Shuru
Apke Nagar Ki App…
Zassu
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 5 October
More news from Gwalior and nearby areas
- vihar me 11 hajar ladke hiv pojjitive1
- mummy da dhaba gwalior famous for nonveg dishes4
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- सांसद खेल महोत्सव 2025 अंतर्गत सांदीपनी विद्यालय इंदरगढ में आयोजित अंडर 19 वर्ष के बालक बालिकाओं के खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन... इंदरगढ/दतिया...... दतिया जिले इंदरगढ़ में सांदीपनि बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज खंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दतिया भिंड सांसद महोदया संध्या राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल उपस्थित रहे,जनपद अध्यक्ष रविता रुस्तम जाटव,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया,राजेश दांतरे,मंडल अध्यक्ष राम लखन गुर्जर,नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राम स्वरूप मंडेलिया,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ निलय गोस्वामी, रामबहादुर गुर्जर,आदि अतिथि मंचसिन रहे,सांसद खेल महोत्सव के दौरान आज सुबह से ही छात्र छात्राओ द्वारा एथलेटिक्स, रस्साकसी,रस्सी कूद , कबड्डी, बॉलीबॉल, आदि खेलों में अपनी अपनी सहभागिता ली, सांदीपनि विद्यालय प्राचार्य जितेंद्र समाधियां द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्पमाला व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया, सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व होता है,खेल खेलने से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है, आप सभी बच्चे देश का उज्जवल भविष्य हो आप सभी देश व प्रदेश की तरक्की में अपनी अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता करनी चाहिए,भाजपा सरकार आप लोगों के साथ हमेशा खड़ी है,इस अवसर पर भाजपा नेता आलोक सिंह परिहार,राकेश खटीक, प्रतिपाल सिंह यादव, अखिलेश मुद्गल, राम अनुग्रह गुर्जर, पवन पाठक,निज सहायक प्रभात श्रीवास्तव,कृष्णपाल चंदेल, जितेन्द्र सिंह रावत,सहित सेवड़ा अनुभाग के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य गण, और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्कूल के प्राचार्य राकेश समाधिया , कॉलेज के प्राचार्य निलय गोस्वामी, बी ईओ सेंवढा प्रीति जाटव, बी आर सी आशीष कंचन, द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर अतिथियों, छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया गया ।4
- ब्रेकिंग न्यूज़ इस वक्त की बड़ी खबर मुरैना के अंबाह से अंचल के वीर सपूत और भारतीय सेना की मेडिकल कोर में सेवाएं दे रहे विपिन सिंह तोमर उम्र लगभग 27 वर्ष पुणे में कर्तव्य पथ पर रहते हुए वीरगति को प्राप्त हुए आज उनका पार्थिव शरीर ग्रह गांव लाकर 7 वर्षीय बेटे ने मुखानी दी। उनके पिता भी सेना में रहे हैं,इस भावुक दृश्य को देखकर सभी की आंखें नम हो आईं और दूसरी ओर भारत मां की जय घोष के नारे व विपिन तोमर अमर रहें गूंजते रहे2
- दतिया कलेक्टर की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना, दतिया से रतनगढ़ माता तक 72 किमी पैदल संकल्प दतिया के तीन युवकों — राहुल कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा और दीपक कुशवाहा — ने कलेक्टर साहब के दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर रतनगढ़ माता तक 72 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी की। यह सफ़र किसी प्रचार या अपेक्षा के लिए नहीं, बल्कि श्रद्धा, सम्मान और उस विश्वास की अभिव्यक्ति था, जो जनता और प्रशासन के बीच बना है। चलते हुए अपलोड किया गया यह वीडियो आस्था के साथ-साथ इस भरोसे को भी दर्शाता है कि ईमानदार प्रयास लोगों के दिलों तक पहुँचते हैं। यह भावना किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं, बल्कि दतिया की पूरी प्रशासनिक टीम—वर्तमान और पूर्व—के प्रति विश्वास और मनोबल का प्रतीक है।1
- ✍🏻..पलिया खीरी... अवैध खनन का विरोध करने पर सिख समाज की पगड़ी उछाली गई अवैध खनन माफियों द्वारा कई सारे टैक्टर ट्राली व जेसीबी से किया जा रहा था अवैध खनन। माननीय के इशारे पर प्रकरण को लीपापोती करने में लगा शासन प्रशासन अवैध खनन करने वालों के ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी अभी तक नहीं की गई सीज। थाना पलिया जिला खीरी का पुलिस प्रशासन मौन।1
- Post by प्रवीण कुमार श्रीवास्तव1