Shuru
Apke Nagar Ki App…
ये गंदगी ग्राम टुंका बैदौरा का हे यह बहुत गंदगी हे सफाई कर्मचारी अच्छे से सफ़ाई नहीं कर रहा ओर आता भी हे तो थोड़ी थोड़ी सफाई कर के चला जाता हे और गांव बालों से बोलता हे नली के तुम साफ करो हम लेडिस हे नाली साफ नहीं कर पाएंगे किया ये नालिया ऐसे ही रहेगी बताओ गांव की सफाई की किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं की गांव की सफाई करवआए
Ajay Banskar
ये गंदगी ग्राम टुंका बैदौरा का हे यह बहुत गंदगी हे सफाई कर्मचारी अच्छे से सफ़ाई नहीं कर रहा ओर आता भी हे तो थोड़ी थोड़ी सफाई कर के चला जाता हे और गांव बालों से बोलता हे नली के तुम साफ करो हम लेडिस हे नाली साफ नहीं कर पाएंगे किया ये नालिया ऐसे ही रहेगी बताओ गांव की सफाई की किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं की गांव की सफाई करवआए
- User4114Garautha, Jhansi😤on 23 April
- Ajay BanskarJhansi, Uttar Pradesh🙏on 19 April
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- बड़े भैया जिला पंचायत सदस्य पहाड़ी नरेश बब्बा पैदल यात्रा में साथ1
- उल्दन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल1
- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा अबैध शराब के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है जिसमें श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले एव एसडीओपी महोदय डॉ आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है। अभियान के क्रम मे दिनांक 13.01.2026 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि इंदर कुमार जाटव निवासी सिरसोना का शराब की दो कट्टी व मोटर साइकिल लिये कहीं जाने के लिए किसी के इंतजार में जुझाई पुल के पास नर्सरी पर खड़ा है। सूचना की तस्दीक हेतु मुखविर के बताये स्थान पर पहुंचे तो जुझाई पुल नर्सरी के पास एक व्यक्ति मोटर साइकिल लिये व पास में दो कैन रखे खडा मिला जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पकङ कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम इंदर कुमार उर्फ इन्द्र पुत्र बारेलाल जाटव उम्र 24 साल निवासी ग्राम सिरसौना मजरा कोंडरपुरा थाना करैरा का होना बताया उसके पास रखी 02 कैनों बारे में पूछा तो दोनों कैनों में हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब भरी होना बताया इंदर कुमार जाटव से उक्त शराब के संबंध में वैध लायसेंस पूछा तो उसने अपने पास लायसेंस नहीं होना बताया तब आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक की कट्टी जिसमे 90 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जिसकी कीमत 18000 रुपये एवं स्पेलेंडर मोटर साइकिल MP 33ZD2413 कीमती 80000 रुपये को विधिवत जप्त किया आरोपी इंदर कुमार उर्फ इन्द्र पुत्र बारेलाल जाटव उम्र 24 साल निवासी ग्राम सिरसौना मजरा कोंडरपुरा थाना करैरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 33/26 धारा 34(2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया।2
- Post by Pooja Goth1
