logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

*जायण्ट्स के वेशकीमती मणियों रूपी पूर्व अध्यक्ष गणों का सम्मान सराहनीय एवं अनुकरणीय_सांसद जितेंद्र दोहरे इटावा।जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 यूनिट 01 की उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि यादव के सन्योजकत्व में पान कुंअर इन्टरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड़ ग्वालियर बाईपास रोड इटावा में आयोजित *फोर्मर प्रेसिडेंट फ़ोरम मीट यूनिट काउन्सिल मीट एवं आरियेण्टेशन* रूपी त्रिवेणी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र दोहरे सांसद इटावा, द्वारा डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य केन्द्रीय समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन, श्रीमती ऊषा यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स, डॉ सन्तोष कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी इटावा, श्री अतिवीर सिंह यादव चेयरमैन माउंट लिटेरा जी स्कूल इटावा,डॉ कैलाश यादव प्रधानाचार्य पान कुंअर इन्टरनेशनल स्कूल,डॉ धर्मेंद्र शर्मा प्रधानाचार्य नारायण कालेज इटावा , डॉ उमेश यादव प्रधानाचार्य चित्रगुप्त इण्टर कालेज इटावा, श्री विपिन मित्तल फेडरेशन उपाध्यक्ष, श्री विमल कुमार सिंह चीफ़ फेडरेशन कोआर्डिनेटर, श्री ग्रीश कुमार पूर्व अध्यक्ष दतावली एवं जायण्ट्स सुशील सम्राट आदि मन्चासीन अतिथियों की गरिमा मय उपस्थित में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। आयोजक मंडल द्वारा समस्त सम्माननीय मन्चासीन पदाधिकारियों एवं फेडरेशन काउन्सिल पदाधिकारियों का अंग वस्त्र भेंट, वैज- अलंकरण एवं तिलक वन्दन के साथ अभिनन्दन किया गया। श्री रामसजीवन सिंह ने शब्दमाला के साथ सभी कि स्वागत किया। कार्यक्रम कि सफल संचालन श्रीमती साधना शर्मा एवं यंग जायण्ट्स कुमारी तेजस्विनी ने संयुक्त रूप से किया। यंग जायण्ट्स कुमारी प्रणय गुप्ता एवं कुमारी सान्वी गुप्ता ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। *मुख्य अतिथि माननीय श्री जितेन्द्र दोहरे सांसद इटावा ने इटावा जनपद में सन्चालित समूहों के अध्यक्ष के रूप में उत्कृष्ट योगदान कर चुके वेशकीमती मणियों रूपी सभी पूर्व समूह अध्यक्ष गणों को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति चिन्ह भेंट करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य केन्द्रीय समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन एवं श्रीमती ऊषा यादव सदस्य विशेष समिति के कुशल दिशा निर्देशन में सौहार्द संस्कार सेवा एवं आत्मिक सुखानुभूति के मूल मंत्र के साथ दीन सेवा ही ईश सेवा को चरितार्थ कर रहा है इटावा का जायण्ट्स परिवार। माननीय सांसद जी ने कहा कि माता पिता एवं वरिष्ठ जनों की सेवा सर्वोत्तम सेवा होती है।* *श्रीमती अनीता यादव, श्रीमती रीना यादव एवं श्रीमती सुमिता श्रीवास्तव के राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति के लिए प्रतीक चिन्ह भेंट* कर सम्मानित किया गया *श्रीमती नीतू पुरवार यूनिट निदेशक ने अपने प्रारम्भिक उद्वोधन में यूनिट काउन्सिल मीट आयोजन के औचित्य पर विस्तृत जानकारी देते हुए समूह पदाधिकारियों से अपने समूह की प्रगति आख्या प्रस्तुत करने हेतु आवाहन* किया। इस श्रंखला में *जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली के अध्यक्ष विश्व विजय त्रिवेदी, दतावली डायमंड के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र यादव, पिलुआ महावीर के अध्यक्ष तिलक सिंह कुशवाहा, सैफई के श्री राम सजीवन सिंह नवोदिता की प्रशासनिक निदेशक श्रीमती नीतू यादव,नव वनिता की कुमारी नमिता तिवारी,सिलसिला के अध्यक्ष जियाउल्लाह, राइजिंग स्टार की प्रशासनिक निदेशक श्रीमती पूजा वर्मा, शाइनिंग स्टार की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गुप्ता एवं यंग जायण्ट्स ग्रुप आफ राइजिंग स्टार इटावा की अध्यक्ष कुमारी तेजस्विनी पुरवार ने अपने अपने समूह की अध्यावधि प्रगति आख्या के साथ साथ आगामी योजनाओं पर व्यापक प्रकाश डाला* समूह पदाधिकारियों के दायित्व बोध हेतु *ओरियेण्टेशन की श्रंखला में चीफ़ फेडरेशन कोआर्डिनेटर विमल कुमार सिंह ने वित्त निदेशक,फेडरेशन उपाध्यक्ष विपिन मित्तल जी ने प्रशासनिक निदेशक,निवर्तमान फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव ने निदेशक गण एवं समूह उपाध्यक्ष गण को दायित्व