Shuru
Apke Nagar Ki App…
विजय द्विवेदी
More news from Indore and nearby areas
- *👉 बेटमा के शासकीय आवासीय श्रमोदय विद्यालय में चल रही है अवैध गतिविधियां✍️* *👉 हॉस्टल के छात्रों को धकेला जा रहा है नशे के कारोबार में✍️* *👉 बड़ी मात्रा में चल रहा है नशे का कारोबार, वीडियो हुआ वायरल✍️* *👉 शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही उजागर✍️* *👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️* *👉 देखें टीम प्रेस क्लब बेटमा की खबरें✍️*1
- माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में 800.19 करोड़ रुपये की अमृत-2.0 के अंतर्गत इंदौर जलप्रदाय योजना का रिमोट का बटन दबाकर भूमिपूजन किया। * मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि मन में पीड़ा तो बहुत है लेकिन इससे आगे भी बढ़ना है। ये कष्ट का समय सीखा कर जा रहा है। आज मकर सक्रांति पर इंदौर आगे बढ़ने का संकल्पित हो रहा है। हमें इंदौर की बढ़ती गति और विकास पर गर्व है। * आज देश में हर शहर इंदौर बनना चाहता है। आज कठिनाई का दौर है, इससे आगे निकलने के लिए शासन का पूरा सहयोग नगर निगम सहित इंदौर की हर एक नागरिक के साथ रहेगा। * पीएम श्री नरेन्द्र मोदी के शब्दों में इंदौर सभी दौर में आगे रहने वाला शहर इंदौर है। इसको आगे बढ़ाने के लिए हम पुनः आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है। * हमने इंदौर की कठनाई को अंतर्मन से महसूस किया है। * इंदौर सहित निमाड़ मालवा नर्मदा नदी का जल पहुँचा कर मप्र शासन ने समय समय पर किसानों सहित व्यापारियों और उद्योगों की प्रगति का नया अध्याय लिखा। * अब इंदौर में अमृत-2.0 के माध्यम से इंदौर को पेयजल उपलब्ध कराने एक और बड़ी महत्वपूर्ण योजना साबित होगी। * इंदौर की संकल्प शक्ति पुनः आगे बढ़ेगा।1
- इंदौर ग्राम पंचायत बांक के सरपंच सोहराब पटेल ने कब्रिस्तान में हुए विकास कार्यों की सराहना की1
- इंदौर के तीन इमली चौराहे पर बाइक से जा रहे युवक की चाइनीस मांझे से कटी गर्दन।1
- इन्दौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से एक दिल झकझोर कर देने वाली खबर सामने आई है जहां एक दिव्यांग बेटी अपनी लाचार मां को एंबुलेंस से जनसुनवाई मै लेके पहुंची।1
- इंदौर में पानी की समस्याओं को लेकर अब प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के निर्देश पर आज इंदौर शहर की सभी पानी की टंकियों और जोन कार्यालयों पर जल जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को जल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं—जैसे कम दबाव से पानी आना, गंदा पानी आना या कई क्षेत्रों में पाइपलाइन न होना—का त्वरित निराकरण करना है। महावीर नगर पालिका कार्यालय में बीते एक घंटे के दौरान पानी से जुड़ी करीब 26 शिकायतें सामने आईं, जिनमें अधिकांश शिकायतें कम दबाव से पानी आने को लेकर थीं, वहीं दो स्थानों पर गंदे पानी की शिकायत दर्ज की गई। अधिकारियों को इन शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं रविंद्र नगर पानी टंकी पर भी कम दबाव से पानी आने को लेकर चार शिकायतें प्राप्त हुईं। प्रशासन का मानना है कि हर मंगलवार को प्रत्येक पानी टंकी और कार्यालय पर होने वाली यह जल जनसुनवाई लोगों की समस्याओं के स्थायी समाधान में अहम भूमिका निभाएगी और भविष्य में किसी भी तरह की जल संकट या दुर्घटना की स्थिति से बचाव में मदद करेगी। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 15 जनवरी से “संकल्प शक्ति अभियान” की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान के तहत पूरे मध्यप्रदेश में शिविर लगाकर सड़क, पानी, बिजली और सरकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतों का मौके पर निराकरण किया जाएगा, ताकि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।1
- Post by PM NEWS1
- बेटमा क्षेत्र के काली बिल्लौद पंचायत में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनी के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई1