हजारीबाग। सिंदूर पंचायत में वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए सिंदूर पंचायत में विकास कार्यों के लिए आवंटित लगभग 30 लाख के 12 योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा होने के उपरांत सिंदूर पंचायत मुखिया सरोज देवी, मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद उर्फ पंडित जी सहित सिंदूर पंचायत के सम्मानित जनता और समाजसेवियों के द्वारा इन योजनाओं का उद्घाटन सामूहिक रूप से किया गया। इसको लेकर सिंदूर पंचायत भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया और जितने भी योजनाएं संचालित थे उन सभी योजनाओं के पूरा होने के उपरांत सभी योजनाओं पीसीसी पथ और नाली निर्माण को लेकर जगह-जगह पूजा अर्चना और नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया गया। ऐसे में बताना अहम यह होगा कि सभी योजनाओं के संपूर्ण किए गए कार्यों सड़क निर्माण नाली निर्माण का सिंदूर पंचायत की जनता के द्वारा ही उद्घाटन किया गया यह अपने आप में सिंदूर पंचायत वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि का वर्ष रहा जहां सिंदूर पंचायत की जनता को सिंदूर मुखिया के द्वारा सम्मान देकर उनसे उद्घाटन कराया गया जिसको लेकर सिंदूर पंचायत की जनता के बीच में मुखिया के कार्यों की जमकर सराहना की गई सभी लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा की क्योंकि अक्सर यह देखा जाता है कि इन योजनाओं के उद्घाटन में बड़े-बड़े नेता और राजनीतिक दल के लोगों को आगे किया जाता है मगर सिंदूर पंचायत मुखिया सरोज देवी और मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद के द्वारा यह कदम उठाया गया की जनता के द्वारा ही सभी योजनाओं का उद्घाटन किया गया जिसकी जमकर सराहना की जा रही है। इस अवसर पर मुखिया सरोज देवी ने सिंदूर पंचायत की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिंदूर पंचायत की जनता के सहयोग से सभी योजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया गया और आगे भी सिंदूर पंचायत वासियों के सहयोग से सिंदूर पंचायत का चहुंमुमुखी विकास किया जाएगा। वहीं मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद ने कहा कि सिंदूर पंचायत की जनता इसके लिए बधाई के पात्र हैं सभी लोग मिलकर इन योजनाओं को अपने सहयोग और आशीर्वाद देकर पूरा किया और सिंदूर पंचायत के सभी गांव में विकास की बयार बह रही है। निश्चित तौर पर सिंदूर पंचायत की जनता बधाई के पात्र हैं कि सभी के सहयोग से इन योजनाओं को पूरा किया गया। आगे भी सिंदूर पंचायत का विकास सभी के सहयोग से मिलकर किया जाएगा। इस अवसर पर सिंदूर पंचायत भवन में पंचायत वासियों के बीच जरूरतमंदों के बीच में लगभग 50 कंबल का वितरण भी किया गया कंबल पाकर सिंदूर पंचायत की जनता ने सिंदूर मुखिया सरोज देवी और मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण प्रसाद को खूब दुआएं दी।
सिंदूर पंचायत में 30 लाख के योजनाओं का किया गया उद्घाटन -- सिंदूर पंचायत की जनता के द्वारा किया गया उद्घाटन -- सिंदूर मुखिया सरोज देवी ने कहा कि पंचायत वासियों के सहयोग से सभी योजनाओं का किया गया निर्माण कार्य हजारीबाग। सिंदूर पंचायत में वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए सिंदूर पंचायत में विकास कार्यों के लिए आवंटित लगभग 30 लाख के 12 योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा होने के उपरांत सिंदूर पंचायत मुखिया सरोज देवी, मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद उर्फ पंडित जी सहित सिंदूर पंचायत के सम्मानित जनता और समाजसेवियों के द्वारा इन योजनाओं का उद्घाटन सामूहिक रूप से किया गया। इसको लेकर सिंदूर पंचायत भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया और जितने भी योजनाएं संचालित थे उन सभी योजनाओं के पूरा होने के उपरांत सभी योजनाओं पीसीसी पथ और नाली निर्माण को लेकर जगह-जगह पूजा अर्चना और नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया गया। ऐसे में बताना अहम यह होगा कि सभी योजनाओं के संपूर्ण किए गए कार्यों सड़क निर्माण नाली निर्माण का सिंदूर पंचायत की जनता के द्वारा ही उद्घाटन किया गया यह अपने आप में सिंदूर पंचायत वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि का वर्ष रहा जहां सिंदूर पंचायत की जनता को सिंदूर मुखिया के द्वारा सम्मान देकर उनसे उद्घाटन कराया गया जिसको लेकर सिंदूर पंचायत की जनता के बीच में मुखिया के कार्यों की जमकर सराहना की गई सभी लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा की
क्योंकि अक्सर यह देखा जाता है कि इन योजनाओं के उद्घाटन में बड़े-बड़े नेता और राजनीतिक दल के लोगों को आगे किया जाता है मगर सिंदूर पंचायत मुखिया सरोज देवी और मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद के द्वारा यह कदम उठाया गया की जनता के द्वारा ही सभी योजनाओं का उद्घाटन किया गया जिसकी जमकर सराहना की जा रही है। इस अवसर पर मुखिया सरोज देवी ने सिंदूर पंचायत की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिंदूर पंचायत की जनता के सहयोग से सभी योजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया गया और आगे भी सिंदूर पंचायत वासियों के सहयोग से सिंदूर पंचायत का चहुंमुमुखी विकास किया जाएगा। वहीं मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद ने कहा कि सिंदूर पंचायत की जनता इसके लिए बधाई के पात्र हैं सभी लोग मिलकर इन योजनाओं को अपने सहयोग और आशीर्वाद देकर पूरा किया और सिंदूर पंचायत के सभी गांव में विकास की बयार बह रही है। निश्चित तौर पर सिंदूर पंचायत की जनता बधाई के पात्र हैं कि सभी के सहयोग से इन योजनाओं को पूरा किया गया। आगे भी सिंदूर पंचायत का विकास सभी के सहयोग से मिलकर किया जाएगा। इस अवसर पर सिंदूर पंचायत भवन में पंचायत वासियों के बीच जरूरतमंदों के बीच में लगभग 50 कंबल का वितरण भी किया गया कंबल पाकर सिंदूर पंचायत की जनता ने सिंदूर मुखिया सरोज देवी और मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण प्रसाद को खूब दुआएं दी।
- रांची से अपहरण हुई 2 सगी बहनो का ऑडियो Viral .1
- *ए जहरा के बाबा सुने इल्तेज़ा, मदीना बुला लीजिए।* 🤲🤲🤲1
- मकर संक्रांति पर सोगानी परिवार ने आर्श कन्या गुरुकुल में किया तिलकुट, चूड़ा और गुड़ का वितरण बाड़म बाजार के सोगानी परिवार ने अपनी सामाजिक सेवा और परोपकारी भावना को कायम रखते हुए इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर आर्श कन्या गुरुकुल में तिलकुट, चूड़ा और गुड़ का वितरण किया। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं। गुरुकुल के आचार्य कौटिल्य जी ने सोगानी परिवार के इस निरंतर सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान हमेशा गुरुकुल को मिलता रहा है। इस वर्ष भी परिवार के सदस्य— गोलू, दिलीप, सुहानी, अर्चना, अल्पना, सृष्टि, अंशिका, आकृति और रात्या सोगानी— ने बच्चों के बीच सामग्रियों का वितरण किया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे हर साल मकर संक्रांति के इस शुभ अवसर की प्रतीक्षा करते हैं, ताकि जरूरतमंद बच्चों तक यह प्रसाद पहुंचा सकें। उनका मानना है कि यह सेवा कार्य न केवल समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाता है, बल्कि इसमें उन्हें आत्मिक संतोष भी प्राप्त होता है। इस अवसर पर इचाक के बटेश्वर मेहता, समाजसेवी विजय जैन, जीवन गोप और पुष्पा भी मौजूद थे। समाजसेवी विजय जैन ने उपस्थित सभी लोगों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा- "उत्तरायण का सूर्य सभी के सपनों को नई ऊष्मा प्रदान करे। यश एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो। सभी स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों— यही प्रभु से मेरी कामना है।" इस आयोजन ने मकर संक्रांति के पर्व को और भी पावन एवं सार्थक बना दिया।4