बोध* कराते हुए आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। समस्त मन्चासीन अतिथियों ने आयोजन को मुक्त कंठ से सराहा। अतिविशिष्ट अतिथि *डॉ शिवराज सिंह यादव ने कहा माननीय सांसद जितेंद्र दोहरे जी द्वारा जनसमस्याओं को लोकसभा में समीचीन रुप से रखी गई विविध योजनाओं के लिए प्रशंसा* करते हुए जायण्ट्स के भव्य एवं सफल आयोजन हेतु सन्योजक डॉ कैलाश यादव एवं रश्मि यादव,व्यवस्थापक विनोद यादव, यूनिट निदेशक श्रीमती नीतू पुरवार समेत समस्त आयोजक मंडल को कोटि-कोटि हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। डॉ कैलाश यादव ने समस्त सम्माननीय मन्चासीन अतिथियों के साथ साथ आज पूर्व अध्यक्ष के रूप में सम्मानित हुए जायण्ट्स पदाधिकारी विमल कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र शर्मा, डॉ उमेश यादव,श्रीमती स्मिता यादव,बल राज गर्ग, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती राज्दा खातून, शम्शुद्दीन शम्स, मनीष सहाय, प्रेरणा जैन, दीप सिंह यादव, कृष्णा शर्मा, सन्गीता तिवारी, सन्गीता अग्रवाल नमिता तिवारी,रिन्शू दीक्षित,, शशि भूषण यादव, के पी शाक्य, ललित सक्सैना, हरिओम कश्यप, आदि का हार्दिक आभार व्यक्त किया । समारोह के अन्त में जायण्ट्स अन्तर्राष्ट्रीय की चेयरपर्सन श्रीमती सायना एन सी जी की माता जी *पूज्यनीय मुनीरा नाना चुडास्मा जी* एवं फेडरेशन अध्यक्ष डॉ उमेश अग्रवाल जी की माता जी *पूज्यनीय श्रीमती राधा देवी* की दिवंगत *आत्मा को शांति एवं सद्गति प्रदान* करने हेतु परम् पिता परमात्मा से मौन प्रार्थना की।

on 21 April
user_Vipin Mittal
Vipin Mittal
Journalist Auraiya, Uttar Pradesh•
on 21 April

*जायण्ट्स के वेशकीमती मणियों रूपी पूर्व अध्यक्ष गणों का सम्मान सराहनीय एवं अनुकरणीय_सांसद जितेंद्र दोहरे इटावा।जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 यूनिट 01 की उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि यादव के सन्योजकत्व में पान कुंअर इन्टरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड़ ग्वालियर बाईपास रोड इटावा में आयोजित *फोर्मर प्रेसिडेंट फ़ोरम मीट यूनिट काउन्सिल मीट एवं आरियेण्टेशन* रूपी त्रिवेणी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र दोहरे सांसद इटावा, द्वारा डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य केन्द्रीय समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन, श्रीमती ऊषा यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स, डॉ सन्तोष कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी इटावा, श्री अतिवीर सिंह यादव चेयरमैन माउंट लिटेरा जी स्कूल इटावा,डॉ कैलाश यादव प्रधानाचार्य पान कुंअर इन्टरनेशनल स्कूल,डॉ धर्मेंद्र शर्मा प्रधानाचार्य नारायण कालेज इटावा , डॉ उमेश यादव प्रधानाचार्य चित्रगुप्त इण्टर कालेज इटावा, श्री विपिन मित्तल फेडरेशन उपाध्यक्ष, श्री विमल कुमार सिंह चीफ़ फेडरेशन कोआर्डिनेटर, श्री ग्रीश कुमार पूर्व अध्यक्ष दतावली एवं जायण्ट्स सुशील सम्राट आदि मन्चासीन अतिथियों की गरिमा मय उपस्थित में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। आयोजक मंडल द्वारा समस्त सम्माननीय मन्चासीन पदाधिकारियों एवं फेडरेशन काउन्सिल पदाधिकारियों का अंग वस्त्र भेंट, वैज- अलंकरण एवं तिलक वन्दन के साथ अभिनन्दन किया गया। श्री रामसजीवन सिंह ने

शब्दमाला के साथ सभी कि स्वागत किया। कार्यक्रम कि सफल संचालन श्रीमती साधना शर्मा एवं यंग जायण्ट्स कुमारी तेजस्विनी ने संयुक्त रूप से किया। यंग जायण्ट्स कुमारी प्रणय गुप्ता एवं कुमारी सान्वी गुप्ता ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। *मुख्य अतिथि माननीय श्री जितेन्द्र दोहरे सांसद इटावा ने इटावा जनपद में सन्चालित समूहों के अध्यक्ष के रूप में उत्कृष्ट योगदान कर चुके वेशकीमती मणियों रूपी सभी पूर्व समूह अध्यक्ष गणों को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति चिन्ह भेंट करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य केन्द्रीय समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन एवं श्रीमती ऊषा यादव सदस्य विशेष समिति के कुशल दिशा निर्देशन में सौहार्द संस्कार सेवा एवं आत्मिक सुखानुभूति के मूल मंत्र के साथ दीन सेवा ही ईश सेवा को चरितार्थ कर रहा है इटावा का जायण्ट्स परिवार। माननीय सांसद जी ने कहा कि माता पिता एवं वरिष्ठ जनों की सेवा सर्वोत्तम सेवा होती है।* *श्रीमती अनीता यादव, श्रीमती रीना यादव एवं श्रीमती सुमिता श्रीवास्तव के राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति के लिए प्रतीक चिन्ह भेंट* कर सम्मानित किया गया *श्रीमती नीतू पुरवार यूनिट निदेशक ने अपने

1403fa45-8108-4c99-8ee9-a8ecfa542823

प्रारम्भिक उद्वोधन में यूनिट काउन्सिल मीट आयोजन के औचित्य पर विस्तृत जानकारी देते हुए समूह पदाधिकारियों से अपने समूह की प्रगति आख्या प्रस्तुत करने हेतु आवाहन* किया। इस श्रंखला में *जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली के अध्यक्ष विश्व विजय त्रिवेदी, दतावली डायमंड के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र यादव, पिलुआ महावीर के अध्यक्ष तिलक सिंह कुशवाहा, सैफई के श्री राम सजीवन सिंह नवोदिता की प्रशासनिक निदेशक श्रीमती नीतू यादव,नव वनिता की कुमारी नमिता तिवारी,सिलसिला के अध्यक्ष जियाउल्लाह, राइजिंग स्टार की प्रशासनिक निदेशक श्रीमती पूजा वर्मा, शाइनिंग स्टार की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गुप्ता एवं यंग जायण्ट्स ग्रुप आफ राइजिंग स्टार इटावा की अध्यक्ष कुमारी तेजस्विनी पुरवार ने अपने अपने समूह की अध्यावधि प्रगति आख्या के साथ साथ आगामी योजनाओं पर व्यापक प्रकाश डाला* समूह पदाधिकारियों के दायित्व बोध हेतु *ओरियेण्टेशन की श्रंखला में चीफ़ फेडरेशन कोआर्डिनेटर विमल कुमार सिंह ने वित्त निदेशक,फेडरेशन उपाध्यक्ष विपिन मित्तल जी ने प्रशासनिक निदेशक,निवर्तमान फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव ने निदेशक गण एवं समूह उपाध्यक्ष गण को दायित्व बोध* कराते हुए आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। समस्त मन्चासीन अतिथियों ने आयोजन को मुक्त कंठ से सराहा। अतिविशिष्ट अतिथि *डॉ शिवराज सिंह यादव

6a2a4d05-554f-42b4-97a7-f8d660557bcc

ने कहा माननीय सांसद जितेंद्र दोहरे जी द्वारा जनसमस्याओं को लोकसभा में समीचीन रुप से रखी गई विविध योजनाओं के लिए प्रशंसा* करते हुए जायण्ट्स के भव्य एवं सफल आयोजन हेतु सन्योजक डॉ कैलाश यादव एवं रश्मि यादव,व्यवस्थापक विनोद यादव, यूनिट निदेशक श्रीमती नीतू पुरवार समेत समस्त आयोजक मंडल को कोटि-कोटि हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। डॉ कैलाश यादव ने समस्त सम्माननीय मन्चासीन अतिथियों के साथ साथ आज पूर्व अध्यक्ष के रूप में सम्मानित हुए जायण्ट्स पदाधिकारी विमल कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र शर्मा, डॉ उमेश यादव,श्रीमती स्मिता यादव,बल राज गर्ग, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती राज्दा खातून, शम्शुद्दीन शम्स, मनीष सहाय, प्रेरणा जैन, दीप सिंह यादव, कृष्णा शर्मा, सन्गीता तिवारी, सन्गीता अग्रवाल नमिता तिवारी,रिन्शू दीक्षित,, शशि भूषण यादव, के पी शाक्य, ललित सक्सैना, हरिओम कश्यप, आदि का हार्दिक आभार व्यक्त किया । समारोह के अन्त में जायण्ट्स अन्तर्राष्ट्रीय की चेयरपर्सन श्रीमती सायना एन सी जी की माता जी *पूज्यनीय मुनीरा नाना चुडास्मा जी* एवं फेडरेशन अध्यक्ष डॉ उमेश अग्रवाल जी की माता जी *पूज्यनीय श्रीमती राधा देवी* की दिवंगत *आत्मा को शांति एवं सद्गति प्रदान* करने हेतु परम् पिता परमात्मा से मौन प्रार्थना की।

More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
  • पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप, वीडियो X पर वायरल सागर भारतीय/कानपुर देहात कानपुर देहात। जनपद के रसूलाबाद से सिकंदरा को जोड़ने वाले व्यस्त मार्ग पर लौवापुरवा गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया एवं फोर्ट (सुरक्षा दीवार) के कार्य में खुलेआम घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप सामने आया है। मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लौवापुरवा गांव के समीप पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुलिया निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकों को नजरअंदाज कर निम्न गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया निर्माण में न तो निर्धारित मानकों का पालन किया जा रहा है और न ही गुणवत्ता की जांच की जा रही है। आरोप है कि सीमेंट, गिट्टी और बालू की गुणवत्ता बेहद खराब है, जिससे भविष्य में पुलिया के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त होने के कारण रोजाना सैकड़ों वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल इस पूरे मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते जांच न की गई तो उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी इस संबंध में जब ठेकेदार विनय राज से बात करने की कोशिश की तो उनका नम्बर नहीं लगा इसीलिए उनका पक्ष नहीं लिख पाया गया है
    2
    पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप, वीडियो X पर वायरल
सागर भारतीय/कानपुर देहात 
कानपुर देहात। जनपद के रसूलाबाद से सिकंदरा को जोड़ने वाले व्यस्त मार्ग पर लौवापुरवा गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया एवं फोर्ट (सुरक्षा दीवार) के कार्य में खुलेआम घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप सामने आया है। मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आ गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लौवापुरवा गांव के समीप पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुलिया निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकों को नजरअंदाज कर निम्न गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया निर्माण में न तो निर्धारित मानकों का पालन किया जा रहा है और न ही गुणवत्ता की जांच की जा रही है। आरोप है कि सीमेंट, गिट्टी और बालू की गुणवत्ता बेहद खराब है, जिससे भविष्य में पुलिया के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त होने के कारण रोजाना सैकड़ों वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं।
ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।
फिलहाल इस पूरे मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते जांच न की गई तो उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी इस संबंध में जब ठेकेदार विनय राज से बात करने की कोशिश की तो उनका नम्बर नहीं लगा इसीलिए उनका पक्ष नहीं लिख पाया गया है
    user_Journalist Sagar Bhartiy
    Journalist Sagar Bhartiy
    Journalist डेरापुर, कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश•
    18 hrs ago
  • आज दि010/1/2026दिन शनिवार को महाकालेश्वर देवकली मंदिर औरैया में गौ रक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमें गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे क्रमशः राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा रविंद्र दास ठाकुर जी राष्ट्रीय महामंत्री पंडित आशीष मिश्रा राष्ट्रीय प्रवक्ता ‌ भाई सूरज पाठक ने ‌ गौ रक्षों को गौ माता के संरक्षण के लिए कौन से ठोस कदम उठाए जाएं और गौ माता को किस प्रकार राष्ट्र माता बनाया जाए बैठक में आई बहन गौ ‌ गौ रक्षिका गोपाल परिवार सेवा समिति ‌ राजस्थान के माध्यम से गौ सम्मान ‌ आवाहन अभियान ‌ के तहत यह बैठक संपन्न हुई जिसमें जनपद औरैया की सदर और अजीतमल तहसील के तमाम गौ रक्षक उपस्थित रहे ‌ बैठक के उपरांत देवकली मंदिर परिसर में चल रही आश्रित गौशाला में समस्त पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया गौशाला की व्यवस्था सुचारू रूप से संपन्न है गौ रक्षक अक्षय ठाकुर गौ रक्षक कुनाल राजपूत गौ रक्षक रितिक सेंगर गौ रक्षक शनि कुमार गौ रक्षक जानू कुमार गौ रक्षक देवराज गुर्जर गौ रक्षक रितिक राजपूत गौ रक्षक बृजेंद्र कुमार गौ रक्षक योगेंद्र कुमार गौ रक्षक दलवीर कुमार ओर अन्य गौ रक्षक उपस्थित रहे जय गौ माता जय श्री सीता राम जय गिरनारी 🙏🙏
    4
    आज दि010/1/2026दिन शनिवार को महाकालेश्वर देवकली मंदिर औरैया में गौ रक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमें गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे क्रमशः राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा रविंद्र दास ठाकुर जी राष्ट्रीय महामंत्री पंडित आशीष मिश्रा राष्ट्रीय प्रवक्ता ‌ भाई सूरज पाठक ने ‌ गौ रक्षों को गौ माता के संरक्षण के लिए कौन से ठोस कदम उठाए जाएं और गौ माता को किस प्रकार राष्ट्र माता बनाया जाए बैठक में आई बहन गौ ‌ गौ रक्षिका गोपाल परिवार सेवा समिति ‌ राजस्थान के माध्यम से गौ सम्मान ‌ आवाहन अभियान ‌ के तहत यह बैठक संपन्न हुई जिसमें जनपद औरैया की सदर और अजीतमल तहसील के तमाम गौ रक्षक उपस्थित रहे ‌ बैठक के उपरांत देवकली मंदिर परिसर में चल रही आश्रित गौशाला में समस्त पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया गौशाला की व्यवस्था सुचारू रूप से संपन्न है 
