Shuru
Apke Nagar Ki App…
सनातन रक्षक सेवा समिति सनातन रक्षक दल बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सभी हिन्दू
जनता की आवाज जेके न्यूज
सनातन रक्षक सेवा समिति सनातन रक्षक दल बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सभी हिन्दू
- जनता की आवाज जेके न्यूजज्ञानपुर, भदोही, उत्तर प्रदेश🙏2 hrs ago
More news from Varanasi and nearby areas
- बेंजामिन नेतन्याहू का ईरान के लोगों को संदेश-- "ईरान के बहादुर लोगों, अब समय आ गया है कि तुम अपनी आजादी के लिए खड़े हो जाओ। मैं तुम्हारे साथ हूँ, और इज़राइल के लोग तुम्हारे साथ हैं।"1
- जनता न्यूज़ टीवी की खबर का असर, कैथी में टूटी पाइपलाइन की मरम्मत के लिए पहुंचे जल निगम कर्मचारी1
- मेजा क्षेत्र के बिगहना गांव में दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। 🚓 हादसे की सूचना मिलते ही रामनगर चौकी प्रभारी अभिनव उपाध्याय मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल रामनगर सीएचसी इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। ❗ हादसे के बाद एक कार में रखी पीले रंग की बोरी को देखकर लोग संदिग्ध हो गए। 👉 इसके बाद मेजा थाना प्रभारी दीन दयाल सिंह एवं रामनगर चौकी प्रभारी अभिनव उपाध्याय की निगरानी में जब कार की तलाशी ली गई, तो बोरी में चावल भरा हुआ पाया गया। 👮♂️ पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच की जा रही है। 📲 ऐसी ही ताज़ा और स्थानीय खबरों के लिए पेज को फॉलो करें, वीडियो को शेयर करें। #Maja #Bighna #PrayagrajNews #RoadAccident #BreakingNews #UPPolice #LocalNews1
- *सिंचाई के लिए खेत में लगाए गए आधुनिक यंत्र को चोरों ने किया पार* मेजा प्रयागराज। मेजा क्षेत्र में चोरों को खाकी का खौफ नहीं आए दिन घटना को दे रहे अंजाम। बीती रात अराजक तत्वों द्वारा खेत मे सिंचाई के लिये लगे लाखों रुपए के अत्याधुनिक स्प्रे मशीनों और पाइपों कों काटकर चोर उठा ले गये। मामला मेजर क्षेत्र के कांनिगड़ा गांव निवासी भारतीय खाद्य निगम के सदस्य डॉक्टर चंद्र मोहन सिंह के खेत में लगे लाखों रुपए की लागत से सिंचाई के लिए आधुनिक मशीन को चोरों ने पर कर दिया वहीं जब घटना की जानकारी हुई तो चोरी के बढ़ते इन मामलों कों लेकर ACP महोदय मेजा से फोन पर वार्तालाप कर चोरों कों जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही के लिये कहा।बहुत जल्द चोर सलाखों के पीछे होंगे। कनिगडा गांव में चंद्रमोहन सिंह के खेत से देर रात वाटर स्प्रे पंप और पाइप चोरी हो गए। इस घटना से किसान को लगभग 2.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। चंद्रमोहन सिंह के पुत्र दीपांशु सिंह ने बताया कि चोरों ने देर रात उनके खेत से वाटर स्प्रे पंप और उसके साथ लगे सभी पाइप चुरा लिए। उन्हें इस चोरी की जानकारी सुबह ग्रामीणों से मिली।दीपांशु सिंह के अनुसार, चोरी हुए पाइप और पंप की अनुमानित कीमत लगभग 2 से 2.5 लाख रुपये है। उन्होंने इस संबंध में जेवनिया चौकी में तहरीर दी है।3
- जम्मू कश्मीर मे श्री माता वैष्णों देवी कॉलेज की मान्यता रद्द होने के बाद भड़के शिवसेना के नेता , शिवसेना का कहना हम चाहते थे कि " हमारी बच्चे डॉक्टर बने और देश का नाम रोशन करे लेकिन केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द करके हमारे बच्चों का भविष्य बर्बाद किया है ", प्रधानमंत्री जिस मेडिकल कॉलेज को तोहफा बता रहे थे आज उस तोहफ़े को हमसे छीन लिया ,1
- पति के गंजेपन और शिक्षा पर झूठ बोलने पर पत्नी ने FIR दर्ज कराई। मामले में धोखाधड़ी, मारपीट और 15 लाख रुपये छीनने के आरोप शामिल हैं।1
- ईरान में राजधानी तेहरान समेत कई बड़े शहरों में सत्ता के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन जारी है। देश में आर्थिक बदहाली और सत्ता परिवर्तन की मांग के साथ कल रात लाखों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। कई प्रदर्शनकारी ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली ख़ामेनेई को सत्ता से हटाने और पूर्व शाह के निर्वासित बेटे रज़ा पहलवी की वापसी की मांग कर रहे हैं। रज़ा पहलवी ने हाल ही में अपने समर्थकों से सड़कों पर उतरने की अपील की थी, जिसके बाद से देश में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी हैं।1