- "Surajkund Dham Mela 2025 | Jharkhand Ka Famous Hot Water Spring Festival"1
- टेट पास सहायक अध्यापकों की प्रदेश स्तरीय 19 जनवरी को बैठक1
- 16 दिन हो गया हत्यारा गिरफ्तार नहीं हुआ क्या कानून सबके लिए एक है ? आज बहन अनीता सोच रही होगी और देख रहेगी कैसे हत्यारा घूम रहा है और उसे कुछ नहीं हुआ है यह देख-देख कर रो रही होगी उसकी आत्मा अगर भागा हुआ है तो उसके परिवार की गिरफ्तारी क्यों नहीं है कुर्की जब्ती क्यों नहीं हुई अगर यही दूसरे के साथ होता तो क्या नहीं हो जाता ? पैसा का खेल इतना बड़ा हो गया जो मां बहन बेटी का कोई कुछ कर देगा कुछ नहीं होगा? #justiceanita #hazaribagh #HemantSoren #india #Ranchi अभी अभिषेक क्रांतिवीर @highlight1
- ऐतिहासिक सूर्यकुंड मेले का उद्घाटन! विकास की नई राह पर अग्रसर होगा धाम! #barkattha #hazaribagh1
- भीम आर्मी जिला कमिटी ने अनुसूचित जाति की हत्या के को लेकर की न्याय की मांग हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दो : भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज हजारीबाग मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चुटयारो गांव में 19 वर्ष युवक ननकू राम की हत्या उसके ही मित्र (सन्देशहस्पद) मंगरा राम के द्वारा कर दी गई थी। इस मामले को लेकर भीम आर्मी जिला कमिटी ने अनुसूचित जाति की हत्या के सम्बध में पत्रकारों। हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज और जिला अध्यक्ष अपना कुमार ने संयुक्त रूप से की। पत्रकारों से बात चीत करते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते 26 दिसंबर की रात्रि करीबन 7 से 8 बजे के बीच ननकू राम को उसके खाश मित्र मंगरा राम ने घर से बुला कर ले गया। रात होने के वजह से हमलोग पूरे परिवार सो गए जब दूसरे दिन सुबह नानकु राम घर पर नही आया तो काफी खोजबीन करने लगें। दिन भर काफी परेशान होने के बाद उसी रात को मंगरा राम मेरे घर आकर नानकु राम का फोन घर में देता है। हमलोग उससे पूछ ताछ करने लगे वो कुछ नही बताया दिन और रात बीत गया। उसके बाद अगले सुबह 28 दिसंबर को खोज बिन करने लगा। जिससे मंगरा राम के घर के नजदीक का कुँवा के ऊपर नानकु राम का चप्पल बाहर पड़ा हुआ था। उसके बाद ग्रमीणों के सहयोग से कुँवा में झगर डालने पर शव की जानकारी मिली। फिर तुरंत मुफस्सिल थाना में फोन किया उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शव को कुएं से बाहर निकाला गया। शव के दोनों हाथों में रस्सी बंधी थी। पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया एंव दिए गए आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया। जिसका कांड संख्या 250/24 है और नामजद अभियुक्त मंगरा राम को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछ ताछ किया तो परिवार वालों के सामने मंगरा ने हत्या करने का बात कबूल किया। हमलोगों को लगा कि अब हमें न्याय मिलेगा लेकिन पुलिस के द्वारा मंगरा राम को छोड़ दिया गया। पूरे परिवार पुलिस के इस कार्य से काफी दुखी हैं। पत्रकारों के समक्ष भीम आर्मी एंव आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी प्रदेश महासचिव लक्ष्मण रवि, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव वासुदेव राम,भीम आर्मी जिला महासचिव महेश रंजन एंव अन्य साथी शामिल हुए।2