गौ रक्षक अक्षय ठाकुर 
गौ रक्षक कुनाल राजपूत 
गौ रक्षक रितिक सेंगर 
गौ रक्षक शनि कुमार 
गौ रक्षक जानू कुमार 
गौ रक्षक देवराज गुर्जर 
गौ रक्षक रितिक राजपूत 
गौ रक्षक  बृजेंद्र कुमार 
गौ रक्षक योगेंद्र कुमार 
गौ रक्षक दलवीर कुमार 
ओर अन्य गौ रक्षक उपस्थित रहे 
जय गौ माता जय श्री सीता राम जय गिरनारी 🙏🙏
    user_Bablu Sengar
    Bablu Sengar
    Reporter Ajitmal, Auraiya•
    22 hrs ago
  • *रसूलाबाद: कहिंजरी चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार शर्मा का भावपूर्ण विदाई समारोह* *विदाई में उमड़ा जन सैलाब* *चौकी परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया* *दैनिक सार सागर* *जिला संवाददाता राजप्रताप सिंह* (कानपुर देहात) –रसूलाबाद थाना क्षेत्र की कहिंजरी चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार शर्मा का स्थानांतरण बाघपुर चौकी पर होने से क्षेत्रवासियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी। योगेंद्र कुमार शर्मा अपने कार्यकाल में जनता के बेहद प्रिय रहे। अपने मिलनसार स्वभाव और सक्रिय भूमिका के कारण श्री योगेंद्र कुमार शर्मा ने क्षेत्रवासियों के दिलों में विशेष स्थान बना लिया था। कई जटिल मामलों को संवाद और समझदारी से सुलझाकर उन्होंने शांति व्यवस्था कायम रखी जिससे वे सभी के चहेते बन गये। उनकी विदाई के समय स्थानीय लोग और विभागीय सहयोगी भावुक नजर आये। वे अपराध नियंत्रण में सख्त, निष्पक्ष और जनता के प्रति समर्पित निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में चौकी क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रहा और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा मिला।विदाई समारोह में क्षेत्रवासियों ने उनकी ईमानदारी, निष्ठा और जनता के प्रति समर्पण की खुले दिल से तारीफ की। चौकी इंचार्ज के रूप में उनकी कार्यशैली और अनुशासन ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास की मजबूत पकड़ बनाई। योगेंद्र कुमार शर्मा के बल्कि उनके योगदान की मिसाल पुलिस क्षेत्र में हमेशा याद रखी जाएगी। उनकी विदाई ने जहां क्षेत्र में सम्मान और आदर का माहौल बनाया, वहीं जनता के दिलों में उनके प्रति स्नेह और विश्वास की गहरी छाप भी छोड़ी। नवागत चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार मिश्रा जी के नेतृत्व में आयोजित विदाई समारोह में ग्राम प्रधानों सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।इस मौके पर जनता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीरभान सिंह की उपस्थिति में एनसीसी कैडेटस ने विदाई के वक़्त सलामी दी। पत्रकारों और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों में ग्राम प्रधान कपरहट नितिन रावत,ग्रामप्रधान सिठउपुरवा विजय पाल कुशवाहा,ग्रामप्रधान भूरदेव मोहनलाल सोनकर,ग्रामप्रधान भीखदेव इसरोज खान सचिन गुप्ता, कुंवर सिंह सेंगर,राघव बाजपेई, रमाकांत शुक्ला, रमेश दीक्षित,गुड्डू शुक्ला, दिनेश यादव, मोनू पाण्डेय, ताबा सिंह गौर,शैलू बाजपेई,मनीष शुक्ला, किशन मिश्रा, रामजी पाण्डेय, सर्वेश शर्मा, मोहनलाल शर्मा, राजेश राजपूत, छूटकू शुक्ला, सलमान खान,भगवती मिश्रा, पूती तिवारी, राघव अग्निहोत्री, हरिओम कुशवाहा,प्रमोद दीक्षित,राजाराम यादव,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। समारोह में योगेंद्र कुमार शर्मा कुमार को प्रतीक चिन्ह और जय भोले भंडारी सेवा समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह सेंगर ने श्रीमद भागवत पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया ।
    4
    *रसूलाबाद: कहिंजरी चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार शर्मा का भावपूर्ण विदाई समारोह*
*विदाई में उमड़ा जन सैलाब*
*चौकी परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया*
*दैनिक सार सागर*
*जिला संवाददाता  राजप्रताप सिंह*
(कानपुर देहात) –रसूलाबाद थाना क्षेत्र की कहिंजरी चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार शर्मा का स्थानांतरण बाघपुर चौकी पर होने से क्षेत्रवासियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी। 
योगेंद्र कुमार शर्मा अपने कार्यकाल में जनता के बेहद प्रिय रहे। अपने मिलनसार स्वभाव और सक्रिय भूमिका के कारण श्री योगेंद्र कुमार शर्मा ने क्षेत्रवासियों के दिलों में विशेष स्थान बना लिया था। कई जटिल मामलों को संवाद और समझदारी से सुलझाकर उन्होंने शांति व्यवस्था कायम रखी जिससे वे सभी के चहेते बन गये। उनकी विदाई के समय स्थानीय लोग और विभागीय सहयोगी भावुक नजर आये। 
