Shuru
Apke Nagar Ki App…
Mahoba
Manish rajpoot Rajpoot
Mahoba
More news from Chhatarpur and nearby areas
- राजकीय पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज कनकुवा पनवाड़ी जनपद महोबा उत्तर प्रदेश विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया पूरा वीडियो संपूर्ण कार्यक्रम का ब्रिज किया गया1
- अचानक मौसम ने ली करवट घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त मौदहा नगर में बुधवार शाम से मौसम में अचानक करवट ली जिससे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ गया शाम ढलते ही ठंडी हवाओं के साथ कोहरा छाने लगा और रात होते-होते कोहरा इतना घना हो गया कि लोगों की मुश्किलें बढ़ गई जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ गुरुवार को दिनभर सूरज कोहरे की चादर में छिपा रहा सुबह से ही सड़कों पर धुंध का असर बना रहा जिसके चलते वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा दुकानदार फुर्सत के समय अपनी दुकानों के सामने अलाओ जलाकर ठंड से राहत लेते नजर आए1
- बांदा में लगेगा आस्था का महाकुंभ बांदा आगमन परम पूज्य पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 16जनवरी से 20जनवरी 2026 तक हनुमान कथा का आयोजन बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी1
- महाराजा छत्रसाल 70 वे लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए पांच मुकाबले कौन-कौन सी टीमों ने जीते अपने मुकाबला देखिए खबर में ।1
- टीकमगढ़ जिले के बिकास खंड जतारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत दरगाह कलां के कौड़ियां गांव में आंगनबाड़ी करीब तीन साल से खड़ी आखिर क्यों ग्राम के लोगों का आरोप है कि पूरा रुपए निकाल कर खा गए लेकिन काम अधूरा देखिए खास रिपोर्ट1
- उरई किराएदार और मकान मालिक विवाद में नई मोड IG आकाश कुलहरि ने कहा दूसरे पक्ष का भी किया जाएगा शांति भंग में चालान मकान मालिक दर दर न्याय के लिए भटक रहा प्रशाशन ने कहा ये राजस्व का मामला कोर्ट के आदेश से किया जाएगा खाली पीड़ित महिला से व्हाटसप चैटिंग दरोगा पर पड़ी भारी महिला ने ऐट दरोगा नरेंद्र कुमार पर लगाये गंभीर आरोप पारिवारिक विवाद पर महिला से समझौते का बना रहा था दबाब उरई में जनसुनवाई के दौरान आईजी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित1
- एक्सपोज़र विजिट मे गए अजयगढ़ के सरपंच,सचिव,व रोजगार सहायक अजयगढ़:-शासन के द्वारा दूसरी जिलों की ग्राम पंचायतो मे हो रहे अच्छे कार्यों की प्रगति को जनपद पंचायत राजनगर की ग्राम पंचायत धवाड़ व बमीठा का विजिट किया गया।अजयगढ़ से गए दल के द्वारा सबसे पहले ग्राम पंचायत बमीठा पहुंचकर वहाँ बने हुए पंचायत भवन का निरिक्षण कराया गया।इसके बाद सभी को ग्राम धवाड़ का भ्रमण कराया गया। जहाँ पर पंचायत के द्वारा बनाये गए रेन वाटर हार्बेस्टर का निरीक्षण कराया गया। पंचायत मे पदस्थ अधिकारियो के द्वारा किये गए कार्यों के बारे मे विस्तार से बताते हुए विभिन्न चर्चाये भी की गई।इस दौरान जनपद पंचायत से पीसीओ नवल पटेल व प्रीती मिश्रा के साथ साथ लगभग 20 ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव,रोजगार सहायक साथ मे रहे।3
- पांच किलो से अधिक गांजा के साथ बाहरी राज्यों के तस्कर गिरफ्तार मौदहा हमीरपुर। कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते क्षेत्र के गांजा तस्करों में हडकंप मचा हुआ है जिसका लाभ लेकर बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है। इसी सिलसिले में कोतवाली पुलिस ने दो बाहरी महिलाओ सहित एक पुरुष को तीन झोलों में पांच किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल कालेज से इंगोहटा जाने वाले मार्ग पर बाहरी महिलाएं मौजूद हैं जो संदिग्ध लग रही हैं जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इंगोहटा रोड पर गौशाला से कुछ आगे तीनो को रोक कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम नीतेश उर्फ़ नीतू थाना सकीट जिला एटा,काजल पत्नी नीतेश जिला एटा और नीलम पत्नी प्रीतम निवासी वल्लभ गढ फरीदाबाद हरियाणा बताया पुलिस ने सभी की तलाशी ली तो उनके पास तीन झोलों में पांच किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि एक महीने में पुलिस ने तीसरी गांजा की खेप पकडी है जिसमे एक महिला कस्बे निवासी रही है एक महिला एवं पुरुष बाहरी पकडे गए हैं जिससे प्रतीत होता है कि बाहरी तस्करों द्वारा क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है1