Shuru
Apke Nagar Ki App…
जनपद उन्नाव के उच्च गांव चौराहा थाना क्षेत्र, बारासगवर, सुमेरपुर, भगवंत नगर, मां चंद्रिका देवी धाम बक्सर रोड पर अत्यधिक डंपरों के आवागमन से ऊंच गांव चौराहे में प्रतिदिन हो रहे हादसों से ऊंच गांव बाजार के दुकानदार परेशान। पुलिस प्रशासन बनी मुकदर्शक।
RN Vishwkarma
जनपद उन्नाव के उच्च गांव चौराहा थाना क्षेत्र, बारासगवर, सुमेरपुर, भगवंत नगर, मां चंद्रिका देवी धाम बक्सर रोड पर अत्यधिक डंपरों के आवागमन से ऊंच गांव चौराहे में प्रतिदिन हो रहे हादसों से ऊंच गांव बाजार के दुकानदार परेशान। पुलिस प्रशासन बनी मुकदर्शक।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- प्रेस कॉन्फ्रेंस समझी गई थी औपचारिकता, पर सवाल बन गए आईना। “1
- कानपुर नगर न्याय मांगने और पीड़ित द्वारा शिकायत करने पर बीच सड़क पीटे गए परिवार सहित अधिवक्ता के खिलाफ़ ही मुकदमा हुआ दर्ज़ रेल बाज़ार क्षेत्र में कानून व्यवस्था और पुलिस निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पीड़ित अधिवक्ता फैजान ने आरोप लगाया है कि सपा कैंट विधायक हसन रूमी के समर्थकों व एक क्षेत्रीय पार्षद के पुत्र समेत कई सहयोगियों ने उनकी मां, भाई और स्वयं अधिवक्ता फैजान को बीच सड़क बेरहमी से पीटा। बताया गया कि विवाद की शुरुआत मात्र विधायक की गाड़ी सड़क से हटाने का अनुरोध करने पर हुई, जिसके बाद कथित रूप से राजनीतिक दबंगई के बल पर हमला किया गया। अधिवक्ता फैजान के अनुसार पीड़ित पक्ष द्वारा जब रेल बाज़ार थाना व चौकी में शिकायत दी गई, तो चौकी प्रभारी राज मोहन ने पीड़ित अधिवक्ता के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया, जबकि आरोपित खुलेआम घूमते रहे। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई व पीड़ित अधिवक्ता तथा उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा।1
- श्री जयराज सिंह एडवोकेट के हत्यारों को गिरफ्तारी को लेकर वकीलों द्वारा रोड जाम शामिल हुए भारत क्राइम न्यूज के chief editor Rajkumar singh1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर-9235546395, 8707433329 हेयर सैलून का सभी सामान सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं @highlight1
- फतेहपुर में हाईप्रोफाइल मर्डर से सनसनी करोड़ों की जमीन के कारोबारी जयराज मानसिंह की गला रेतकर हत्या अंकित नामक युवक के साथ खेत गए थे, फिर मिला सरसों के खेत में शव फोरेंसिक टीम और एसओजी जांच में जुटी, हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका जमींदार परिवार से ताल्लुक, प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप फतेहपुर में दिनदहाड़े उद्योगपति की गला रेतकर हत्या, जिले में मचा हड़कंप करोड़ों की जमीन बना हत्या का कारण? पुलिस हर एंगल से कर रही जांच महर्षि विद्या मंदिर के पास खेत में मिला शव, इलाके में दहशत हाईप्रोफाइल केस: SOG, इंटेलिजेंस व सर्विलांस टीम जांच में जुटी 24–48 घंटे में खुलासे का दावा, नौकर हिरासत में 📰 ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) फतेहपुर में कारोबारी की निर्मम हत्या, जिले में दहशत फतेहपुर जिले से एक सनसनीखेज और हाईप्रोफाइल हत्या की घटना सामने आई है। जिले के जाने-माने कारोबारी और जमींदार जयराज मानसिंह की दिनदहाड़े गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। उनका शव सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महर्षि विद्या मंदिर के पास स्थित उनके ही खेत में मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अंकित के साथ खेत गए, फिर अचानक लापता परिजनों के अनुसार, जयराज मानसिंह बुधवार शाम करीब 4 बजे एक युवक अंकित के साथ अपने बाग की ओर गए थे। लगभग साढ़े चार बजे अंकित ने ही फोन कर परिजनों को बताया कि जयराज मानसिंह से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की तो सरसों के खेत में उनका गला कटा हुआ शव मिला। उत्तर प्रदेश के जिले में बुधवार को दिनदहाड़े हुई एक निर्मम हत्या ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया। जिले के जाने-माने उद्योगपति और बड़े जमीदार जयराज मान सिंह की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनका शव सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महर्षि विद्या मंदिर के पास स्थित उनके ही खेत में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जयराज मान सिंह शाम करीब 4 बजे बुलेट चौराहे स्थित अपने आवास से खेत की ओर निकले थे। परिजनों का कहना है कि वह अंकित नामक युवक के साथ बाग गए थे। कुछ समय बाद अंकित ने फोन कर बताया कि जयराज मान सिंह से संपर्क नहीं हो पा रहा है। तलाश के दौरान परिजन खेत पहुंचे, जहां सरसों के खेत में उनका गला कटा शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया। परिजन इस दौरान बेहद आक्रोशित नजर आए और मीडिया को घटनास्थल से दूर रहने को कहा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या के पीछे करोड़ों रुपये की जमीन से जुड़ा विवाद एक बड़ा कारण हो सकता है। मृतक के पास जनपद में सैकड़ों बीघा भूमि थी और शहर में कई सरकारी भवन—जैसे एसपी आवास, डीएम आवास और जिला कारागार—मानसिंह परिवार की जमीन पर किराए से संचालित बताए जाते हैं। यह मामला इसलिए भी हाईप्रोफाइल माना जा रहा है क्योंकि मृतक को समाजवादी पार्टी सरकार में प्रमुख सचिव रहे आईएएस का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस ने खुलासे के लिए इंटेलिजेंस विंग, एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीमें लगा दी हैं। मृतक का नौकर फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि घटना से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं और 24 से 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा किया जा सकता है। ✊ जनहित में अपील यह घटना केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा से जुड़ा सवाल है। ND News प्रशासन से मांग करता है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाए, ताकि कानून व्यवस्था पर जनता का भरोसा बना रहे। नागरिकों से भी अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों से बचें। करोड़ों की जमीन, प्रशासनिक भवन भी किराए पर जयराज मानसिंह एक प्रतिष्ठित जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते थे। जनपद में सैकड़ों बीघा जमीन के मालिक जयराज मान सिंह की संपत्तियों में एसपी आवास, जिला कारागार और डीएम आवास जैसे सरकारी भवन भी शामिल हैं, जिन्हें सरकार किराए पर उपयोग कर रही है। परिवार के कई सदस्य विदेशों में रहकर बड़े व्यवसाय से जुड़े हैं। NDNEWS | आपकी आवाज़, निष्पक्ष खबर 👇👇 @dgpup @RSSorg @UPGovt @wpl1090 @RSSgeet @Uppolice @MIB_India @PMOIndia @HMOIndia @VHPDigital @igrangealld @myogioffice @InfoDeptUP @dmfatehpur @sdmsadarftp @CMOfficeUP @CMOUP_RC @UPPRD1948 @ChiefSecyUP @ChiefSecyUP @MahantYogiG @FatehpurSdm @fatehpurpolice @BajrangDalOrg @112UttarPradesh @myogiadityanath @CommissionerPrg @ADGZonPrayagraj @ANOOPSINGH_IPS1
- थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत 68 वर्षीय वृद्ध की हत्या व कृत कार्यवाही के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर महोदय द्वारा दी गयी बाइट।1