वे अपराध नियंत्रण में सख्त, निष्पक्ष और जनता के प्रति समर्पित निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में चौकी क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रहा और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा मिला।विदाई समारोह में क्षेत्रवासियों ने उनकी ईमानदारी, निष्ठा और जनता के प्रति समर्पण की खुले दिल से तारीफ की। चौकी इंचार्ज के रूप में उनकी कार्यशैली और अनुशासन ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास की मजबूत पकड़ बनाई।
योगेंद्र कुमार शर्मा के  बल्कि उनके योगदान की मिसाल पुलिस क्षेत्र में हमेशा याद रखी जाएगी। उनकी विदाई ने जहां क्षेत्र में सम्मान और आदर का माहौल बनाया, वहीं जनता के दिलों में उनके प्रति स्नेह और विश्वास की गहरी छाप भी छोड़ी।
नवागत चौकी प्रभारी  प्रवीन कुमार मिश्रा जी के नेतृत्व में आयोजित विदाई समारोह में ग्राम प्रधानों सहित  पुलिस कर्मी मौजूद रहे।इस मौके पर जनता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीरभान सिंह की उपस्थिति में एनसीसी कैडेटस ने विदाई के वक़्त सलामी दी। पत्रकारों और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों में ग्राम प्रधान कपरहट नितिन रावत,ग्रामप्रधान सिठउपुरवा विजय पाल कुशवाहा,ग्रामप्रधान भूरदेव मोहनलाल सोनकर,ग्रामप्रधान भीखदेव इसरोज खान सचिन गुप्ता, कुंवर सिंह सेंगर,राघव बाजपेई, रमाकांत शुक्ला, रमेश दीक्षित,गुड्डू शुक्ला, दिनेश यादव, मोनू पाण्डेय, ताबा सिंह गौर,शैलू बाजपेई,मनीष शुक्ला, किशन मिश्रा, रामजी पाण्डेय, सर्वेश शर्मा, मोहनलाल शर्मा, राजेश राजपूत, छूटकू शुक्ला, सलमान खान,भगवती मिश्रा, पूती तिवारी, राघव अग्निहोत्री, हरिओम कुशवाहा,प्रमोद दीक्षित,राजाराम यादव,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। समारोह में योगेंद्र कुमार शर्मा कुमार को प्रतीक चिन्ह और जय भोले भंडारी सेवा समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह सेंगर ने श्रीमद भागवत पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया ।
    user_राजप्रताप सिंह गौर                         अखण्ड भारत पत्रकार
    राजप्रताप सिंह गौर अखण्ड भारत पत्रकार
    Journalist Rasulabad, Kanpur Dehat•
    12 hrs ago
  • जालौन.. भेदपुरा तेंदुआ की दहसत से गांव मे डुगडुगी पिटी
    1
    जालौन.. भेदपुरा तेंदुआ की दहसत से गांव मे डुगडुगी पिटी
    user_Bheem rajawat 9628800458
    Bheem rajawat 9628800458
    Journalist Jalaun, Uttar Pradesh•
    22 hrs ago
  • *इटावा ब्रेकिंग :--* *वीर बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 28 दिसंबर को रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुयी साइक्लोथॉन रैली पहुंची इटावा_* *_रांची से चली साइक्लोथॉन रैली का इटावा पहुंचने पर 4 UP NCC बटालियन ने किया जोरदार स्वागत_* ___________________________________ ⏩यह साइक्लोथॉन रैली वीर बिरसा मुंडा की स्मृतियों उनके त्याग व समर्पण हेतु रांची से दिल्ली तक कूच कर रहीं है ⏩इस रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ,अनुशासन, राष्ट्रप्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उतपन्न करना है ⏩इटावा पहुंचे साइक्लोथॉन दल का प्रशासनिक ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सूर्य प्रकाश ने स्वागत करते हुए कहा कि महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान वीर बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष, साहस और नेतृत्व का अद्भुत उदाहरण है। ⏩वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन रैली का शुभारंभ 26 दिसंबर 2025 को रांची (झारखंड) से टीम लीडर कर्नल अनिल कुमार एवं लेफ्टिनेंट कर्नल पी.बी. शर्मा की अगुवाई में हुआ ⏩यह रैली वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर एवं औरैया जैसे प्रमुख शहरों से होते हुए आज इटावा पहुँची ⏩4 BN UP NCC ने रैली को शिकोहाबाद के लिए प्रस्थान कराते हुए उन्हें ससम्मान विदाई दी ⏩यह रैली आगरा से होते हुए 16 जनवरी 2026 को नई दिल्ली पहुंचेगी। ⏩इस साइक्लोथॉन रैली में कुल 2 अधिकारी, 2 पी.