मूर्तिकारों ने माता के अनेकों रूपों का स्वरूप दिया देशभर में नवरात्रि मनाने की तैयारियां चल रही हैं,इस पवित्र अवसर पर राजधानी मां दुर्गा की प्रतिमाओं को खरीदने की होड़ लगी है, प्रतिमाओं के निर्माण के लिए कारीगर सबसे पहले लकड़ी से ढांचा खड़ा करते है,फिर ढांचें पर घास-फूंस,सुतली और लोकल मिट्टी से लेप लगाते है,उसी कड़ी में राजधानी स्थित हबीबगंज बंगाली कॉलोनी में भी मूर्तिकारों ने माता के अनेकों रूप में मूर्ति बनाई,वही हबीबगंज कल्चरल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं मूर्तिकार उत्तम कुमार नंदी ने बताया कि,विगत10 वर्षों से हम लोग मूर्ति बनाने का कार्य करते आ रहे हैं,विशेष तौर से हम लोग बंगाली पैटर्न की मूर्तियां बनाते हैं, हमने इस वर्ष लगभग 7 से 12 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया है,मूर्ति बनाने के लिए हम लोग गंगा की मिट्टी एवं शहर की मिट्टी से मूर्तियां बनाते हैं,वहीं उन्होंने बताया कि,हम लोग विशेष तौर से ऐसी मूर्तियों का निर्माण करते हैं जिससे प्रदूषण न हो
मूर्तिकारों ने माता के अनेकों रूपों का स्वरूप दिया देशभर में नवरात्रि मनाने की तैयारियां चल रही हैं,इस पवित्र अवसर पर राजधानी मां दुर्गा की प्रतिमाओं को खरीदने की होड़ लगी है, प्रतिमाओं के निर्माण के लिए कारीगर सबसे पहले लकड़ी से ढांचा खड़ा करते है,फिर ढांचें पर घास-फूंस,सुतली और लोकल मिट्टी से लेप लगाते है,उसी कड़ी में राजधानी स्थित हबीबगंज बंगाली कॉलोनी में भी मूर्तिकारों ने माता के अनेकों रूप में मूर्ति बनाई,वही हबीबगंज कल्चरल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं मूर्तिकार उत्तम कुमार नंदी ने बताया कि,विगत10 वर्षों से हम लोग मूर्ति बनाने का कार्य करते आ रहे हैं,विशेष तौर से हम लोग बंगाली पैटर्न की मूर्तियां बनाते हैं, हमने इस वर्ष लगभग 7 से 12 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया है,मूर्ति बनाने के लिए हम लोग गंगा की मिट्टी एवं शहर की मिट्टी से मूर्तियां बनाते हैं,वहीं उन्होंने बताया कि,हम लोग विशेष तौर से ऐसी मूर्तियों का निर्माण करते हैं जिससे प्रदूषण न हो
- User1134Huzur, Bhopal🤝on 22 September
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वाराणसी में 'काशी के कोतवाल' श्री काल भैरव जी की पूजा-अर्चना की1
- MAA JOGANIA EPISODE 12.1
- * *आत्मनिर्भर और विकसित भारत की कल्पना को साकार कर रहे हैं मुख्यमंत्री* पिछड़ा वर्ग मंत्री मप्र शासन एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर जिला विकास सलाहकार सम्मेलन में l1
- #गौ महा कुम्भ मेला -स्वामी जी को सुनें जरा#1
- सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने देवास पुलिस की संवेदनशील पहल, दुर्घटना-संभावित एवं जानलेवा स्थानों पर चेतावनी पोस्टर लगाकर आमजन को किया जा रहा है जागरूक देवास,देवास पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निरंतर विभिन्न स्तरों पर प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक (एल-आर) संजय शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवास बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी के नेतृत्व में एक संवेदनशील एवं जनहितकारी पहल की जा रही है। इस पहल के अंतर्गत जिले के उन स्थानों पर, जहाँ पूर्व में सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु अथवा गंभीर चोट की घटनाएं घटित हुई हैं, देवास पुलिस द्वारा चेतावनी एवं जागरूकता संबंधी पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से आम जनता को सतर्क रहने, वाहन सावधानीपूर्वक चलाने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 05.12.2025 एवं 06.12.2025 को ग्राम बिलावली एवं ग्राम खटाम्बा में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की गंभीर रूप से घायल होने के पश्चात मृत्यु हो गई थी। उक्त दोनों दुर्घटनास्थलों पर थाना बीएनपी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दुर्घटना चेतावनी संबंधी पोस्टर लगाए गए हैं, ताकि वहां से गुजरने वाले वाहन चालक सतर्क रहें एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। देवास पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं तथा यातायात नियमों का पूर्णतः पालन कर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। देवास पुलिस — सुरक्षित यातायात, सुरक्षित जीवन1
- सोनकच्छ करणी सेना के द्वारा समान अधिकार यात्रा के साथ विशाल आमसभा हुआ आयोजन, 12 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन। आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- Post by Pranjal Yagyawalkya1
- मध्य प्रदेश के इंदौर महू मानपुर नेशनल हाईवे पर दो भारी माल वाहक के टकराने से दोनों ट्रैकों में भीषण आग लगी1