#संगठन_महापर्व #सांगठनिक_मनोनयन #जिलाध्यक्ष_नियुक्ति संगठन पर्व के अंतर्गत, भाजपा झारखंड प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे राज्य में प्रत्येक जिला में नए सिरे से जिलाध्यक्ष का निर्वाचन किया गया है।। इस प्रक्रिया के तहत् अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों यथा "दुमका के श्री रूपेश मंडल" , "पाकुड़ की श्रीमती सरिता मुर्मू" , "जामताड़ा के श्री सुमित शरण" , "देवघर के श्री सचिन रवानी" , "गोड्डा की श्रीमती लक्ष्मी चक्रवर्ती" , "साहेबगंज के श्री गौतम यादव" , "धनबाद ग्रामीण के श्री मोहन कुम्भकार" , "धनबाद महानगर के श्री श्रवण राय" , "गिरिडीह महानगर के श्री रंजीत कुमार राय" , "गिरिडीह गामीण के श्री महेंद्र वर्मा" , "हजारीबाग के श्री विवेकानंद सिंह" , "चतरा के श्री रामदेव सिंह भोक्ता" , "रामगढ़ के श्री संजीव कुमार" , "राँची महानगर के श्री वरुण साहू" , "राँची पूर्वी के श्री विनय महतो धीरज" , "राँची पश्चिमी के श्री नरेंद्र सिंह" , "गुमला के श्री सागर उरांव" , "सिमडेगा के श्री दीपक पूरी", "पलामू के श्री अमित तिवारी", "लातेहार के श्री वंशी यादव", "चक्रधरपुर के श्री दीपक पासवान", "चाईबासा के श्रीमती गीता बालमुचू", "सरायकेला खरसावाँ के श्री हरेकृष्ण प्रधान" को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।। पूर्ण विश्वास है कि सभी नव नियुक्त ऊर्जावान जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में भाजपा नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेगी।। सहर्ष संकलक:: कुमार विश्वजीत जमशेदपुर झारखंड
#संगठन_महापर्व #सांगठनिक_मनोनयन #जिलाध्यक्ष_नियुक्ति संगठन पर्व के अंतर्गत, भाजपा झारखंड प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे राज्य में प्रत्येक जिला में नए सिरे से जिलाध्यक्ष का निर्वाचन किया गया है।। इस प्रक्रिया के तहत् अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों यथा "दुमका के श्री रूपेश मंडल" , "पाकुड़ की श्रीमती सरिता मुर्मू" , "जामताड़ा के श्री सुमित शरण" , "देवघर के श्री सचिन रवानी" , "गोड्डा की श्रीमती लक्ष्मी चक्रवर्ती" , "साहेबगंज के श्री गौतम यादव" , "धनबाद ग्रामीण के श्री मोहन कुम्भकार" , "धनबाद महानगर के श्री श्रवण राय" , "गिरिडीह महानगर के श्री रंजीत कुमार राय" , "गिरिडीह गामीण के श्री महेंद्र वर्मा" , "हजारीबाग के श्री विवेकानंद सिंह" , "चतरा के श्री रामदेव सिंह भोक्ता" , "रामगढ़ के श्री संजीव कुमार" , "राँची महानगर के श्री वरुण साहू" , "राँची पूर्वी के श्री विनय महतो धीरज" , "राँची पश्चिमी के श्री नरेंद्र सिंह" , "गुमला के श्री सागर उरांव" , "सिमडेगा के श्री दीपक पूरी", "पलामू के श्री अमित तिवारी", "लातेहार के श्री वंशी यादव", "चक्रधरपुर के श्री दीपक पासवान", "चाईबासा के श्रीमती गीता बालमुचू", "सरायकेला खरसावाँ के श्री हरेकृष्ण प्रधान" को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।। पूर्ण विश्वास है कि सभी नव नियुक्त ऊर्जावान जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में भाजपा नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेगी।। सहर्ष संकलक:: कुमार विश्वजीत जमशेदपुर झारखंड
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 70910778981
- कल पूरा खूंटी बंद रहा! क्योंकि पड़हा राजा सोमा मुंडा झारखण्ड पार्टी नेता को परशु शाम के समय गोलियों से भून दिया गया!4
- जामताड़ा में लूट की बड़ी वारदात: पिस्तौल की नोक पर CSP संचालक से लूटे 20 हजार और मोबाइल!1