आई. स्टाफ, 8 बालिका एवं 8 बालक एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं। ⏩उक्त रैली का नेतृत्व कर्नल अनिल यादव, 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी, दुमका कर रहे हैं। ⏩उनके साथ लेफ्टिनेंट कर्नल पी.बी. शर्मा, सूबेदार लालेश कुमार एवं हवलदार इमना नाक्शुंग, 46 झारखंड बटालियन एनसीसी, गुमला भी शामिल हैं। ⏩कार्यक्रम का कुशल संचालन 4 BN UP NCC के लेफ्टीनेन्ट प्रशांत कमल द्वारा किया गया ⏩कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट इटावा राजेंद्र बहादुर, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर हयातुल्लाह की गरिमामयी उपस्थिति रही ⏩इस दौरान कर्नल अनिल यादव ने Raftaar Media से Exclusive बातचीत की,,आप भी सुनिए-----
    1
    *इटावा ब्रेकिंग :--*
*वीर बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 28 दिसंबर को रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुयी साइक्लोथॉन रैली पहुंची इटावा_*
*_रांची से चली साइक्लोथॉन रैली का इटावा पहुंचने पर 4 UP NCC बटालियन ने किया जोरदार स्वागत_*
___________________________________
⏩यह साइक्लोथॉन रैली वीर बिरसा मुंडा की स्मृतियों  उनके त्याग व समर्पण हेतु रांची से दिल्ली तक कूच कर रहीं है
⏩इस रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ,अनुशासन, राष्ट्रप्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उतपन्न करना है 
⏩इटावा पहुंचे साइक्लोथॉन दल का  प्रशासनिक ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सूर्य प्रकाश ने स्वागत करते हुए कहा कि महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान वीर बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष, साहस और नेतृत्व का अद्भुत उदाहरण है। 
⏩वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन रैली का शुभारंभ 26 दिसंबर 2025 को रांची (झारखंड) से टीम लीडर कर्नल अनिल कुमार एवं लेफ्टिनेंट कर्नल पी.बी. शर्मा की अगुवाई में हुआ
⏩यह रैली वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर एवं औरैया जैसे प्रमुख शहरों से होते हुए आज इटावा पहुँची
⏩4 BN UP NCC ने रैली को शिकोहाबाद के लिए प्रस्थान कराते हुए उन्हें ससम्मान विदाई दी
⏩यह रैली आगरा से होते हुए 16 जनवरी 2026 को नई दिल्ली पहुंचेगी। 
⏩इस साइक्लोथॉन रैली में कुल 2 अधिकारी, 2 पी.आई. स्टाफ, 8 बालिका एवं 8 बालक एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं। 
⏩उक्त रैली का नेतृत्व कर्नल अनिल यादव, 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी, दुमका कर रहे हैं। 
⏩उनके साथ लेफ्टिनेंट कर्नल पी.बी. शर्मा, सूबेदार लालेश कुमार एवं हवलदार इमना नाक्शुंग, 46 झारखंड बटालियन एनसीसी, गुमला भी शामिल हैं।
⏩कार्यक्रम का कुशल संचालन 4 BN UP NCC के लेफ्टीनेन्ट प्रशांत कमल द्वारा किया गया 
⏩कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  सिटी मजिस्ट्रेट इटावा राजेंद्र बहादुर, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी  कमांडर हयातुल्लाह की गरिमामयी उपस्थिति रही
⏩इस दौरान कर्नल अनिल यादव ने Raftaar Media से Exclusive बातचीत की,,आप भी सुनिए-----
    user_Kanhaiya lal
    Kanhaiya lal
    Reporter Bharthana, Etawah•
    3 hrs ago
  • विधायक विनोद चतुर्वेदी ने फीता काटकर दीनदयाल प्रदर्शनी व मकर संक्रांति मेले का किया भव्य शुभारंभ! कालपी (जालौन) एम.एस.वी. इंटर कॉलेज ग्राउंड कालपी में आज हुआ दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी एवं मकर संक्रांति मेले का धमाकेदार उद्घाटन। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव की मौजूदगी में फीता काटा। विधायक ने कहा— मेला हमारी संस्कृति को जीवित रखता है लोगों के मिलने-जुलने और मनोरंजन का बड़ा माध्यम कालपी के धार्मिक स्मारकों का सुंदरीकरण तेज़ी से जारी जल्द ही कालपी बनेगा प्रमुख तीर्थ स्थल एसडीएम ने भरोसा दिलाया— मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बच्चों,महिलाओं और नागरिकों को मिलेगा सुरक्षित मनोरंजन नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव बोले— जहां जरूरत होगी, पालिका हर सुविधा उपलब्ध कराएगी समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों को फूल मालाओं व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सभी मीडिया के साथी मौजूद रहे सभी नेता मौजूद रहे!सभी समाजसेवी के लोगों मौजूद रहे!
