Shuru
Apke Nagar Ki App…
वीडियो देखिए जब एक बेटी गिर पड़ी तो बाप कैसे ढाल बनकर बेटी से लिपट गया और बेटी की जान बचा ली। बाप का साया क्या होता है इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है ।
रागिनी शर्मा
वीडियो देखिए जब एक बेटी गिर पड़ी तो बाप कैसे ढाल बनकर बेटी से लिपट गया और बेटी की जान बचा ली। बाप का साया क्या होता है इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है ।
- User2129Rae Bareli, Uttar Pradesh🫡🫡🫡🫡🫡🫡🫡 he is bap koon 17 September
- Dinesh Kumar DhurveHarrai, Jabalpurईश्वर की अशिम किरपाon 17 September
- Yashwant SharmaJhalrapatan, Jhalawarधन्य है ये बेटी जिसको ऐसे पिता मिले जिन्होने मृत्यु के समक्ष ढाल बन कर अपनी पुत्री के प्राणों की रक्षा की पिता के अपनी पुत्री के प्रति अगाध प्रेम को नमन।on 16 September
- Sanskruti PatelBhavnagar, Gujaratbap bap hota haion 16 September
- Amit Kumar JainAjmer, Rajasthangood bless you 🙏🏻❣️🙏🏻on 16 September
- Pramod opretorRobertsganj, Sonbhadrasare log ayse nahi hotey kuchh pita ke dill me rahm hoti hai jo beti ko maan Saman ejat karte hai apni beti ho ya dusre ki ejat jarur karna chahiy ladhki ko bhi Banta hai ki aapni parivar ki rachha surachha ke liy koi galat kadm na uthaye jise pal bhar me Ghar ki ejat chali jayeon 16 September
- Vivek Kumar SinghBachhwara, BegusaraiI Salute to you Sir.So beautiful.Jai Hind.♥️✨on 16 September
More news from Rae Bareli and nearby areas
- Billi ka gussa dekho kaise1
- Post by रोहित यादव भारत न्यूज़ 241
- बांग्लादेश में एक हिंदू को मार कर जलाया गया ।1
- बाराबंकी में ट्रैक्टर-कार की टक्कर, बड़ा हादसा टलाः लकड़ी मंडी चौराहे पर घने कोहरे के कारण कार क्षतिग्रस्त बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक सड़क हादसा हुआ। गणेशपुर जाने वाली सड़क पर लकड़ी मंडी चौराहे के पास एक कार ने गन्ना लदे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिसके कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसी वजह से कार चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया और वह सीधे उससे जा टकराया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गन्ना लदा हुआ था और किसान उसे लेकर गन्ना किसान क्रय केंद्र मीतपुर की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर चालक की इसमें कोई गलती नहीं थी, क्योंकि वाहन सड़क किनारे खड़ा था।हादसे के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण और राहगीर जमा हो गए। कार में सवार लोगों को मामूली झटका लगा, लेकिन किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि एक बड़ा हादसा टल गया। सूत्रों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त सफेद कार रोहित पुत्र लखन निवासी बड़नपुर चला रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर महादेवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। महादेवा चौकी के सब इंस्पेक्टर अभिनंदन पांडे ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है। ट्रैक्टर को सड़क किनारे कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का निपटारा किया जाएगा।1
- वार्षिक वितरण पुरस्कार समारोह में पहुंचे विधायक बोले शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी पालन करना आवश्यक हैदरगढ़ बाराबंकी। दिनांक 20-12-2025 को क्षेत्र का उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा, खेल, कला और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और नैतिक मूल्यों का पालन करना भी आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत करने और देश के विकास में योगदान देने के लिए भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में अतिथि अवधेश सिंह प्रबंधक चंद्रचूड़ इंटर कॉलेज सुबेहा सुशील जायसवाल भाजपा नेता वेदप्रकाश बाजपेई भाजपा सक्रिय नेता राजकुमार सिंह भाजपा नेता वेद वाजपेई काशी बख्श सिंह प्रधान गढ़ी सत्रही उपस्थित रहे। सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक पंकज सिंह व प्रधानाचार्य रमेश चंद्र नायक उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक दिनेश रावत तथा सभी अतिथियों का पुष्माला द्वारा सम्मान किया एवं अंग वस्त्र भी प्रदान किया। पुरस्कार वितरण समारोह में प्राचार्य श्री एंड्रयू रमेश नायक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं । इस अवसर पर 250 छात्रों को ट्रॉफी, 400 पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान भारत माता की जय के साथ सम्पन्न हुआ। इसी क्रम में मुख्य अतिथि विधायक दिनेश रावत द्वारा विद्यालय में विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि द्वारा इंटरलॉकिंग का भी लोकार्पण किया गया।4
- घृष्णेश्वर शब्द का मूल अर्थ है— घृष्णा, अर्थात तप, दहन, आंतरिक उष्मा।1
- रायबरेली में 14वें रायबरेली महोत्सव के उद्घाटन मौके पर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। मंत्री ने एसआईआर (SIR) को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर कड़ा प्रहार करते हुए सीधे रायबरेली सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लिया। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी को “सिरफिरा सांसद” बताते हुए कहा कि एसआईआर के नाम पर विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा— “राहुल गांधी एसआईआर के विरोध में पैदल यात्रा तक कर चुके हैं, लेकिन बिहार चुनाव में जनता ने विपक्ष को उसकी असली हैसियत बता दी। जीआईसी ग्राउंड में आयोजित महोत्सव के मंच से दिए गए इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। #Raebareli #DineshPratapSingh #RahulGandhi #SIR #BiharElection #RaeBareliMahotsav #Politics #BreakingNews #OmShankarShukla Dinesh Pratap Singh Rahul Gandhi Rakesh Singh Ankit Singh Rathore1
- रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगतपुर भिचकौरा में महिला की नृशंस हत्या से सनसनी फैल गई। गांव निवासी सीमा पत्नी राजेंद्र पासवान का शव घर के अंदर खून से लथपथ अवस्था में मिला। मौके से खून से सना बांका भी बरामद हुआ है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने गांव के ही राम सुमेर पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि उसका मृतका के घर लगातार आना-जाना था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित राम सुमेर अपने घर के पीछे खेत में संदिग्ध हालत में पड़ा है। उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक तौर पर विषाक्त पदार्थ के सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस दोनों मौतों की जांच में जुटी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। रायबरेली से रोहित यादव की रिपोर्ट1