- - उन्नाव में सरसों के खेत में मिला किशोर का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, आरोपी को हिरासत में लिया गया - ख़बर उन्नाव से है जहां बिहार थाना क्षेत्र में एक 11 वर्षीय बालक का शव सरसों के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान रावतपुर निवासी उत्कर्ष शुक्ला उर्फ टिंकू के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले में नामजद आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बता दे कि मृतक के पिता अवधेश कुमार ने बिहार थाने में तहरीर दी। तहरीर के अनुसार, उनका पुत्र उत्कर्ष शुक्ला उर्फ टिंकू गांव के ही जयकुश उर्फ शैलेश शुक्ला (20) के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर बैजामऊ की ओर गया था। जब उत्कर्ष काफी समय तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान गांव के संगमलाल और बब्लू ने अवधेश कुमार को बताया कि उन्होंने जयकुश उर्फ शैलेश शुक्ला को उत्कर्ष को मोटरसाइकिल पर बैठाकर उनके सरसों के खेत की ओर ले जाते हुए देखा था। यह जानकारी मिलते ही अवधेश कुमार खेत की ओर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पुत्र को मृत अवस्था में पाया। घटना की सूचना पर बिहार थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक उत्कर्ष के शव का पंचायतनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मौके पर फॉरेंसिक जांच भी कराई गई है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है। थाना बिहार प्रभारी राहुल सिंह के अनुसार, मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपी जयकुश उर्फ शैलेश शुक्ला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा।1
- कानपुर नगर, फायर ब्रिगेड अपडेट दादानगर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग भयंकर आग से क्षेत्र में मच गया हड़कंप सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर फजलगंज फायर स्टेशन से पहुंची दमकल गाडियां देखा तो आग विनायक ट्रेडर्स नामक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी थी फैक्ट्री धू धू कर के जल रही थी सीएफओ दीपक शर्मा स्वयं रहे घटना स्थल पर मौजूद. आग विकरालता देखते हुए सीएफओ दीपक शर्मा ने अन्य फायर स्टेशनों से फायर टेंडर भेजने का दिया निर्देश. कुछ ही देर में किदवई नगर, मीरपुर, जाजमऊ, पनकी, कैंट, लाटूश रोड व कर्नल गंज फायर स्टेशन से पहुंची दमकल गाडियां. सीएफओ दीपक शर्मा के निर्देशन न फायर कर्मियों ने छेड़ दी आग के खिलाफ जंग. आस पास की फैक्ट्रियों के आग की चपेट में आने से बचाने के लिए फायर कर्मियों ने अपनी जान की बाज़ी लगा दी. अत्यधिक तापमान व धुंए के गुबार से जूझते हुए फायर कर्मी आग बुझाने का करते रहे प्रयास. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने पा लिया आग पर काबू. आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है. सीएफओ दीपक शर्मा के अनुसार कोई जनहानि नही हुई है.1
- फतेहपुर फिर चिंतित | एक सप्ताह में 5 गंभीर घटनाएं, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल #NDNEWS *फतेहपुर से अजय श्रीवास्तव की जीरो ग्राउंड रिपोर्ट* फतेहपुर में फिर दहला देने वाला मर्डर, एक सप्ताह में पांचवीं हत्या से कानून-व्यवस्था पर सवाल बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, बाग में मिला शव, इलाके में दहशत हत्या का बढ़ता ट्रेंड बना चिंता का विषय, सहमी हुई है फतेहपुर की आवाम फॉरेंसिक टीम मौके पर, पुलिस बोली—जल्द होगा खुलासा लगातार हत्याएं: क्या फतेहपुर में अपराधियों का मनोबल बढ़ा? फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) खून… खौफ… और खामोशी! उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हत्या अब वारदात नहीं, ट्रेंड बनती जा रही है। एक हफ्ता… और पांचवीं लाश! इस बार निशाना बने 68 वर्षीय बुजुर्ग—गला रेता गया, शव बाग में फेंक दिया गया। सदर कोतवाली क्षेत्र की इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे जिले को दहला कर रख दिया है। सवाल ये नहीं कि हत्या कैसे हुई…? सवाल ये है कि अपराधियों में डर क्यों नहीं है? क्या फतेहपुर में कानून का खौफ खत्म हो चुका है? असोथर में किसान की नृशंस हत्या, हसवा में दोहरे हत्याकांड,मालवा में धारदार हथियार से हमला—और अब सदर कोतवाली में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या!