- गांव बस्तर बनियाबारी गोविंदपुर करछना प्रयागराज हम चाहते हैं कि रोड को निर्माण किया जाए और हमारे लोग की जमीन जबरदस्ती कब्जा चुराया जाए वहां में एप्लीकेशन बहुत जगह देकर आया हूं अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ हम चाहते हैं कि हमारा यह काम किया जाए कचना डीएम साहब को आदेश करें नेपाल को भेजा जाए अनेक पाल गलत नाप करके गई है3
- *दिनांक-09.01.2026* *थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा नकली सोना दिखाकर झांसे में लेकर लूट की घटना कारित करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद बरामद* थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय से संबंधित मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-09.01.2026 को कुंवर पट्टी स्थित बगीचा के पास थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन व 1700/- रुपये नगद बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 09.04.2025 को आवेदक अनूप कुमार पुत्र स्व0 वैजनाथ प्रसाद नि0 अंदावा थाना सरायइनायत प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर दी गई तहरीर बाबत पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छल से सोना देने के लिए बुलाकर सोना बाला बैग छीनकर गाली देते हुए भाग जाने के सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/309(4)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था । जिसमें विवेचनात्मक प्रक्रिया में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर को दिनांक-12.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा-309(4) बीएनएस का लोप करते हुए धारा-310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । उक्त अभियोग के प्रकाश में आये 01 अन्य अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त को आज दिनांक-09.01.2026 को थाना क्षेत्र मेजा से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन, 1700/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । *पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं व मेरे अन्य साथी 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर इन्हीं मोहरों को असली सोना बताकर लोगों को बुलाते तथा दिखाने के दौरान ही हम लोग रुपये व अपने सिक्कों को भी छीनकर भाग जाते हैं । आज भी मैं एक लोग को बुलाया था तथा उसी का इन्तजार कर रहा था कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया । दिनांक 09.04.2025 की घटना के बारे में पूछने पर बता रहा है कि मैने अपने साथियों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर के साथ मिलकर दिनांक-09.04.2025 को उरुवा रेलवे ओवरब्रिज के पास पेट्रोल पम्प के सामने से अनूप कुमार को बुलाकर सिक्के दिखाकर उससे उसके रूपये व सिक्के छीने लिये थे । मैं ही लोगो को अपने झांसे में लेकर मोबाइल से बात करके बुलाता हूँ तथा सिक्को को दिखाकर उसमे से एक सिक्के में से आरी के द्वारा थोड़ा सा काटकर बुलाये गये व्यक्ति को चेक करवाने के लिये दे देते है जो हिस्सा देते है वह असली होता है जब व्यक्ति चेक करवाकर विश्वास कर लेता है कि वह असली है तब उसे बुलाकर रूपये छीन लेते है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष । *आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग-* 1. मु0अ0सं0 178/2025 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. मु0अ0सं0 096/2019 धारा 354/380/457/511 भादवि थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-* 1. प्र0नि0 दीनदयाल सिंह, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. उ0नि0 सुमित त्रिपाठी, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. हे0का0 रामजीत, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 4. का0 अंगद यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. का0 सौरभ यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. का0 भीष्म शुक्ला, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।1