Shuru
Apke Nagar Ki App…
सबके होगे रिश्ते जिला जींद हरियाणा
Golden haryana
सबके होगे रिश्ते जिला जींद हरियाणा
More news from Jind and nearby areas
- आवास योजना में धांधली सर्वें दोबारा करने की उठाई ग्रामीणों ने मांग1
- जींद गणतंत्र दिवस पर हरियाणवी संस्कृति की झलक1
- kuch subscribers ne Pehchan lia1
- रोहतक के जींद रोड पर कबीर कॉलोनी में रात के 1:30 लोगों ने किया हंगामा, पकड़े दो चोर, किया पुलिस के हवाले1
- #उचाना बस स्टैंड पर बस चलना हुई शुरू देवेंद्र चतर्भुज अत्री ने किया उद्घाटन #devendr_attri #devendr_chatrbhuj_attri #देवेंद्र_अत्री_उचाना Gadar Haryana Uchana Amit Ashok Mor उचाना विधानसभा Jind City, Haryana BJP INDIA बीजेपी हरियाणा Uchana mandi news1
- जींद के एकलव्य स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह स्कूली विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पीटी शो व सूर्य नमस्कार का किया प्रदर्शन झांकियों में महिला एवं बाल विकास विभाग जींद को मिला प्रथम पुरस्कार1
- सफीदों की जनता को जल्द ही मिलेगी तंग पुल से राहत।1
- विधायक पिता के सपने को डिप्टी स्पीकर बेटे ने किया पूरा जींद के लोगों के लिए अहम 162 करोड़ की नहरी पानी परियोजना पर आज से काम शुरू डिप्टी स्पीकर ने यज्ञ में आहूति डाल प्रोजक्ट का किया शुभारंभ नायब सैनी सरकार हर वर्ग का एक समान विकास करवा रही : डा. मिड्ढा कंस्ट्रक्शन एजेंसियां काम तय समय में और गुणवत्ता के साथ पूरा करें : डा. मिड्ढा द आवाज न्यूज. जींद के विधायक रहे स्व. डा. हरिचंद मिड्ढा ने सपना देखा था कि जींद के लोगों को भाखड़ा नहर जल पर आधारित पेयजल योजना मिले। पिता के सपने को साकार करने के लिए डिप्टी स्पीकर बेटे डा. कृष्ण मिड्ढा ने दिन-रात एक किया। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जींद के लिए भाखड़ा नहरी पेयजल आधारित योजना की घोषणा की थी। शनिवार को आठ साल बाद डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने बड़ौदी के पास नहरी पेयजल परियोजना हवन के साथ जलघर के निर्माण कार्य की शुरूआत की। परियोजना की शुरूआत से पहले डा. मिड्ढा स्वयं ट्रैक्टर चला कर बडौदी पहुंचे और यहां ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। लगभग 162 करोड़ की इस परियोजना को पूरा होने में तीन साल लगेंगे। इस मौके पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा, चीफ इंजीनियर दिनेश सैनी, विक्रम, एक्सईएन संजीव कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। हर अड़चन को एक-एक कर डिप्टी स्पीकर ने किया दूर 2016 में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने नहरी पेयजल परियोजना की घोषणा की थी लेकिन इसके लिए जमीन मिलने और फिर जमीन जनस्वास्थ्य विभाग के नाम ट्रांसफर होने की हर अड़चन को डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने दूर करवाया। अब बडौदी में जलघर बन कर तैयार होगा और शहर के लोगों को नहरी पेयजल मिलने लगेगा। जींद शहर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए नरवाना के पास से बह रही भाखड़ा नहर से पानी लाया जाएगा। इसके लिए बड़ौदी गांव में 42 एकड़ जमीन में जलघर बनाया जाएगा। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए दो अलग एजेंसियों को टेंडर दिया है। इसके तहत एक एजेंसी को 90.44 करोड़ व 71.98 करोड़ रुपये से होने वाले काम दिए गए हैं। विभाग की ओर से 220 करोड़ के बजट से पाइप व अन्य सामान खरीदा गया है। दोनों एजेंसियों का अलग-अलग काम डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि परियोजना के तहत दो एजेंसियों को अलग-अलग काम दिया गया है। जैन कंस्ट्रक्शन एजेंसी द्वारा 90.44 करोड़ रुपये से नरवाना में भाखड़ा नहर के पास रिटेंशन टैंक, पंप हाउस का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा करीब 28 किलोमीटर तक 48 इंची पाइप लाइन नरवाना भाखड़ा नहर से बड़ौदी तक बिछाई जाएगी। बड़ौदी में 60 एमएलडी का जल शोधन प्लांट बनाया जाएगा। बाकी 71.98 करोड़ रुपये से होने वाले काम का टेंडर योगी कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है। एजेंसी द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए जींद शहर में 18 व मेडिकल कालेज में बूस्टर बनाए जाएंगे। 330 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने कंस्ट्रक्शन एजेंसियों को निर्देश दिए कि काम तय समय में पूरा हो और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। शहर में यहां बनेंगे बूस्टिंग स्टेशन लोगों के घरों में निर्बाध पेयजल पहुंचाने के लिए लोको कारलोनी, सुंदरनगर, राजकीय आइटीआई, नहर कालोनी, कृषि विभाग कार्यालय के पास, वीटा प्लांट के पास, पुरानी अनाज मंडी, काठ मंडी में, रानी तालाब के पास, पुराना बस स्टैंड, राजकीय कालेज, नागरिक अस्पताल, पुलिस लाइन, जेल के पास, जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय के पास, रोहतक रोड, भिवानी रोड पर बुस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। यहां से विभिन्न कालोनियों में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। जींद शहर के लोगों को मिलेगा भाखड़ा का पानी : डा. मिड्ढा डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। जींद के लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल आधारित परियोजना का सपना उनके पिता ने देखा था। इसके लिए काफी प्रयास किए और आज यह प्रयास धरती पर उतर आए हैं। जींद शहर के लोगों के लिए भाखड़ा का पानी मिलेगा। डा. मिड्ढा ने कहा कि जब से हरियाणा बना है तब से लेकर 2009 तक अनेक सरकारें आई लेकिन जींद को उन्होंने राजनीति चमकाने के लिए प्रयोग किया। उनके पिता जब विधायक बने तो वो कहा करते थे कि हो रही है पीर पर्वत सी, पिघलनी चाहिए, हिमालय से एक गंगा और निकलनी चाहिए। हंगामा खड़ा करना हमारा मकसद नहीं हम तो यह चाहते हैं की जींद की सूरत बदलनी चाहिए। 2009 से 2018 तक उनके पिता विपक्ष में रहे और विपक्ष में रहने के बाद उन्होंने अपनी मीठी वाणी से जितना वह कर सकते थे उस से भी अधिक जींद के लिए किया। आज उनका सपना साकार हो गया है। जींद का विकास हो रहा है। डा. मिड्ढा ने कहा कि नायब सैनी सरकार हर वर्ग का एक समान विकास करवा रही है। 24 हजार से अधिक बच्चों को मैरिट के आधार पर नायब सरकार ने नौकरी दी है। जींद में मेडिकल कॉलेज बनकर पूरा हो रहा है और जल्दी उसकी सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।1