- *शीतला ज्वेलर्स पर हुई लाखों की चोरी का इंदरगढ़ पुलिस ने किया खुलासा, अंतर्राज्यीय बागड़ी गिरोह को गिरफ्तार कर मशरूका किया बरामद* इंदरगढ़/दतिया...... दतिया जिले के नगर इंदरगढ़ में मां शीतला ज्वेलर्स की दुकान से कुछ दिन पूर्व 1 जनवरी को अज्ञात महिलाओं द्वारा सोने चांदी के आभूषणों से भरा डिब्बा चोरी होने की दुकान संचालक प्रशांत तिवारी द्वारा इंदरगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी,दौरान विवेचना वरिष्ठ अधिकारीओ के मार्गदर्शन में एक टीम बनाकर खोज बीन जारी की गई थी, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं एसडीओपी सेवड़ा अजय चानना के मार्गदर्शन में इंदरगढ़ थाना प्रभारी द्वारा घटना की पतारसी हेतु बनाई गई टीम द्वारा लगभग 45 सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से खंगाल कर ptcn डाटा एवं साइबर सेल की मदद से आरोपियों को चिन्हित किया गया,एवं पुलिस टीम द्वारा राजस्थान के जिला कोटा व वारा में मुखबिरों को सक्रिय कर,उनके घरों ठिकानों पर दबिश देकर 15 लाख के मशरूका के साथ दो महिला एवं दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया,साक्षी मनोज तिवारी के द्वारा आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई,गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी पर राजस्थान के अलग अलग थानों पर लगभग 15 गम्भीर अपराध के मामले भी दर्ज है, इंदरगढ़ थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी इंदरगढ़ निरीक्षक गौरव शर्मा,उप निरीक्षक शाकिर अली खान भगुवापुरा थाना प्रभारी,asi मनीष अतरौलिया, प्र.आ.रामनिवास गुर्जर,प्रवीण परिहार,केशव रजक,पंकज उदैनिया, म.आ.नीतू वरुण,साइबर सेल आ.वीरेंद्र, शैलेंद्र एवं सैनिक रामनिवास यादव की सराहनीय भूमिका रही ...... मां शीतला ज्वेलर्स के संचालक प्रशांत तिवारी और मनोज तिवारी द्वारा चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया....2
- एक सवाल है , अगर जवाब है तो देना जरूर ! जब ऍथनोल 5% मिलाया जाता था तब पैट्रोल का रेट 75 रुपये था ! अब ऍथनोल 20% मिलाया जाता है अब पैट्रोल का रेट 94.72 रुपये है । अब बताओं सरकार को 15% ऍथनोल मिलाने पर कितने बचत हो रही है ?1
- चिरगांव जिला पंचायत सदस्य पहाड़ी नरेश बब्बा अपने परिवार के साथ यात्रा में शामिल1
- मकर संक्रांति के महापर्व पर मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब भास्कर संवाददाता, मनपुरा शिवपुरी जिले के ग्राम मनपुरा स्थित श्रीश्री 1008 प्राचीन चतुर्भुज मंदिर में मकर संक्रांति के महापर्व के अवसर पर भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। कड़ाके की सर्दी के बावजूद सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे बच्चे बड़ी संख्या में भगवान चतुर्भुज नाथ स्वामी के दर्शन हेतु मंदिर पहुंचे। प्रातःकाल से ही मंदिर प्रांगण में जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों ने भगवान चतुर्भुज नाथ स्वामी से क्षेत्र में सुख-समृद्धि, किसानों की फसलों की उन्नति तथा गांव में खुशहाली बनाए रखने की कामना की। श्रद्धालुओं की आस्था इस प्राचीन मंदिर के प्रति विशेष रूप से देखने को मिली। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भौंती पुलिस प्रशासन मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए तैनात नजर आया, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मंदिर पुजारी पं पवन शर्मा ने कहा ठाकुर जी का मंदिर प्राचीन मंदिर है ठाकुर जी की नित्य प्रतिदिन सुबह पांच बजे आरती हो जाती है व संध्या आरती सात बजे होती है मनपुरा गांव व क्षेत्र की जनता में ठाकुर जी के प्रति बहुत ही आस्था रहती है आज सुबह से ही मंदिर परिसर में भीड़ देखने को मिली।2
- मैडम भड़की हुई हैं ! कह रही हैं “MP Fund, NDA कार्यकर्ताओं के हिसाब से खर्च करेंगे , उनके गाँव में करेंगे, जब मन करेगा करेंगे” बाक़ी जनता से दुश्मनी है? जो वोट दिलवायेगा उसी का काम होगा औरों का नहीं ? पापा की परी इतना नहीं भड़कते!1