    3
    विधायक विनोद चतुर्वेदी ने फीता काटकर दीनदयाल प्रदर्शनी व मकर संक्रांति मेले का किया भव्य शुभारंभ!
कालपी (जालौन) एम.एस.वी. इंटर कॉलेज ग्राउंड कालपी में आज हुआ दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी एवं मकर संक्रांति मेले का धमाकेदार उद्घाटन।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव की मौजूदगी में फीता काटा।
विधायक ने कहा—
मेला हमारी संस्कृति को जीवित रखता है
लोगों के मिलने-जुलने और मनोरंजन का बड़ा माध्यम
कालपी के धार्मिक स्मारकों का सुंदरीकरण तेज़ी से जारी जल्द ही कालपी बनेगा प्रमुख तीर्थ स्थल
एसडीएम ने भरोसा दिलाया—
मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बच्चों,महिलाओं और नागरिकों को मिलेगा सुरक्षित मनोरंजन
नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव बोले—
जहां जरूरत होगी, पालिका हर सुविधा उपलब्ध कराएगी
समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों को फूल मालाओं व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सभी मीडिया के साथी मौजूद रहे सभी नेता  मौजूद रहे!सभी समाजसेवी के लोगों मौजूद रहे!
    user_Dev Patel
    Dev Patel
    Reporter Kalpi, Jalaun•
    14 hrs ago
  • अकबरपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में नकली नोटों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, 78,500 रुपये बरामद अकबरपुर पुलिस टीम एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप रविवार को करीब 2 बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों के कारोबार का पर्दाफाश किया है। मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस ने जगजीवनपुर से स्वरूपपुर जाने वाली नहर पटरी पर स्थित समर बेली वाटर पार्क के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 100 और 200 रुपये के नकली नोटों की गड्डियां बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत 78 हजार 500 रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में थाना अकबरपुर में मुकदमा संख्या 14/26 के तहत राम शंकर चौहान निवासी त्रिलोकपुर, कानपुर नगर एवं धर्मेंद्र सिंह उर्फ अर्जुन सिंह निवासी गोविंद नगर, कानपुर नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे 100 और 200 रुपये के नोटों की फोटो कलर प्रिंट निकालकर नकली नोट तैयार करते थे और उन्हें बाजार में असली नोटों की आधी कीमत पर बेचकर आपस में रकम बांट लेते थे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
    1
    अकबरपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में नकली नोटों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, 78,500 रुपये बरामद
अकबरपुर पुलिस टीम एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप रविवार को करीब 2 बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों के कारोबार का पर्दाफाश किया है। मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस ने जगजीवनपुर से स्वरूपपुर जाने वाली नहर पटरी पर स्थित समर बेली वाटर पार्क के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 100 और 200 रुपये के नकली नोटों की गड्डियां बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत 78 हजार 500 रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में थाना अकबरपुर में मुकदमा संख्या 14/26 के तहत राम शंकर चौहान निवासी त्रिलोकपुर, कानपुर नगर एवं धर्मेंद्र सिंह उर्फ अर्जुन सिंह निवासी गोविंद नगर, कानपुर नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे 100 और 200 रुपये के नोटों की फोटो कलर प्रिंट निकालकर नकली नोट तैयार करते थे और उन्हें बाजार में असली नोटों की आधी कीमत पर बेचकर आपस में रकम बांट लेते थे।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
    user_Sonu singh
    Sonu singh
    Journalist 9651575839 सिकंदरा, कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश•
    1 hr ago
  • जालौन वन विभाग की टीम को तेंदुआ के पदचिन्ह मिले पकड़ से अभी दूर
    1
    जालौन वन विभाग की टीम को तेंदुआ के पदचिन्ह मिले पकड़ से अभी दूर
    user_Bheem rajawat 9628800458
    Bheem rajawat 9628800458
    Journalist Jalaun, Uttar Pradesh•
    22 hrs ago
  • *सीओ भर्थना रामदबन मौर्य द्वारा दी गयी बाइट*
    1
    *सीओ भर्थना रामदबन मौर्य द्वारा दी गयी बाइट*
    user_Kanhaiya lal
    Kanhaiya lal
    Reporter Bharthana, Etawah•
    5 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.