Shuru
Apke Nagar Ki App…
Shahanabj Khan
More news from राजस्थान and nearby areas
- स्थायी भर्ती की माँग को लेकर संविदा कर्मियों का अनूठा विरोध काली पट्टी बांधकर दो घंटे किया कार्य बहिष्कार शुरू पब्लिक एप डग से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम झालावाड़-:- स्थायी भर्ती की माँग को लेकर शुक्रवार को जिला उप जिला चिकित्सालय डग में कार्यरत संविदा कर्मियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। यह विरोध राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) के बैनर तले संविदा नर्सेज के समर्थन में किया गया, ताकि राज्य सरकार का ध्यान उनकी समस्याओं की ओर आकर्षित किया जा सके।संविदा कर्मी उमाशंकर प्रधान ने मीडिया को बताया कि नर्सिंग अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी वर्षों से संविदा अथवा निविदा पर कार्यरत हैं, जिन्हें मात्र 7677 रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है। यह राशि परिवार की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह अपर्याप्त है। अल्प वेतन के कारण संविदा कर्मियों का भविष्य असुरक्षित बना हुआ है।उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस एवं खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि से इन कर्मचारियों का जीवन-यापन अत्यंत कठिन हो गया है। इसके बावजूद संविदा कर्मियों को ड्रेस भत्ता, दिवाली बोनस अथवा अन्य कोई सुविधा नहीं दी जा रही है, जिससे त्यौहार मनाना भी मुश्किल हो जाता है।यूनियन की प्रमुख माँग है कि आगामी नर्सिंग अधिकारी भर्ती मेरिट के आधार पर की जाए। साथ ही 10 हजार नर्सिंग अधिकारी, 5 हजार फार्मासिस्ट एवं 7 हजार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों पर शीघ्र विज्ञापन जारी किया जाए।विरोध प्रदर्शन के दौरान उमाशंकर प्रधान, धीरप सिंह, हिमांशु शर्मा, श्रीरामनाथ, सुरेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह, सुनील व्यास, रघुराज सिंह, राधा सहित अन्य संविदा कार्मिक उपस्थित रहे।2
- Jhalawar: डग-भवानीमंडी मार्ग से धतुरिया गोरा माता तक सड़क हुई खस्ताहाल । #Jhalawar #DagBhawanimandi #Harnaavda #PidawaRoad #BadRoad #PWD #जनहित1
- शाजापुर जिले तहसील शुजालपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खाटसूर1
- शामगढ मे..26 दिंसबर शौर्ययात्रा निकाली गई..1
- घना कोहरा छाया हुआ नजर आया शामगढ़ क्षेत्र के आसपास ठंड की ठिठुरन बड़ी1
- झालावाड़ जिले जिले की खबर देखिए1
- *ऐसे मिलेगी क्रोध से मुक्ति* *देव संजीवन सामाजिक कल्याण समिति ने मनाया प्रथम क्रोध मुक्त दिवस* उज्जैन/ 19 दिसंबर 2025 को क्रोध मुक्त दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देव संजीवन सामाजिक कल्याण समिति, उज्जैन द्वारा क्रोध मुक्त दिवस का आयोजन, कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में संपन्न हुआ। क्रोध सबसे बड़ा शत्रु है, यह विवेक और बुद्धि को नष्ट करता है, रिश्तों में दरार डालता है, और जीवन में अशांति लाता है इसी विषय को लेकर आयोजन किया गया । उपस्थित अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया एवं सुश्री पुर्णिमा गेहलोत की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नन्दलाल जी यादव ने की। मुख्य अतिथि अपना चैनल के डायरेक्टर एवं समिति के उपाध्यक्ष श्री अभय धर्मे जी थे। मुख्य वक्ता श्रीमती अरुणा शारश्वत (भारतीय शिक्षण मंडल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रचारक) एवं विशेष अतिथि हार्टफूलनेस संस्था के संभाग समन्वयक श्री संजय खंडेलवाल जी थे। समिति का परिचय अध्यक्ष श्री कुलदीप राजपुरोहित जी ने किया साथ ही क्रोध मुक्त दिवस की पहल और इसकी निरंतरता पर अपने विचार रखें। श्री यादव ने सभी को क्रोध ना करने की सपथ दिलवाई और संस्था के कार्यों की सराहना की ऐसे ही कार्यों को भविष्य में करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया, मुख्य वक्ता श्रीमती अरुणा शारश्वत जी द्वारा क्रोध पर विस्तार रूप से जानकारी देते हुए इस कथा पहल की शुरूआत पर सभी को शुभकमनाये दी अतिथियों का सम्मान डॉ राजेश रावल, अरविंद श्रीवास, जैनूल आब्दीन हुसैन, जितेंद्र डामेचा, वीरेंद्र परमार,वैशाली परमार,पूर्णिमा गहलोत, सहबाज कुरेशी, अमृता चतुर्वेदी एवं छवि कदम ने किया। संचालन डॉ राजेश रावल 'सुशील' ने किया एवं आभार अंकित सिंह बिसेन जी ने माना।4
- शामगढ मे..26 दिंसबर शौर्ययात्रा निकाली गई..1