लगातार बहता खून…और हर बार वही भरोसा—“जल्द खुलासा होगा।” लेकिन सवाल जस का तस है—आख़िर कब रुकेगा फतेहपुर में मौत का ये सिलसिला? उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ज़िले में एक बार फिर हत्या की घटना ने कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की गला रेतकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतक का शव एक बाग से बरामद किया गया है। यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब जिले में बीते एक सप्ताह के भीतर कई हत्याओं की खबरें दर्ज की जा चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बुधवार शाम 68 वर्षीय जयराम मानसिंह की निर्मम हत्या से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि शाम करीब 4:30 बजे एक युवक उन्हें महर्षि विद्या मंदिर के समीप उनका बैग लेकर साथ ले गया था। लगभग एक घंटे बाद जब परिजनों को उनके न मिलने की सूचना मिली, तो खोजबीन के दौरान उनका शव एक बाग में पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया जयराम मानसिंह की हत्या गले पर धारदार हथियार से प्रहार कर की गई है। इस जघन्य वारदात ने जिले में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। खास बात यह है कि बीते एक सप्ताह के भीतर यह पांचवां हत्याकांड है, जिसने फतेहपुर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। पिछले दिनों असोथर थाना क्षेत्र में किसान की गला रेतकर हत्या, इसके बाद हसवा कस्बे में दोहरे हत्याकांड और फिर मालवा थाना क्षेत्र में चेहरे व गले पर धारदार हथियार से हमला—इन घटनाओं की कड़ी अभी थमी भी नहीं थी कि सदर कोतवाली क्षेत्र में एक और खून ने जिले को दहला दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आला अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। बारीकी से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। ✍️ ND NEWS की अपील लगातार हो रही हत्याएं समाज और प्रशासन—दोनों के लिए चेतावनी हैं। ND NEWS प्रशासन से मांग करता है कि अपराध नियंत्रण के लिए सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाए। वहीं आम नागरिकों से भी अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सतर्क नागरिक ही सुरक्षित समाज की पहली कड़ी होते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही संदिग्धों तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, लगातार सामने आ रही आपराधिक घटनाओं ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं। जानकारों के मुताबिक, ऐसे मामलों में त्वरित जांच के साथ-साथ प्रभावी गश्त और निगरानी की ज़रूरत होती है, ताकि आम नागरिकों के बीच भरोसा बहाल किया जा सके। फिलहाल, प्रशासन के सामने चुनौती है कि वह इन घटनाओं की कड़ी को तोड़ते हुए स्थिति को नियंत्रण में लाए। ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा सच्ची खबर, बेबाक अंदाज़ 👇👇 👇👇 @dgpup @RSSorg @UPGovt @wpl1090 @RSSgeet @Uppolice @MIB_India @PMOIndia @HMOIndia @VHPDigital @igrangealld @myogioffice @InfoDeptUP @dmfatehpur @sdmsadarftp @CMOfficeUP @CMOUP_RC @UPPRD1948 @ChiefSecyUP @ChiefSecyUP @MahantYogiG @FatehpurSdm @fatehpurpolice @BajrangDalOrg @112UttarPradesh @myogiadityanath @CommissionerPrg @ADGZonPrayagraj @ANOOPSINGH_IPS *👇👇👇* *https://x.com/i/status/2013972726537699660*2