- धनबाद सांसद ढुलु महतो पर आरोप लगाने से पहले डुमरी विधायक जयराम महतो अपने गिरेबान में झांकें। अभी तक कितने युवकों को रोजगार दिये है। विधायक ने झारखण्ड आंदोलनकारी के विधवा पत्नी को हरा कर नेता बना है। उक्त बातें शुक्रवार को महुदा मोड़ में विधायक प्रतिनिधि हिमांशु शेखर रवानी ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा। उन्होंने कहा कि वो क्या जानेंगे गरीबों की मजबुरी। डुमरी विधायक सिर्फ चर्चा में रहने के लिए ये सब अनाप शनाप बातें कर रहे हैं। अपने क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर लगाने में महिनों लगा देते हैं, वहीं बाघमारा के विधायक, धनबाद सांसद एक दिन में ही ट्रांसफार्मर लगाते है। सांसद यहाँ से तीन बार विधायक रहे है और अब सांसद बने हुए है। सांसद ढुलु महतो जनता की सेवा करते है तभी तो यहाँ की जनता उसे दिल से चाहते है। ये सब सिर्फ जनता को बरगलाने का काम रहे है। सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार दास ने कहा कि डुमरी विधायक अपने क्षेत्र में जाकर देंखे। यहाँ हमारे सांसद ढुलु महतो है जो दिन रात जनता की सेवा कर रहे है। अगर यहाँ आकर झुठी शान दिखायेंगे तो यहाँ की जनता मुंहतोड़ जवाब देगा। मौके पर उगा कुमारी, किशुन महतो मौजुद थे।1
- Post by Birendar Tudu1
- #बिग_ब्रेकिंग 👇👇👇 #झरिया मे #हरयाणा पुलिस क़ी #छापेमारी. बताया जाता है क़ी मामला साइबर क्राइम से जुडा हुआ है अभी तक #तीन लोगो को #हिरासत मे लेकर पुलिस कर रही #पूछताछ #cybercrime1
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 70910778981
- Joining Letter कम, 'Setting' ज़्यादा: The Dark Side of Government Jobs.1
- निरसा: निरसा विधानसभा क्षेत्र के पंडरा पश्चिम पंचायत अंतर्गत हड़ियाजाम गांव में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हड़ियाजाम निवासी व्यवसायी शंकर भंडारी के आवास पर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गिरने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते स्थानीय लोगों की सूझबूझ से दो लोगों की जान बचा ली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12:30 बजे शंकर भंडारी की बड़ी बहू मीनाक्षी भंडारी अपने घर के आंगन में गीले कपड़े सुखाने के लिए तार पर डाल रही थीं। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की सेफ्टी जाली अचानक टूटकर आंगन में लगे टीन के शेड पर गिर गई, जिससे पूरे शेड में करंट फैल गया और मीनाक्षी करंट की चपेट में आ गईं। घटना के समय आंगन में मौजूद उनके देवर आशीष भंडारी उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन वह भी बिजली की चपेट में आ गए। दोनों की हालत देख आसपास मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों ने किसी तरह से बिजली की जाली को काटा और दोनों को करंट से अलग किया, जिसके बाद उनकी जान बच सकी। इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में बिजली विभाग की कार्यशैली को लेकर भारी नाराजगी देखी गई। पीड़ित परिवार ने मीडिया को बताया कि 11 हजार वोल्ट के तार के नीचे लगी सुरक्षा जाली करीब छह महीने से टूटी हुई थी। इस संबंध में कई बार हड़ियाजाम स्थित पावर हाउस में शिकायत की गई, लेकिन विभाग की ओर से आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते विभाग ने सुरक्षा जाली की मरम्मत कर दी होती, तो इस तरह की जानलेवा घटना से बचा जा सकता था। फिलहाल, लोगों ने बिजली विभाग से अविलंब जर्जर तारों और सुरक्षा जाल की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।5